मेलबर्न: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वेगनर टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं उनसे पहले रिचर्ड हेडली का नाम था.
वेगनर ने यह मुकाम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ को आउट कर हासिल किया.
हेडली ने 44 टेस्ट मैच में 200 विकेट लिए थे जबकि वेग्नर ने 46वें टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया.
वेगनर से पीछे ट्रेंट बोल्ट हैं, जिन्होंने 52 मैचों में 200 विकेट अपने नाम किए थे. टिम साउदी ने 56 और क्रिस केर्न्स ने 58 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
इसके अलावा वेगनर सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए हैं उनसे पहले भारत के रवींद्र जडेजा ने भी 44 मैचों में 200 विकेट लिए थे.