ETV Bharat / sitara

कृति सेनन के बाद इस एक्ट्रेस ने भी खरीदी खुद की कमाई से लग्जरी कार, इतनी है कीमत - ड्रीम कार

ममता मोहनदास की ड्रीम कार Porsche 911 Carrera S की कीमत तकरीबन 1.5 करोड़ रुपये है. यह एक स्पोर्ट्स और स्टाइलिश कार है. कार Porsche 911 Carrera S को खरीदने के बाद ममता की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है, क्योंकि उन्होंने यह कार अपनी कमाई से खरीदी है.

ममता मोहनदास
ममता मोहनदास
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 3:13 PM IST

हैदराबाद : फिल्मी कलाकारों में न्यू ब्रैंड और लग्जरी का खरीदने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना जैसे संघर्षशील अभिनेताओं ने अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई से करोड़ों रुपये की कार खरीद कर घर ले गए हैं. हाल ही में फिल्म 'मिमी' एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी तकरीबन ढाई करोड़ की लैम्बर्गिनी कार खरीदी थी. अब इस कड़ी में बहरीन में जन्मी भारतीय फिल्म अभिनेत्री, गायिका और निर्माता ममता मोहनदास का नाम भी जुड़ गया है. ममता ने तकरीबन अपनी 10 साल की मेहनत के बाद अपनी सपनों की कार खरीदी है.

ममता मोहनदास
ममता मोहनदास

ममता ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस संग बड़ी गुडन्यूज शेयर की है. ममता ने अपनी सपनों की कार Porsche 911 Carrera S खरीदी है. ममता ने यह कार पीले रंग में खरीदी है. ममता ने अपनी ड्रीम कार की झलक अपने फैंस संग सोशल मीडिया पर शेयर की है.

ममता की ड्रीम कार Porsche 911 Carrera S की कीमत तकरीबन 1.5 करोड़ रुपये है. यह एक स्पोर्ट्स और स्टाइलिश कार है. कार Porsche 911 Carrera S को खरीदने के बाद ममता की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है, क्योंकि उन्होंने यह कार अपनी कमाई से खरीदी है.

ममता मोहनदास
ममता मोहनदास

ममता ने अपनी ड्रीम कार के साथ कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर लिखा है, 'आज सपना हकीकत में बदल गया, मैंने इसका दशकों तक इंतजार किया, मुझे अपनी नई कार को अपनी परिवार के साथ जोड़कर बहुत गर्व महसूस हो रहा है.'

15 सालों से हैं फिल्म इंडस्ट्री में

बता दें, ममता मोहनदास पिछले 15 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और हाल ही में उन्होंने प्रोडक्शन वेंचर में कदम रखा है. बता दें, एक्ट्रेस गाना 'जन मन गण' फिल्माया गया था.

ये भी पढे़ं : माधुरी दीक्षित ने ब्लू ट्रांस्पेरेंट साड़ी में शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें, लोग बोले- 'अप्सरा हो आप'

हैदराबाद : फिल्मी कलाकारों में न्यू ब्रैंड और लग्जरी का खरीदने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना जैसे संघर्षशील अभिनेताओं ने अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई से करोड़ों रुपये की कार खरीद कर घर ले गए हैं. हाल ही में फिल्म 'मिमी' एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी तकरीबन ढाई करोड़ की लैम्बर्गिनी कार खरीदी थी. अब इस कड़ी में बहरीन में जन्मी भारतीय फिल्म अभिनेत्री, गायिका और निर्माता ममता मोहनदास का नाम भी जुड़ गया है. ममता ने तकरीबन अपनी 10 साल की मेहनत के बाद अपनी सपनों की कार खरीदी है.

ममता मोहनदास
ममता मोहनदास

ममता ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस संग बड़ी गुडन्यूज शेयर की है. ममता ने अपनी सपनों की कार Porsche 911 Carrera S खरीदी है. ममता ने यह कार पीले रंग में खरीदी है. ममता ने अपनी ड्रीम कार की झलक अपने फैंस संग सोशल मीडिया पर शेयर की है.

ममता की ड्रीम कार Porsche 911 Carrera S की कीमत तकरीबन 1.5 करोड़ रुपये है. यह एक स्पोर्ट्स और स्टाइलिश कार है. कार Porsche 911 Carrera S को खरीदने के बाद ममता की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है, क्योंकि उन्होंने यह कार अपनी कमाई से खरीदी है.

ममता मोहनदास
ममता मोहनदास

ममता ने अपनी ड्रीम कार के साथ कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर लिखा है, 'आज सपना हकीकत में बदल गया, मैंने इसका दशकों तक इंतजार किया, मुझे अपनी नई कार को अपनी परिवार के साथ जोड़कर बहुत गर्व महसूस हो रहा है.'

15 सालों से हैं फिल्म इंडस्ट्री में

बता दें, ममता मोहनदास पिछले 15 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और हाल ही में उन्होंने प्रोडक्शन वेंचर में कदम रखा है. बता दें, एक्ट्रेस गाना 'जन मन गण' फिल्माया गया था.

ये भी पढे़ं : माधुरी दीक्षित ने ब्लू ट्रांस्पेरेंट साड़ी में शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें, लोग बोले- 'अप्सरा हो आप'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.