ETV Bharat / sports

आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग ने ली इंग्लैड की चुटकी, कहा- क्यों कर दी कुक की छुट्टी - आकाश चौपड़ा का तंज

इंग्लैंड क्रिकेट टीम 25 जनवरी से भारत के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. उसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम एक शेफ के साथ इंडिया आएगी. उस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स ने मजेदार बात भी बोली है. पढ़ें पूरी खबर....

इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2024, 4:28 PM IST

Updated : Jan 6, 2024, 4:44 PM IST

नई दिल्ली : इंग्लैंड क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी. 25 जनवरी से भारतीय टीम इंग्लैंड से अपने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करने वाली है. पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस बीच खबर यह है कि इंग्लैंड की टीम भारत दौरे के लिए अपने साथ शेफ लेकर आएगी. यह शेफ मैनचैस्टर के मशहूर शेफ उमर मेजियान हैं.

मेजियान इससे पहले दिसंबर 2022 में इंग्लैंड टीम के साथ पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुके हैं तब इंग्लैंड ने पाकिस्तान में क्लीन स्वीप किया था. रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैड बोर्ड टीम के खिलाडियों को बीमार होने से बचाने के लिए इस महीने के अंत में अपने वहां से शेफ को भारत को लाएगा. रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि खिलाड़ी खाना पसंद ने करके जब पिज्जा और दूसके फास्ट फूड खाते हैं इसलिए टीम फास्टफूड से बचाकर पोष्टिक भोजन के लिए शेफ लाने की तैयारी कर रहा है.

  • Good idea. 👍

    I’m sure that majority of English players must be bringing in their chefs for the IPL too….year after year. AS IF 🤫 https://t.co/A991b7LG2q

    — Aakash Chopra (@cricketaakash) January 6, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब इस खबर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चौपड़ा ने इस पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि 'अच्छा विचार है मुझे यकीन है कि अधिकांश इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल के लिए अपने शेफ भी ला रहे होंगे. इसके बाद विरेंद्र सहवाग ने भी एक्स पर मजे लेते हुए कहा कि 'यह जरूरत कुक के जाने के बाद पड़ी. बता दें कि सहवाग ने इस बात को पूर्व इंग्लैंड के खिलाडी एलिस्टर कुक पर रखकर कही है, कुक क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और टीम का हिस्सा नहीं है.

बता दें कि, इंग्लैंड ने भारत में अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज 2012 में जीती थी. इंग्लैंड की टीम अब इस बार टेस्ट सीरीज जीतने को लेकर उत्सुक होगी.

यह भी पढ़ें : देवदत्त पडिक्कल ने रणजी में खेली 193 रन की पारी, रिलीज करके पछता रही होगी राजस्थान रॉयल

नई दिल्ली : इंग्लैंड क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी. 25 जनवरी से भारतीय टीम इंग्लैंड से अपने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करने वाली है. पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस बीच खबर यह है कि इंग्लैंड की टीम भारत दौरे के लिए अपने साथ शेफ लेकर आएगी. यह शेफ मैनचैस्टर के मशहूर शेफ उमर मेजियान हैं.

मेजियान इससे पहले दिसंबर 2022 में इंग्लैंड टीम के साथ पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुके हैं तब इंग्लैंड ने पाकिस्तान में क्लीन स्वीप किया था. रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैड बोर्ड टीम के खिलाडियों को बीमार होने से बचाने के लिए इस महीने के अंत में अपने वहां से शेफ को भारत को लाएगा. रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि खिलाड़ी खाना पसंद ने करके जब पिज्जा और दूसके फास्ट फूड खाते हैं इसलिए टीम फास्टफूड से बचाकर पोष्टिक भोजन के लिए शेफ लाने की तैयारी कर रहा है.

  • Good idea. 👍

    I’m sure that majority of English players must be bringing in their chefs for the IPL too….year after year. AS IF 🤫 https://t.co/A991b7LG2q

    — Aakash Chopra (@cricketaakash) January 6, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब इस खबर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चौपड़ा ने इस पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि 'अच्छा विचार है मुझे यकीन है कि अधिकांश इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल के लिए अपने शेफ भी ला रहे होंगे. इसके बाद विरेंद्र सहवाग ने भी एक्स पर मजे लेते हुए कहा कि 'यह जरूरत कुक के जाने के बाद पड़ी. बता दें कि सहवाग ने इस बात को पूर्व इंग्लैंड के खिलाडी एलिस्टर कुक पर रखकर कही है, कुक क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और टीम का हिस्सा नहीं है.

बता दें कि, इंग्लैंड ने भारत में अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज 2012 में जीती थी. इंग्लैंड की टीम अब इस बार टेस्ट सीरीज जीतने को लेकर उत्सुक होगी.

यह भी पढ़ें : देवदत्त पडिक्कल ने रणजी में खेली 193 रन की पारी, रिलीज करके पछता रही होगी राजस्थान रॉयल
Last Updated : Jan 6, 2024, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.