हैदराबाद: विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. काफी समय से ऐसी खबरें हैं कि वह कटरीना कैफ को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ही कलाकारों ने अभी तक इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा है. बीते दिनों अफवाह उड़ी कि विक्की ने कटरीना से सगाई कर ली है, बाद में कटरीना की टीम ने इन खबरों का खंडन किया. अब जब विक्की अपनी फिल्म ‘सरदार उधम’ का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं तो उन्होंने अपनी निजी जिंदगी की प्लानिंग के बारे में भी बात की.
![फोटो- कैटरीना कैफ के इंस्टाग्राम से](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13378047_b.jpg)
गौरतलब है कि कुछ हफ्तों पहले खबर आई थी कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ की रोका सेरेमनी हो गई है. इस दौरान दोनों की कुछ पुरानी तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. यह अफवाहें तो गलत साबित हुई थी. अब एक इंटरव्यू के दौरान विक्की से उनके प्लान के बारे में पूछा गया. इसपर विक्की ने कहा, 'यह खबर आपके ही दोस्तों ने फैलाई थी. मैं जल्द ही सगाई करूंगा. जब समय सही होगा. उसका भी समय आएगा.'
![फोटो- विक्की कौशल के इंस्टाग्राम से](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13378047_c.jpg)
विक्की कौशल और कटरीना कैफ के बीच अफेयर की खबरों को तब पहली बार और हवा मिली जब अंबानी की होली पार्टी में दोनों को एंजॉय करते हुए देखा गया. उसके बाद कभी विक्की, कटरीना के घर जाते हुए देखे गए तो कभी किसी इवेंट से दोनों को निकलते हुए देखा गया. शुक्रवार को ‘सरदार उधम’ की स्क्रीनिंग के वक्त भी कटरीना पहुंची थीं.मिलने जाते देखा गया है. शुक्रवार को कटरीना, फिल्म सरदार उधम की स्क्रीनिंग में भी शामिल हुई थीं.
![फोटो- कैटरीना कैफ के इंस्टाग्राम से](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13378047_a.jpg)
फिल्म को देखने के बाद कटरीना ने डायरेक्टर शूजित सरकार और कथित बॉयफ्रेंड विक्की कौशल की जमकर तारीफ भी की थी. विक्की और कटरीना की रोका सेरेमनी की अफवाह के बारे में विक्की के छोटे भाई सनी कौशल भी बात कर चुके हैं. उन्होंने बताया था कि अफवाह के उड़ने क समय विक्की जिम गए थे. उनके वापस आने के बाद परिवार ने उनकी चुटकी ली थी.
![फोटो- विक्की कौशल के इंस्टाग्राम से](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13378047_ta.jpg)
ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल के भाई सनी को किया बर्थडे विश
बता दें कि कैटरीना और विक्की के अफेयर की खबरें साल 2019 से सुर्खियों में हैं. हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया है. दोनों को अक्सर साथ में पार्टियों और घूमने जाते हुए स्पॉट किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने इस साल साथ में नया साल महाराष्ट्र के अलीबाग में मनाया था.
ये भी पढ़ें: 'Tiger 3' की शूटिंग खत्म कर मुंबई पहुंचीं कैटरीना कैफ, शाहरुख से मिलने जाएंगी?