नई दिल्ली : अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज में ‘ट्रंप कार्ड’ राशिद खान के बिना ही खेलेगी बावजूद इसके कप्तान इब्राहिम जदरान को टीम से इस फॉर्मेट में अच्छे खेल की उम्मीद है. वनडे वर्ल्ड कप के बाद नवंबर में राशिद ने पीठ की सर्जरी कराई थी. इस वजह से वे तीनों मैचों में नहीं खेल पाएंगे.
-
📸📸: Snapshots from AfghanAtalan's practice session as they gear up for the three-match T20I series against @BCCI, starting tomorrow in Mohali. 🤩#AfghanAtalan | #INDvAFG2024 | @EtisalatAf | @LavaMobile | @IntexBrand pic.twitter.com/NkXaq8tn9m
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 10, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">📸📸: Snapshots from AfghanAtalan's practice session as they gear up for the three-match T20I series against @BCCI, starting tomorrow in Mohali. 🤩#AfghanAtalan | #INDvAFG2024 | @EtisalatAf | @LavaMobile | @IntexBrand pic.twitter.com/NkXaq8tn9m
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 10, 2024📸📸: Snapshots from AfghanAtalan's practice session as they gear up for the three-match T20I series against @BCCI, starting tomorrow in Mohali. 🤩#AfghanAtalan | #INDvAFG2024 | @EtisalatAf | @LavaMobile | @IntexBrand pic.twitter.com/NkXaq8tn9m
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 10, 2024
भारत में वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान सुर्खियों में रहा था. टीम लीग दौर में पिछली चैंपियन इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई थी. हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप में अच्छे खेल से अफगानिस्तान के हौसलें बुलंद हैं. भारत को अपने घरेलू मैदान का फायदा मिलेगा वहीं मेहमान टीम अपने दमखम की बदौलत मेजबान टीम पर दबाव बनाना चाहेगी.
टीम की तैयारी के तहत अफगान ऑलराउंडर मोहम्मद नबी, बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान, कप्तान इब्राहिम जादरान, ऑलराउंडर गुलबदीन नायब, करीम जमात और स्टार स्पिनर मुजीब-उर-रहमान को नेट पर पसीना बहाते देखा गया. जैसे ही सीरीज शुरू होगी, दोनों टीमें एक दूसरे का दमखम परखने के लिए आमने सामने होंगी. अफगानिस्तान अपनी आखिरी टी20 सीरीज में यूएई से 2-1 से पिछड़ने के बाद इस सीरीज में आया है. कड़े मुकाबले में अफगानिस्तान कमजोर यूएई के खिलाफ टॉप पर आने में कामयाब रहा.
भारतीय टीम की तरफ से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से पहला मैच नहीं खेल पाएगें. यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए नजर आएगें. इससे पहले भारत बनाम अफगानिस्तान के खिलाफ 5 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें चार मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है और, एक मुकाबला रद्द हुआ था.