ETV Bharat / sitara

'द बिग पिक्चर' का नया प्रोमो आया सामने, रणवीर सिंह कंटेस्‍टेंट को जूते गिफ्ट करते आए नजर - रणवीर सिंह ने कंटेस्‍टेंट को दिया झक्‍कास गिफ्ट

'द बिग पिक्चर' के नए प्रोमो में रणवीर सिंह एक कंटेस्‍टेंट को जूते गिफ्ट करते नजर आ रहे हैं. अभिनेता ने न सिर्फ जूते गिफ्ट किए बल्कि कंटेस्‍टेंट को पहना भी दिया.

द बिग पिक्चर
द बिग पिक्चर
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 5:25 PM IST

हैदराबाद: अभिनेता रणवीर सिंह क्विज बेस्ट रिएलेटी शो 'द बिग पिक्चर' से ग्रैंड टेलिविजन डेब्‍यू के लिए तैयार हैं. वह शो को होस्‍ट करते नजर आएंगे. शो का लॉन्‍च बड़े पैमाने पर होगा और इसके प्रोमोज देखकर लग रहा है कि शो भी उतना ही ग्रैंड होगा.

हाल ही में शो का प्रोमो सामने आया है. जिसमें रणवीर एक कंटेस्टेंट को जूते गिफ्त करते नजर आ रहे हैं. अभिनेता ने न सिर्फ जूते गिफ्ट किए बल्कि कंटेस्टेंट को पहना भी दिया. कंटेस्टेंट ने कहा जूते 'झक्कास' हैं तो रणवीर सिंह ने कहा जूते सुपर कूल लग रहे हैं.

सेट पर कंटेस्‍टेंट के साथ दौड़े रणवीर

रणवीर और कंटेस्‍टेंट, दोनों सेट पर उत्‍साह के साथ दौड़ते दिख रहे हैं. खैर, यह कहना गलत नहीं होगा कि जब इर्द-गिर्द रणवीर सिंह हों तो अपने आप ही एनर्जी वाली वाइब माहौल में आ जाती है और एक्‍साइटमेंट दोगुना हो जाता है.

दर्शकों से रिलेट करेगा शो

बता दें, इस शो से लोगों को काफी ज्‍यादा उम्‍मीदें हैं. रणवीर के अलावा उनकी पत्‍नी दीपिका पादुकोण ने भी पति के टीवी डेब्‍यू पर अपना रिऐक्‍शन दिया था. अभिनेता ने शो के फॉर्मेट पर बात करते हुए कहा था कि यह डिजिटली विजुअलाइज दुनिया है और इसीलिए शो दर्शकों से काफी रिलेटेबल होगा.

ये भी पढ़ें: Chup First Look: सनी देओल, पूजा भट्ट और दुलकर सलमान की फिल्म 'चुप' का टीजर हुआ रिलीज

लोगों का दिल जीतने को तैयार रणवीर

यही नहीं, सभी के फेवरिट रणवीर सिंह मजेदार पंच, यूनिक आउटफिट से लोगों का दिल जीतेंगे और पूरे पैकेज के तौर पर फैंस के दिमाग में छा जाएंगे. शो 16 अक्‍टूबर से टीवी पर टेलिकास्‍ट होगा.

ये भी पढ़ें: यश दासगुप्ता के जन्मदिन पर नुसरत जहां ने लिखी दिल छू लेने वाली बात, शेयर कीं यह Photos

हैदराबाद: अभिनेता रणवीर सिंह क्विज बेस्ट रिएलेटी शो 'द बिग पिक्चर' से ग्रैंड टेलिविजन डेब्‍यू के लिए तैयार हैं. वह शो को होस्‍ट करते नजर आएंगे. शो का लॉन्‍च बड़े पैमाने पर होगा और इसके प्रोमोज देखकर लग रहा है कि शो भी उतना ही ग्रैंड होगा.

हाल ही में शो का प्रोमो सामने आया है. जिसमें रणवीर एक कंटेस्टेंट को जूते गिफ्त करते नजर आ रहे हैं. अभिनेता ने न सिर्फ जूते गिफ्ट किए बल्कि कंटेस्टेंट को पहना भी दिया. कंटेस्टेंट ने कहा जूते 'झक्कास' हैं तो रणवीर सिंह ने कहा जूते सुपर कूल लग रहे हैं.

सेट पर कंटेस्‍टेंट के साथ दौड़े रणवीर

रणवीर और कंटेस्‍टेंट, दोनों सेट पर उत्‍साह के साथ दौड़ते दिख रहे हैं. खैर, यह कहना गलत नहीं होगा कि जब इर्द-गिर्द रणवीर सिंह हों तो अपने आप ही एनर्जी वाली वाइब माहौल में आ जाती है और एक्‍साइटमेंट दोगुना हो जाता है.

दर्शकों से रिलेट करेगा शो

बता दें, इस शो से लोगों को काफी ज्‍यादा उम्‍मीदें हैं. रणवीर के अलावा उनकी पत्‍नी दीपिका पादुकोण ने भी पति के टीवी डेब्‍यू पर अपना रिऐक्‍शन दिया था. अभिनेता ने शो के फॉर्मेट पर बात करते हुए कहा था कि यह डिजिटली विजुअलाइज दुनिया है और इसीलिए शो दर्शकों से काफी रिलेटेबल होगा.

ये भी पढ़ें: Chup First Look: सनी देओल, पूजा भट्ट और दुलकर सलमान की फिल्म 'चुप' का टीजर हुआ रिलीज

लोगों का दिल जीतने को तैयार रणवीर

यही नहीं, सभी के फेवरिट रणवीर सिंह मजेदार पंच, यूनिक आउटफिट से लोगों का दिल जीतेंगे और पूरे पैकेज के तौर पर फैंस के दिमाग में छा जाएंगे. शो 16 अक्‍टूबर से टीवी पर टेलिकास्‍ट होगा.

ये भी पढ़ें: यश दासगुप्ता के जन्मदिन पर नुसरत जहां ने लिखी दिल छू लेने वाली बात, शेयर कीं यह Photos

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.