ETV Bharat / sports

अलीगढ़ पहुंचे क्रिकेटर हरभजन सिंह, प्रशंसकों में लगी सेल्फी लेने की होड़, कहा- आयरलैंड दौरे पर रिंकू सिंह का दिखेगा जलवा - यूपी में क्रिकेटर

अलीगढ़ पहुंचे क्रिकेटर हरभजन सिंह को प्रशंसकों ने घेरा लिया और सेल्फी लेने की होड़ लग गई. इसी दौरान हरभजन सिंह ने एक दर्जी की दुकान से कपड़े खरीदे. क्रिकेटर ने कहा कि आयरलैंड के दौरे पर रिंकू का जलवा दिखेगा.

अलीगढ़ पहुंचे क्रिकेटर हरभजन सिंह, प्रशंसकों में लगी सेल्फी लेने की होड़
अलीगढ़ पहुंचे क्रिकेटर हरभजन सिंह, प्रशंसकों में लगी सेल्फी लेने की होड़
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 10:50 PM IST

अलीगढ़: भारतीय क्रिकेट टीम में कभी टर्मिनेटर के नाम से जाने वाले ऑफ स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह शुक्रवार को अलीगढ़ पहुंचे. इस दौरान हरभजन सिंह के चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग उनके साथ सेल्फी लेने लगे. हरभजन सिंह भी बड़े आराम और सरलता से लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाते नजर आए. इस दौरान क्रिकेट की दीवानगी सभी के सिर पर चढ़कर बोलती रही. हरभजन सिंह सेंटर प्वाइंट स्थित एएम दर्जी संस्थान का उद्घाटन करने आए थे. वहीं, हरभजन सिंह राज्यसभा सांसद भी है.

अलीगढ़ पहुंचे क्रिकेटर हरभजन सिंह, प्रशंसकों में लगी सेल्फी लेने की होड़

क्रिकेटर के एएम दर्जी संस्थान पहुंचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान हरभजन सिंह लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाते रहे. हरभजन सिंह के साथ पुलिस वाले भी सेल्फी लेते रहे. खासतौर से महिला पुलिसकर्मी अपने मोबाइल से हरभजन की फोटो अपने कैमरे में कैद करती नजर आई. वहीं, कपड़े की दुकान का उद्घाटन करने के बाद हरभजन सिंह खुद कपड़े खरीदते नजर आए. उन्होंने पूरी दुकान में घूम-घूम कर अपने लिए कपड़े चुने. इस दौरान बीच-बीच में वह प्रसंशकों के साथ सेल्फी भी लेते रहें और कपड़ों और जैकेट का नाप भी देते रहें.

हरभजन सिंह के साथ सेल्फी लेते प्रशंसक
हरभजन सिंह के साथ सेल्फी लेते प्रशंसक
हरभजन सिंह के प्रशंसक रोहित ने बताया कि उन्होंने अपने लिए पैंट, शर्ट, जैकेट आदि की खरीदारी की है. करीब 6 जैकेट, 5 सूट, 10 शर्ट उन्होंने अपने लिए खरीदे है. उन्होंने बताया कि क्रिकेटर ने करीब दो लाख की खरीदारी की है लेकिन, प्रशंसकों की भीड़ होने के कारण कपड़ों का सेलेक्शन करने में दिक्कत हो रही थी. वहीं, लोगों ने बताया कि हरभजन सिंह को बॉलिंग करते हुए देखना अच्छा लगता है.
क्रिकेटर हरभजन सिंह को प्रशंसकों ने घेरा
क्रिकेटर हरभजन सिंह को प्रशंसकों ने घेरा

वहीं, हरभजन सिंह ने आयरलैंड दौरे पर इंडिया टीम में बुमराह को कप्तानी के लिए बधाई दी. इसी के साथ अलीगढ़ के रिंकू सिंह को चुने जाने पर हर्ष जताया. उन्होंने कहा कि रिंकू सिंह का जलवा आयरलैंड में भी देखने को मिलेगा. रिंकू सिंह को आज बहुत से लोग प्रेरणा के रूप में देखते हैं. आयरलैंड में तीन मैचों की सीरीज भारतीय टीम खेलेगी. हरभजन सिंह ने जसप्रीत बुमराह की वापसी को भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छी खबर बताया.

दर्जी की दुकान से कपड़े खरीदते क्रिकेटर हरभजन सिंह
दर्जी की दुकान से कपड़े खरीदते क्रिकेटर हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने आगे बताया कि आयरलैंड दौरा बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि चोट से कुछ खिलाड़ी वापस लौट रहे हैं. इस समय वर्ल्ड कप होना है और ऐसे मैचों में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देनी है. उन्होंने बताया कि यह खिलाड़ी के लिए बहुत मायने रखती है. जसप्रीत बुमराह के साथ एक युवा टीम खेल रही है. जिसमें रिंकू सिंह, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल है, सभी लोग भविष्य इन खिलाड़ियों में देख रहे हैं, उम्मीद है ये सब अपने नाम के साथ खरे उतरेंगे. गौरतलब है कि हरभजन सिंह अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं.



