लंदन: बेन स्टोक्स-विराट कोहली विश्व क्रिकेट के दो ऐसे नाम हैं, जिन्हें मैदान पर न सिर्फ अपने जबरदस्त प्रदर्शन के लिए जाना जाता है, बल्कि अपने जुनून और कड़े प्रतिस्पर्धी व्यवहार के लिए भी जाना जाता है. दोनों कई बार आमने-सामने भी हुए हैं और कई मौकों पर दोनों के बीच मैदान पर गर्मा-गर्मी भी हुई है. स्टोक्स ने 18 जुलाई को वनडे क्रिकेट से अपने संन्यास का एलान कर सबको चौंका दिया था. स्टोक्स के इस फैसले पर कोहली ने भी दिल जीतने वाली प्रतिक्रिया दी थी. अब स्टोक्स ने भी कोहली के बयान पर अपना जवाब दिया है और कहा है कि कोहली के खिलाफ खेलना उन्हें बेहद पसंद है.
स्टोक्स ने स्काइ स्पोर्ट्स से कहा, विराट क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में महानतम खिलाड़ियों में से एक रहेंगे. वह शानदार खिलाड़ी हैं. उसके जैसे खिलाड़ी के खिलाफ खेलने में मुझे बहुत मजा आता है. उन्होंने कहा, खेल में उनकी ऊर्जा और प्रतिबद्धता का मैं हमेशा से कायल रहा हूं. उनके जैसे खिलाड़ी के खिलाफ खेलने से पता चलता है कि इसके क्या मायने हैं. सिर्फ आपके लिए, नहीं बल्कि शीर्ष स्तर पर खेलने वाले हर खिलाड़ी के लिए. उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि मैदान पर हम एक दूसरे के खिलाफ और खेलेंगे. विराट के विचार सुनकर अच्छा लगा.
यह भी पढ़ें: '20 मिनट में दूर कर दूंगा कोहली की कमजोरी', पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का दावा
बता दें कि विराट कोहली ने पिछले ढाई साल से कोई शतक नहीं लगाया है. कोहली ने पिछला शतक 22 नवंबर 2019 में बांग्लादेश के डे-नाइट टेस्ट मैच में लगाया था. इस टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 136 रन बनाए थे. तब से कोहली के बल्ले से शतक नहीं निकल पा रहा है.