ETV Bharat / sports

सौराष्ट्र के लिए आठ रणजी मैच खेलने वाले अंबाप्रतापसिंह का कोरोना से निधन - died of corona

सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंह जडेजा का मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण से निधन हो गया. वह 69 साल के थे. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने यह जानकारी दी.

खेल समाचार  क्रिकेटर की मौत  Cricketer Ambaprata Passes Away  कोरोना से निधन  क्रिकेट जगत में शोक  Former cricketer Amba Prata Singh Jadeja  death of Amba Prata Singh Jadeja  sports news  death of cricketer  died of corona  mourning in cricket world
Cricketer Ambaprata Passes Away
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 3:33 PM IST

राजकोट: पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंह जडेजा का मंगलवार को कोरोना के चलते निधन हो गया. इसकी जानकारी सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने दी. एससीए ने अपने बयान में कहा, सौराष्ट्र क्रिकेट संघ में हर कोई सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतापसिंह के निधन पर शोक में है. उनका कोविड-19 से जूझते हुए बुधवार सुबह वलसाड में निधन हो गया.

बता दें, जामनगर के रहने वाले जडेजा मध्यम गति के तेज गेंदबाज और दाएं हाथ के बल्लेबाज थे. उन्होंने सौराष्ट्र की तरफ से रणजी ट्रॉफी में आठ मैच खेले थे. वह गुजरात पुलिस के सेवानिवृत्त डीएसपी थे.

यह भी पढ़ें: पूर्णकालिक मुख्य कोच की भूमिका नहीं निभा सकता: सकलैन ने PCB से कहा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने शोक संदेश में कहा, अंबाप्रताप एक शानदार खिलाड़ी थे और मेरी उनके साथ क्रिकेट पर कई बार अच्छी बातचीत हुई. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.

यह भी पढ़ें: कोविड के कई मामलों के कारण ऑस्ट्रेलिया की घरेलू लीग प्रभावित

गौरतलब है, पिछले साल भी कोरोना के कारण कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर का निधन हो गया था. इसमें राजस्थान की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेल चुके 36 साल के लेग स्पिनर विवेक यादव शामिल थे.

विवेक ने जयपुर के हॉस्पिटल में 5 मई 2021 को दम तोड़ा था. वे साल 2010-11 और 2011-12 सीजन में रणजी ट्रॉफी जीतने वाली राजस्थान टीम के सदस्य थे. उन्होंने साल 2008 से 2013 के बीच फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 57 विकेट लिए थे.

राजकोट: पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंह जडेजा का मंगलवार को कोरोना के चलते निधन हो गया. इसकी जानकारी सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने दी. एससीए ने अपने बयान में कहा, सौराष्ट्र क्रिकेट संघ में हर कोई सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतापसिंह के निधन पर शोक में है. उनका कोविड-19 से जूझते हुए बुधवार सुबह वलसाड में निधन हो गया.

बता दें, जामनगर के रहने वाले जडेजा मध्यम गति के तेज गेंदबाज और दाएं हाथ के बल्लेबाज थे. उन्होंने सौराष्ट्र की तरफ से रणजी ट्रॉफी में आठ मैच खेले थे. वह गुजरात पुलिस के सेवानिवृत्त डीएसपी थे.

यह भी पढ़ें: पूर्णकालिक मुख्य कोच की भूमिका नहीं निभा सकता: सकलैन ने PCB से कहा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने शोक संदेश में कहा, अंबाप्रताप एक शानदार खिलाड़ी थे और मेरी उनके साथ क्रिकेट पर कई बार अच्छी बातचीत हुई. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.

यह भी पढ़ें: कोविड के कई मामलों के कारण ऑस्ट्रेलिया की घरेलू लीग प्रभावित

गौरतलब है, पिछले साल भी कोरोना के कारण कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर का निधन हो गया था. इसमें राजस्थान की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेल चुके 36 साल के लेग स्पिनर विवेक यादव शामिल थे.

विवेक ने जयपुर के हॉस्पिटल में 5 मई 2021 को दम तोड़ा था. वे साल 2010-11 और 2011-12 सीजन में रणजी ट्रॉफी जीतने वाली राजस्थान टीम के सदस्य थे. उन्होंने साल 2008 से 2013 के बीच फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 57 विकेट लिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.