ETV Bharat / sports

भारत ए ने न्यूजीलैंड ए को तीसरे टेस्ट मैच में 113 रन से हराया - भारत ए बनाम न्यूजीलैंड ए टेस्ट सीरीज

न्यूजीलैंड ए को जीत के लिए 416 रनों के लक्ष्य मिला था लेकिन टीम 302 रन पर ढेर हो गई. जिसमें सौरभ कुमार ने पांच विकेट हासिल किए.

India A won the third test  India A vs New Zealand A Test Series  India A beat New Zealand A  भारत ए ने जीता तीसरा टेस्ट  भारत ए बनाम न्यूजीलैंड ए टेस्ट सीरीज  भारत ए ने न्यूजीलैंड ए को हराया
Saurabh Kumar
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 8:24 PM IST

बेंगलुरु: भारत ए ने तीसरे अनौपचारिक टेस्ट के चौथे दिन रविवार को न्यूजीलैंड ए को 113 रन से हराया. इसी के साथ भारत ए ने तीन मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली. बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार ने 103 रन देकर पांच विकेट लिए. न्यूजीलैंड के जो कार्टर ने शतकीय पारी खेली लेकिन टीम जीत हासिल नहीं कर सकी.

जो कार्टर ने 111 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई खास सहयोग नहीं मिला जिससे न्यूजीलैंड की टीम 416 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के चौथे और अंतिम दिन 302 रन पर आउट हो गई. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को भारत के फिरकी गेंदबाजों को खेलने में परेशानी हुई. सौरभ के अलावा स्पिनर सरफराज खान ने भी अपना जलवा दिखाया और 48 रन देकर दो विकेट लिए. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला.

न्यूजीलैंड ए ने 416 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के चौथे और अंतिम दिन सुबह एक विकेट पर 20 रन से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई लेकिन शार्दुल ठाकुर ने दिन के तीसरे ओवर में ही जो वॉकर (सात) को बोल्ड कर दिया. कार्टर ने इसके बाद डेन क्लीवर (44) के साथ तीसरे विकेट के लिए 85 और मार्क चैपमैन (45) के साथ चौथे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की. सौरभ ने क्लीवर को पगबाधा आउट किया जबकि सरफराज खान ने चैपमैन को पवेलियन की राह दिखाई.

इसके बाद न्यूजीलैंड के पिछले बल्लेबाजों की सौरभ के सामने एक नहीं चली. जो कार्टर नौवें नंबर के बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. उन्हें मुकेश कुमार ने बोल्ड किया. उन्होंने अपनी पारी में 230 गेंद खेली तथा 12 चौके और एक छक्का लगाया.

यह भी पढ़ें: कुछ मैचों में पारी शुरू कर सकते हैं विराट, टी20 विश्व कप में यह भूमिका राहुल निभाएंगे: रोहित

रुतुराज गायकवाड के 108 रन की मदद से भारत ए ने अपनी पहली पारी में 293 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 237 रन पर आउट हो गई थी. भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 359 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी. भारत की इस पारी का आकर्षण रजत पाटीदार (नाबाद 109 रन) का शतक था. इन दोनों टीम के बीच पहले दो मैच ड्रॉ रहे थे. अब उनके बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी.

पीटीआई-भाषा

बेंगलुरु: भारत ए ने तीसरे अनौपचारिक टेस्ट के चौथे दिन रविवार को न्यूजीलैंड ए को 113 रन से हराया. इसी के साथ भारत ए ने तीन मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली. बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार ने 103 रन देकर पांच विकेट लिए. न्यूजीलैंड के जो कार्टर ने शतकीय पारी खेली लेकिन टीम जीत हासिल नहीं कर सकी.

जो कार्टर ने 111 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई खास सहयोग नहीं मिला जिससे न्यूजीलैंड की टीम 416 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के चौथे और अंतिम दिन 302 रन पर आउट हो गई. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को भारत के फिरकी गेंदबाजों को खेलने में परेशानी हुई. सौरभ के अलावा स्पिनर सरफराज खान ने भी अपना जलवा दिखाया और 48 रन देकर दो विकेट लिए. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला.

न्यूजीलैंड ए ने 416 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के चौथे और अंतिम दिन सुबह एक विकेट पर 20 रन से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई लेकिन शार्दुल ठाकुर ने दिन के तीसरे ओवर में ही जो वॉकर (सात) को बोल्ड कर दिया. कार्टर ने इसके बाद डेन क्लीवर (44) के साथ तीसरे विकेट के लिए 85 और मार्क चैपमैन (45) के साथ चौथे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की. सौरभ ने क्लीवर को पगबाधा आउट किया जबकि सरफराज खान ने चैपमैन को पवेलियन की राह दिखाई.

इसके बाद न्यूजीलैंड के पिछले बल्लेबाजों की सौरभ के सामने एक नहीं चली. जो कार्टर नौवें नंबर के बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. उन्हें मुकेश कुमार ने बोल्ड किया. उन्होंने अपनी पारी में 230 गेंद खेली तथा 12 चौके और एक छक्का लगाया.

यह भी पढ़ें: कुछ मैचों में पारी शुरू कर सकते हैं विराट, टी20 विश्व कप में यह भूमिका राहुल निभाएंगे: रोहित

रुतुराज गायकवाड के 108 रन की मदद से भारत ए ने अपनी पहली पारी में 293 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 237 रन पर आउट हो गई थी. भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 359 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी. भारत की इस पारी का आकर्षण रजत पाटीदार (नाबाद 109 रन) का शतक था. इन दोनों टीम के बीच पहले दो मैच ड्रॉ रहे थे. अब उनके बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.