यह भी पढे़ं: उत्तर प्रदेश में बनाई जाएं क्रिकेट की चार टीमें, पूर्व मंत्री मोहसिन रजा के प्रस्ताव के बाद यूपीसीए में मंथन

यह भी पढे़ं: Actor Rajveer Singh : हमेशा से था एक्टिंग का कीड़ा, शुरुआती कॅरियर को कभी नहीं कहूंगा स्ट्रगल

अलीगढ़: भारतीय क्रिकेट टीम में कभी टर्मिनेटर के नाम से जाने वाले ऑफ स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह शुक्रवार को अलीगढ़ पहुंचे. इस दौरान हरभजन सिंह के चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग उनके साथ सेल्फी लेने लगे. हरभजन सिंह भी बड़े आराम और सरलता से लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाते नजर आए. इस दौरान क्रिकेट की दीवानगी सभी के सिर पर चढ़कर बोलती रही. हरभजन सिंह सेंटर प्वाइंट स्थित एएम दर्जी संस्थान का उद्घाटन करने आए थे. वहीं, हरभजन सिंह राज्यसभा सांसद भी है.

अलीगढ़ पहुंचे क्रिकेटर हरभजन सिंह, प्रशंसकों में लगी सेल्फी लेने की होड़

क्रिकेटर के एएम दर्जी संस्थान पहुंचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान हरभजन सिंह लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाते रहे. हरभजन सिंह के साथ पुलिस वाले भी सेल्फी लेते रहे. खासतौर से महिला पुलिसकर्मी अपने मोबाइल से हरभजन की फोटो अपने कैमरे में कैद करती नजर आई. वहीं, कपड़े की दुकान का उद्घाटन करने के बाद हरभजन सिंह खुद कपड़े खरीदते नजर आए. उन्होंने पूरी दुकान में घूम-घूम कर अपने लिए कपड़े चुने. इस दौरान बीच-बीच में वह प्रसंशकों के साथ सेल्फी भी लेते रहें और कपड़ों और जैकेट का नाप भी देते रहें.

हरभजन सिंह के साथ सेल्फी लेते प्रशंसक
हरभजन सिंह के साथ सेल्फी लेते प्रशंसक
हरभजन सिंह के प्रशंसक रोहित ने बताया कि उन्होंने अपने लिए पैंट, शर्ट, जैकेट आदि की खरीदारी की है. करीब 6 जैकेट, 5 सूट, 10 शर्ट उन्होंने अपने लिए खरीदे है. उन्होंने बताया कि क्रिकेटर ने करीब दो लाख की खरीदारी की है लेकिन, प्रशंसकों की भीड़ होने के कारण कपड़ों का सेलेक्शन करने में दिक्कत हो रही थी. वहीं, लोगों ने बताया कि हरभजन सिंह को बॉलिंग करते हुए देखना अच्छा लगता है.
क्रिकेटर हरभजन सिंह को प्रशंसकों ने घेरा
क्रिकेटर हरभजन सिंह को प्रशंसकों ने घेरा

वहीं, हरभजन सिंह ने आयरलैंड दौरे पर इंडिया टीम में बुमराह को कप्तानी के लिए बधाई दी. इसी के साथ अलीगढ़ के रिंकू सिंह को चुने जाने पर हर्ष जताया. उन्होंने कहा कि रिंकू सिंह का जलवा आयरलैंड में भी देखने को मिलेगा. रिंकू सिंह को आज बहुत से लोग प्रेरणा के रूप में देखते हैं. आयरलैंड में तीन मैचों की सीरीज भारतीय टीम खेलेगी. हरभजन सिंह ने जसप्रीत बुमराह की वापसी को भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छी खबर बताया.

दर्जी की दुकान से कपड़े खरीदते क्रिकेटर हरभजन सिंह
दर्जी की दुकान से कपड़े खरीदते क्रिकेटर हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने आगे बताया कि आयरलैंड दौरा बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि चोट से कुछ खिलाड़ी वापस लौट रहे हैं. इस समय वर्ल्ड कप होना है और ऐसे मैचों में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देनी है. उन्होंने बताया कि यह खिलाड़ी के लिए बहुत मायने रखती है. जसप्रीत बुमराह के साथ एक युवा टीम खेल रही है. जिसमें रिंकू सिंह, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल है, सभी लोग भविष्य इन खिलाड़ियों में देख रहे हैं, उम्मीद है ये सब अपने नाम के साथ खरे उतरेंगे. गौरतलब है कि हरभजन सिंह अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं.



यह भी पढे़ं: उत्तर प्रदेश में बनाई जाएं क्रिकेट की चार टीमें, पूर्व मंत्री मोहसिन रजा के प्रस्ताव के बाद यूपीसीए में मंथन

यह भी पढे़ं: Actor Rajveer Singh : हमेशा से था एक्टिंग का कीड़ा, शुरुआती कॅरियर को कभी नहीं कहूंगा स्ट्रगल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.