नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग (ICC MEN'S CRICKET WORLD CUP SUPER LEAGUE) की पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर पहुंच गई है. भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश के साथ-साथ पाकिस्तान को पछाड़ते हुए सर्वोच्च स्थान हासिल किया है. दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है.
-
𝐂.𝐇.𝐀.𝐌.𝐏.𝐈.𝐎.𝐍.𝐒! 🏆#TeamIndia | #INDvSA pic.twitter.com/rHqevCsVxz
— BCCI (@BCCI) October 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">𝐂.𝐇.𝐀.𝐌.𝐏.𝐈.𝐎.𝐍.𝐒! 🏆#TeamIndia | #INDvSA pic.twitter.com/rHqevCsVxz
— BCCI (@BCCI) October 11, 2022𝐂.𝐇.𝐀.𝐌.𝐏.𝐈.𝐎.𝐍.𝐒! 🏆#TeamIndia | #INDvSA pic.twitter.com/rHqevCsVxz
— BCCI (@BCCI) October 11, 2022
भारतीय क्रिकेट टीम के 18 मैचों में 13 जीत और 5 हार के साथ कुल 129 अंक हो गए हैं, जबकि 18 मैचों में खेलकर 12 मैचों में जीते हासिल करने वाली इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें क्रम से दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. इसके बाद छठे स्थान पर न्यूजीलैंड, सातवें स्थान पर अफगानिस्तान, आठवें पर स्थान पर वेस्टइंडीज व नवें स्थान पर आयरलैंड की टीम है. वहीं श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीमें 10वें व और 11वें स्थान पर काबिज हैं. जिंबाब्वे को 12वें स्थान पर और नीदरलैंड को 13वां स्थान मिला है. नीदरलैंड की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है.
सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि सर्वाधिक 24 मैच खेलने वाली वेस्टइंडीज की टीम केवल 9 मैचों में जीत हासिल की है और अंक तालिका में 88 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है, जबकि श्रीलंका की टीम के 18 मैचों में 6 जीत के साथ 10वें और दक्षिण अफ्रीकी टीम 16 मैच खेलकर 5 जीत हासिल करके केवल वाली टीम 59 अंकों जुटा सकी है और 11वें स्थान पर काबिज है. अगर इनकी रैंकिंग में सुधार न हुआ तो इनको आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में खेलने के लिए क्वालीफायर राउंड खेलना पड़ेगा.
इसे भी देखें : IND vs SA: भारत ने 12 साल बाद अपनी धरती पर द. अफ्रीका को वनडे सीरीज में हराया
अगले साल 50 ओवरों वाला आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC MENS CRICKET WORLD CUP 2023) अक्टूबर से नवंबर 2023 के बीच भारत में आयोजित किया जाएगा. यह पहली बार होगा जब प्रतियोगिता पूरी तरह से भारत में आयोजित किया जाना है. पिछले संस्करण की तरह इस 13वें विश्वकप टूर्नामेंट में 10 टीमें होंगी. विश्व कप के लिए सुपर लीग के 13 प्रतियोगी टीमों में से शीर्ष 7 देश और मेजबान (भारत) सीधे क्वालीफाई करने के लिए अर्ह होंगी. शेष पांच टीमें, पांच एसोसिएट देशों के साथ 2022 क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर में खेलेंगी, जिसमें से 2 फाइनलिस्ट टीमें 13वें आईसीसी क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट के लिए खेलने का टिकट पाएंगी.
इसे भी देखें : ICC ने महिला टी20 विश्व कप-2023 क्वालिफिकेशन प्रक्रिया का ऐलान किया
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप