मुंबई: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन मेजबान को न्यूजीलैंड के भारतीय मूल के स्पिनर एजाज पटेल ने एकेले ऑल आउट किया. पटेल ने वानखेड़े में हुई बारिश के बाद स्पिनिंग ट्रैक का भरपूर फायदा उठाते हुए भारत के 10 के 10 विकेट लिए. उनके अलावा और कोई भी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन नहीं भेज सका.
बता दें कि पटेल मुंबई में जन्मे हैं और उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए भारत के खिलाफ 10 विकेट लिए हैं.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसा करने वाले एजाज पटेल विश्व के तीसरे गेंदबाज बने हैं वहीं इनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले विपक्षी टीम के 10 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- स्पिनरों की मददगार वानखेड़े की पिच पर गेंद की दिशा में खेलना जरूरी: शुभमन गिल
इस दौरान भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए जिसमें मयंक अग्रवाल ने 150 रन बनाए. मयंक को दूसेर दिन के पहले सेशन तक कोई भी गेंदबाज अपने जाल में नहीं फंसा सका यहां तक एजाज भी नहीं लेकिन दूसरे सेशन में एजाज ने मयंक को कैच आउट करवाया जो टॉम ब्लंडल ने पकड़ा.