दांबुला: कप्तान हरमनप्रीत कौर के गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज जीत ली.
अनुभवी उप कप्तान स्मृति मंधाना (34 गेंद में 39 रन) के अलावा शेफाली वर्मा (10 गेंद में 17 रन) और सभिनेनी मेघना (10 गेंद में 17 रन) की मदद से भारत ने 126 रन का लक्ष्य 19.1 ओवर में हासिल कर लिया. लक्ष्य इतना बड़ा भी नहीं था लेकिन भारतीय टीम इस आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई जिसके बाद हरमनप्रीत ने 32 गेंद में नाबाद 31 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.
-
📸📸 Snapshots from #TeamIndia's solid win against Sri Lanka in the 2nd #SLvIND T20I 👌👌 pic.twitter.com/3S5C2eE5z3
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">📸📸 Snapshots from #TeamIndia's solid win against Sri Lanka in the 2nd #SLvIND T20I 👌👌 pic.twitter.com/3S5C2eE5z3
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 25, 2022📸📸 Snapshots from #TeamIndia's solid win against Sri Lanka in the 2nd #SLvIND T20I 👌👌 pic.twitter.com/3S5C2eE5z3
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 25, 2022
श्रीलंका ने अच्छी शुरूआत की लेकिन वह सात विकेट पर 125 रन ही बना सकी. तीसरा और अंतिम टी-20 मैच सोमवार को दांबुला में खेला जायेगा. मंधाना टी-20 में 2,000 रन तक पहुंचने वाली दूसरी सबसे तेज भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई, जिससे दिन यादगार बन गया.
मंधना ने अपनी 84वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की, वह महान क्रिकेटर मिताली राज (70 पारियों) और मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर (88 पारियों) के बाद यह कारनामा हासिल करने वाली तीसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं.
यह भी पढ़ें: 25 JUNE 1983: आज ही के दिन लहराया था लॉर्ड्स में तिरंगा, भारत जीता था विश्व कप का खिताब
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने कप्तान चामरी अटापट्टू (41 गेंद में 43 रन) और विषमी गुणरत्ने (50 गेंद में 45 रन) की मदद से आदर्श शुरूआत की. इन दोनों ने श्रीलंका के लिये पहले विकेट के लिए टी-20 में 87 रन की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी निभाई जिससे भारतीय गेंदबाज विकेट लेने के लिये बेताब दिखीं.
लेकिन अटापट्टू और गुणरत्ने के आउट होने के बाद श्रीलंका ने लगातार विकेट गंवा दिए और टीम इतना कम स्कोर बना पाई. दीप्ति शर्मा (चार ओवर में 34 रन देकर दो विकेट) निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं लेकिन राधा यादव और पूजा वस्त्राकर ने भी गेंद से अच्छे प्रदर्शन के बूते भारत को शिकंजा कसने में मदद की.