पाक के खिलाफ मिली जीत पर हार्दिक ने किया इमोशनल ट्वीट - एशिया कप 2022 में भारत
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 मैच में पांच विकेट से जीत हासिल की. पांड्या ने 19वें ओवर में तीन चौके लगाकर टीम को जीत की राह पर ले गए. उन्होंने कुल 17 गेंदों पर 33 रन बनाए.
दुबई: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) ग्रुप-ए मैच में पांच विकेट से जीत हासिल की. पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने वाले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम में अपने शानदार वापसी से बेहद खुश हैं. उन्होंने मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक (Emotional) पोस्ट डाला. हार्दिक ने चार साल पहले एशिया कप के दौरान ही चोटिल होकर स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर जाने की अपनी तस्वीर शेयर की. दूसरी तरफ पाकिस्तान मुकाबले की तस्वीर साझा की गई. भावुक हार्दिक ने साथ में लिखा, सेटबैक से बड़ा कमबैक होता है.
पांड्या ने 19वें ओवर में तीन चौके लगाकर टीम को जीत की राह पर ले गए. उन्होंने कुल 17 गेंदों पर 33 रन बनाए, जो कि नबाद रहे. वहीं, रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली और दोनों के बीच 29 गेंदों पर 52 रन की साझेदारी हुई. अगर गेंदबाजी की बात करें तो पांड्या ने अपने चार ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि वरिष्ठ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 4 विकेट झटककर 26 रन दिए. वहीं, गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 147 रन पर आउट कर दिया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शेष दो विकेट लिए.
-
The comeback is greater than the setback 🇮🇳 pic.twitter.com/KlnD4GZ4ZO
— hardik pandya (@hardikpandya7) August 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The comeback is greater than the setback 🇮🇳 pic.twitter.com/KlnD4GZ4ZO
— hardik pandya (@hardikpandya7) August 29, 2022The comeback is greater than the setback 🇮🇳 pic.twitter.com/KlnD4GZ4ZO
— hardik pandya (@hardikpandya7) August 29, 2022
वहीं हार्दिक का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है जो पाकिस्तान के खिलाफ मैच का ही है. दरसअल, रविवार को जब भारतीय टीम की बल्लेबाजी चल रही थी उस वक्त अंत में मैच थोड़ा फंस गया था. भारत को आखिरी दो ओवर में 21 रन चाहिए थे. लेकिन आखिरी ओवर में पहली गेंद पर ही रवींद्र जडेजा आउट हो गए. इसके बाद दिनेश कार्तिक क्रीज पर आए, उन्होंने सिंगल लिया और हार्दिक पांड्या के पास स्ट्राइक आई. लेकिन हार्दिक जैसे ही स्ट्राइक पर आए तब उन्होंने एक डॉट बॉल खेली. इसी के बाद हार्दिक पांड्या का ये रिएक्शन सामने आया. जहां वो कुछ इस अंदाज में दिखे हैं कि सब तेरा भाई संभाल लेगा.
जहां वह अपनी गर्दन हिलाकर दिनेश कार्तिक की ओर इशारा कर रहे हैं और यही चीज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, लोगों को काफी पसंद भी आई. सोशल मीडिया पर फैन्स ने जमकर हार्दिक पांड्या के कॉन्फिडेंस की तारीफ की.
-
Ye chiller attitude 🤙before the six that made 🇮🇳 win tonight is… everything!!Respect to @hardikpandya7 training and confidence! #INDvsPAK https://t.co/q0ChEbM1OG
— Mukti Mohan (@thisIsMukti) August 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Ye chiller attitude 🤙before the six that made 🇮🇳 win tonight is… everything!!Respect to @hardikpandya7 training and confidence! #INDvsPAK https://t.co/q0ChEbM1OG
— Mukti Mohan (@thisIsMukti) August 28, 2022Ye chiller attitude 🤙before the six that made 🇮🇳 win tonight is… everything!!Respect to @hardikpandya7 training and confidence! #INDvsPAK https://t.co/q0ChEbM1OG
— Mukti Mohan (@thisIsMukti) August 28, 2022
हार्दिक बोले, अगर आखरी ओवर में 15 रन की जरूरत भी होती तो खुद को तैयार रखता
हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, मुझे पता था कि एक युवा गेंदबाज और एक बाएं हाथ के स्पिनर (नवाज) का ओवर बाकी हैं. हमें आखिरी ओवर में केवल सात रन चाहिए थे, लेकिन अगर हमें 15 रन भी चाहिए होते तो मैं इसको हासिल कर लेता. मुझे पता है कि 20वें ओवर में गेंदबाज मुझसे ज्यादा दबाव में है. मैं चीजों को सरल रहने की कोशिश करता हूं.
यह भी पढ़ें: India Pakistan Cricket Match में फखर ज़मान की खेल भावना पर कहीं खुशी कहीं गम, पाकिस्तान में आ रहे हैं ऐसे कमेंट्स