लखनऊ : फर्जी वेबसाइट के जरिए लखनऊ में इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले एकदिवसीय मैच की टिकटों की बिक्री के नाम पर ठगी का मामला सामने आ रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की अधिकृत साइट के जरिए टिकटों की बिक्री आज रात 8:00 बजे से शुरू हुई. हालांकि इससे कहीं पहले एक वेबसाइट लगातार कम से कम ₹2000 मूल्य के टिकटों की बिक्री कर रही है. इस साइट के जरिए ईमेल एड्रेस और अन्य डेटा जुटा करके टिकटों को पते पर शीघ्र भेजने का आश्वासन देकर पैसों की वसूली की जा रही है.
आईसीसी का टिकट बिक्री संबंधी सही लिंक
-
Excited to witness the captivating clash between India & England in #CWC23?
— BCCI (@BCCI) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Tickets 🎟️ for #TeamIndia's league game against England in Lucknow to go LIVE today!
⏰ 8 PM IST
Get your tickets here 👉 https://t.co/AiyGQWxvV7 pic.twitter.com/uy4nPx4JAo
">Excited to witness the captivating clash between India & England in #CWC23?
— BCCI (@BCCI) October 23, 2023
Tickets 🎟️ for #TeamIndia's league game against England in Lucknow to go LIVE today!
⏰ 8 PM IST
Get your tickets here 👉 https://t.co/AiyGQWxvV7 pic.twitter.com/uy4nPx4JAoExcited to witness the captivating clash between India & England in #CWC23?
— BCCI (@BCCI) October 23, 2023
Tickets 🎟️ for #TeamIndia's league game against England in Lucknow to go LIVE today!
⏰ 8 PM IST
Get your tickets here 👉 https://t.co/AiyGQWxvV7 pic.twitter.com/uy4nPx4JAo
टिकट बिक्री के फर्जीवाड़े की जांच शुरू : उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को इस विषय में जानकारी दी जा चुकी है और मामले की जांच भी शुरू हो चुकी है. इसके बाद में माना जा रहा है कि जल्द ही इस फर्जी वेबसाइट का खुलासा हो जाएगा. लखनऊ में 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता का मुकाबला खेला जाएगा और उससे पहले इस तरह की अवैध टिकट की बिक्री के जरिए लोगों को ठगने का प्रयास तेजी से हो रहा है. इस मुकाबले के टिकटोक के लिए लंबे समय से मारामारी चल रही है. लोग लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की वेबसाइट के जरिए टिकट बिक्री की जानकारी ले रहे. लगातार कमिंग सून का ऑप्शन भारत और इंग्लैंड मुकाबले के विकल्प पर आ रहा था. आईसीसी की ओर से घोषणा की गई थी कि सोमवार की शाम 8:00 से टिकट बिक्री शुरू होगी.
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने कही यह बात : सूत्रों का कहना है कि कल 8000 टिकट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए बेचे जाएंगे, मगर ऑनलाइन ठग आईसीसी से दो कदम आगे चल रहे हैं. उन्होंने एक समानांतर प्लेटफार्म खड़ा करके लोगों को ठगना शुरू कर दिया है. लगातार लिंक के जरिए फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया माध्यमों पर प्रचार किया जा रहा है. जहां से लोग टिकट बुक करके प्रसन्न हैं कि सबसे पहले उनके पते पर टिकट पहुंच जाएगा और वह आसानी से मैच का मजा ले सकेंगे. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह वेबसाइट ठीक नहीं है और यहां से कोई टिकट बिक्री नहीं की जा रही.
इस फर्जी लिंक के माध्यम से हो रही मैच के टिकट बेचने के नाम पर ठगी | |
https://iccworldcuptickets.com/book.php?id=1&t=India%20vs%20England%20%20-Cricket%20World%20Cup%202023&sec1=Jio%20North%201%20Stand&sec2=North%20west%20stand&sec3=Dream%20XI%20East%20stand&sec4=Hindevare%20west%20stand&sec5=Ebixcash%20Pavilion%20Terraced&sec6=North%20Pavillion%20Stand |