हैदराबाद : बॉलीवुड में होली का हुड़दंग का अपना अलग ही स्वैग है. बॉलीवुड में कोई ग्रूपिज्म में होली खेलता है, तो कोई परिवार के साथ मिलकर इस रंगों के त्योहार को खुलकर इन्जॉय करता है. टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक होली के त्योहार को एक ग्रैंड ऑकेशन में तब्दील कर देते हैं. इधर, बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा ने भी लॉस एंजिलेस (अमेरिका) में अपने ससुराल में होली का पूरा मजा लिया है. प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास और उनके परिवार के साथ-साथ दोस्तों संग होली पर खूब हंगामा काटा.
प्रियंका चोपड़ा ने ससुराल में अपने जबरदस्त होली सेलिब्रेशन की खूबसूरत झलक सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इन तस्वीरों और वीडियो में प्रियंका और निक का होली वाला स्वैग बहुत ही रोमांटिक नजर आ रहा है.
प्रियंका-निक ने एक-दूजे को गालों से मल-मलकर गुलाल और रंग लगाया है और साथ ही खास मौके पर कपल ने रोमांटिक होते हुए एक-दूजे को लिप-किस कर प्यार भी जताया.
इन तस्वीरों और वीडियो को शेयर कर प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है, 'डू मी ए फेवर, लेट्स प्ले होली, सॉरी, हद तो'. बता दें, 'डू मी ए फेवर, लेट्स प्ले होली' यह प्रियंका चोपड़ा की ही फिल्म का गाना है, जो होली के मौके पर खासकर बजाया जाता है.
प्रियंका चोपड़ा की होली सेलिब्रेशन की तस्वीरों को कई बॉलीवुड सेलेब्स ने लाइक किया है, जिसमें फिल्ममेकर जोया अख्तर भी शामिल हैं. बता दें, प्रियंका चोपड़ा भले ही पराए घर की हो गई हैं, लेकिन अपने देश भारत के संस्कार और पारंपरिक त्योहारों को मनाना नहीं भूलती हैं.
इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास को भगवान शिव के आगे बैठाकर महाशिवरात्रि का पर्व मनाती दिखीं थी. प्रियंका ने महाशिवरात्रि पर पूजा की तस्वीरें भी फैंस संग साझा की थीं.
बता दें. प्रियंका और निक हाल ही में सरोगेसी के जरिए माता-पिता बने हैं. ऐसे में अपने न्यू बॉर्न बेबी के साथ कपल की यह पहली होली थी, जिसे कपल ने खुकर इन्जॉय किया.
ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल संग मनाई पहली होली, सास-ससुर संग शेयर की तस्वीरें