ETV Bharat / sports

IND vs ENG 5th Test: कोच द्रविड़ क्यों बोले, 'हमें बुमराह की जरूरत नहीं...' - Sports News in Hindi

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. अब भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बुमराह के कप्तान बनने पर बड़ा बयान दिया है.

rahul dravid  Jasprit Bumrah  India vs England fifth test  Dravid comment on bumrah captaincy  कोच राहुल द्रविड़  जसप्रीत बुमराह  टीम इंडिया  भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट  क्रिकेट न्यूज  खेल समाचार  Sports News in Hindi  Cricket News
India vs England fifth test
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 6:15 PM IST

बर्मिंघम: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. अब भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बुमराह पर बड़ा बयान दिया है. द्रविड़ ने कहा, बुमराह की मानसिकता शानदार है और गेम की अच्छी समझ है. Bumrah टीम को बेहतर जानते हैं, कप्तान के तौर पर यह बेहद जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि बॉलिंग चेंज और फील्ड चेंज वक्त के साथ बेहतर हो जाएगी. बुमराह शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की अगुआई करने वाले 36वें खिलाड़ी बन गए और वह महान क्रिकेटर कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं.

रोहित शर्मा की मैच में उपलब्धता के बारे में स्थिति स्पष्ट होने के बाद द्रविड़ ने युवा कप्तान बुमराह से कहा, रिलैक्स रहो, हमें तुम्हारी जरूरत बतौर कप्तान से कहीं अधिक तेज गेंदबाज के तौर पर है. द्रविड़ ने आधिकारिक प्रसारक सोनी से कहा, पिछले दो दिन में मैंने उससे कुछ बातें की हैं, जिसमें मैंने उसे सिर्फ रिलैक्स रहने को कहा है. हमें कप्तान से ज्यादा तेज गेंदबाज के तौर पर आपकी ज्यादा जरूरत है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वह काफी समझदार हैं और खेल को बहुत अच्छी तरह समझते हैं. साथ ही टीम उसका सम्मान करती है, जो कप्तान के तौर पर काफी अहम होता है.

यह भी पढ़ें: IND-W vs SL-W: भारत ने पहले वनडे में श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

कपिल देव टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले अंतिम तेज गेंदबाज थे, जिसके बाद से भारत ने पारंपरिक क्रिकेट में कप्तानी के लिए किसी तेज गेंदबाज को नहीं चुना है. द्रविड़ ने कहा, गेंदबाजी बदलती है, क्षेत्ररक्षण बदलता है. निश्चित रूप से समय के साथ यह बेहतर ही होगा. यह नई चुनौती है, तेज गेंदबाज के लिए कप्तानी करना आसान नहीं है, उसे अपनी गेंदबाजी के बारे में भी सोचना पड़ता है. उन्होंने कहा, कप्तानी ऐसी चीज है, जिसमें आप तभी महारत हासिल करते हो जब आप ज्यादा मैचों में कप्तानी करते हो.

यह भी पढ़ें: AUS vs SL 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त

द्रविड़ ने इंग्लैंड के बारे में बात करते हुए कहा, इंग्लैंड और उनकी बल्लेबाजी शैली के बारे में काफी चर्चा चल रही है. मैं इसे देखने के लिए तैयार हूं. हमें अपनी तेज गेंदबाजी पर गर्व है. उन्होंने पूरी दुनिया में अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे लगता है कि यह दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. हमें प्रतिद्वंद्वी के बजाय खुद पर ध्यान देना चाहिए.

बर्मिंघम: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. अब भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बुमराह पर बड़ा बयान दिया है. द्रविड़ ने कहा, बुमराह की मानसिकता शानदार है और गेम की अच्छी समझ है. Bumrah टीम को बेहतर जानते हैं, कप्तान के तौर पर यह बेहद जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि बॉलिंग चेंज और फील्ड चेंज वक्त के साथ बेहतर हो जाएगी. बुमराह शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की अगुआई करने वाले 36वें खिलाड़ी बन गए और वह महान क्रिकेटर कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं.

रोहित शर्मा की मैच में उपलब्धता के बारे में स्थिति स्पष्ट होने के बाद द्रविड़ ने युवा कप्तान बुमराह से कहा, रिलैक्स रहो, हमें तुम्हारी जरूरत बतौर कप्तान से कहीं अधिक तेज गेंदबाज के तौर पर है. द्रविड़ ने आधिकारिक प्रसारक सोनी से कहा, पिछले दो दिन में मैंने उससे कुछ बातें की हैं, जिसमें मैंने उसे सिर्फ रिलैक्स रहने को कहा है. हमें कप्तान से ज्यादा तेज गेंदबाज के तौर पर आपकी ज्यादा जरूरत है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वह काफी समझदार हैं और खेल को बहुत अच्छी तरह समझते हैं. साथ ही टीम उसका सम्मान करती है, जो कप्तान के तौर पर काफी अहम होता है.

यह भी पढ़ें: IND-W vs SL-W: भारत ने पहले वनडे में श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

कपिल देव टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले अंतिम तेज गेंदबाज थे, जिसके बाद से भारत ने पारंपरिक क्रिकेट में कप्तानी के लिए किसी तेज गेंदबाज को नहीं चुना है. द्रविड़ ने कहा, गेंदबाजी बदलती है, क्षेत्ररक्षण बदलता है. निश्चित रूप से समय के साथ यह बेहतर ही होगा. यह नई चुनौती है, तेज गेंदबाज के लिए कप्तानी करना आसान नहीं है, उसे अपनी गेंदबाजी के बारे में भी सोचना पड़ता है. उन्होंने कहा, कप्तानी ऐसी चीज है, जिसमें आप तभी महारत हासिल करते हो जब आप ज्यादा मैचों में कप्तानी करते हो.

यह भी पढ़ें: AUS vs SL 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त

द्रविड़ ने इंग्लैंड के बारे में बात करते हुए कहा, इंग्लैंड और उनकी बल्लेबाजी शैली के बारे में काफी चर्चा चल रही है. मैं इसे देखने के लिए तैयार हूं. हमें अपनी तेज गेंदबाजी पर गर्व है. उन्होंने पूरी दुनिया में अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे लगता है कि यह दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. हमें प्रतिद्वंद्वी के बजाय खुद पर ध्यान देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.