बेंगलुरु : कन्रड़ फिल्म स्टार पुनीत राजकुमार का शुक्रवार (29 अक्टूबर) को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. एक्टर को सीने में दर्द की शिकायत होने पर शुक्रवार की सुबह 11:30 बजे शहर के विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राज्य सरकार ने एक्टर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने का आदेश दिया. एक्टर का अंतिम संस्कार शहर के कांतिरावा स्टूडियो में उनके माता-पिता के कब्र के बगल में होगा. फिलहाल एक्टर का पार्थिव शरीर कांतिवारा स्टेडियम में रखा गया हैं. एक्टर को अंतिम विदाई देने के लिए स्टेडियम में हजारों फैंस जमा हो रहे हैं.
राज्य सरकार के आदेशानुसार एक्टर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान से किया जाएगा. कर्नाटक सरकार ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए सभी विभागों, पुलिस और जिला अधिकारियों को सुरक्षा बढ़ाने के लिए अलर्ट जारी किया है. एक आधिकारिक बयान में राज्य सरकार ने घोषणा की है कि एक्टर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
बता दें, एक्टर पुनीत राजकुमार की बेटी दृ्ति अमेरिका से लौट रही हैं. अगर वह शनिवार को आएंगी, तो एक्टर का अंतिम संस्कार शनिवार को ही होगा.
वहीं, पुनीत का पार्थिव शरीर बेंगलुरु के कांतिरावा स्टेडियम में रखा हुआ है. एक्टर को अंतिम विदाई देने के लिए स्टेडियम में हजारों फैंस की भीड़ उमड़ रही है. स्टेडियम में लगातार जुट रही फैंस की भीड़ से पुलिस के लिए स्थिति पर नियंत्रण करना मुश्किल हो रहा है.
ये भी पढे़ं : Puneeth Rajkumar : जानें कैसे बने पुनीत राजकुमार कन्नड़ सिनेमा के 'पावर स्टार'
ये भी पढे़ं : पुनीत राजकुमार के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, अजय देवगन से लेकर अनिल कपूर ने जताया दुख
ये भी पढे़ं : अभिनेता पुनीत राजकुमार की आंखें दान की गईं