ETV Bharat / sitara

भारतीय फिल्मों पर इमरान की टिप्पणी से नाराज डायरेक्टर, बोले-उन्हें कोच होना चाहिए था पीएम नहीं...

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसूफजई की बायोपिक 'गुल मकई' के डायरेक्टर एच ई अमजद खान का कहना है कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान अच्छे क्रिकेटर, लेकिन खराब राजनेता हैं. अमजद ने ये बात हाल ही में इमरान के दिए उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कही, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में बढ़ते अपराधों के लिए भारतीय सिनेमा और संस्कृति को जिम्मेदार ठहराया था.

Gul Makai director comment on Imran Khan
Gul Makai director comment on Imran Khan
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 2:35 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 4:30 PM IST

मुंबई: नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसूफजई के जीवन पर बनी फिल्म 'गुल मकाई' के निर्देशक अमजद खान को लगता है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक अच्छे क्रिकेटर हैं लेकिन अच्छे नेता नहीं. पाक प्रधानमंत्री ने भारतीय सिनेमा और संस्कृति के बारे में कटाक्ष किया था, जिसके बाद अमजद खान ने उनपर यह टिप्पणी की है.

हाल ही में, इमरान ने कहा था कि भारतीय संस्कृति और सिनेमा पाकिस्तान में बढ़ते अपराधों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

आईआईएम एसएएम के गुडविल एम्बेसडर एच ई अमजद खान ने कहा, "प्रधानमंत्री होने के बजाए इमरान खान को क्रिकेट कोच होना चाहिए था. तब शायद पाकिस्तान की क्रिकेट टीम अच्छा कर लेती. एक नेता के तौर पर उनके कार्य इतने प्रभावशाली नहीं हैं. वह एक अनपढ़ व्यक्ति की तरह बात करते हैं."

उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान के लोगों में जो भी जागरूकता है, वह भारतीय फिल्मों और संस्कृति की वजह से ही है. 'माई नेम इज खान' और 'लगान' जैसी फिल्मों ने पाकिस्तान में जागरूकता पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं."

अमजद खान ने कहा, "इसलिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को चाहिए कि वह ऐसी मूर्खतापूर्ण टिप्पणी करने के बजाए अपने देश की जीडीपी और आर्थिक संकट पर ध्यान दें."

निर्देशक ने आगे कहा, "हाल ही मैं विश्व बैंक ने उन्हें कर्ज देने से इनकार कर दिया है. इसलिए मेरा उन्हें विनम्र सुझाव है कि आप अपने देश को असहाय होने से पहले उस पर ध्यान दें."

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसूफजई की बायोपिक 'गुल मकई' के डायरेक्टर एच ई अमजद खान
'गुल मकाई' फिल्म में मलाला के प्रारंभिक जीवन और अफगानिस्तान के आतंकी संगठन तालिबान के शासन को दिखाया गया है. फिल्म में मलाला का किरदार रीम शेख ने निभाया है, वहीं उनके अलावा दिव्या दत्ता, अतुल कुलकर्णी, मुकेश ऋषि, पंकज त्रिपाठी और दिवंगत ओमपुरी भी फिल्म में नजर आएंगे.'गुल मकई' 31 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.

मुंबई: नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसूफजई के जीवन पर बनी फिल्म 'गुल मकाई' के निर्देशक अमजद खान को लगता है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक अच्छे क्रिकेटर हैं लेकिन अच्छे नेता नहीं. पाक प्रधानमंत्री ने भारतीय सिनेमा और संस्कृति के बारे में कटाक्ष किया था, जिसके बाद अमजद खान ने उनपर यह टिप्पणी की है.

हाल ही में, इमरान ने कहा था कि भारतीय संस्कृति और सिनेमा पाकिस्तान में बढ़ते अपराधों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

आईआईएम एसएएम के गुडविल एम्बेसडर एच ई अमजद खान ने कहा, "प्रधानमंत्री होने के बजाए इमरान खान को क्रिकेट कोच होना चाहिए था. तब शायद पाकिस्तान की क्रिकेट टीम अच्छा कर लेती. एक नेता के तौर पर उनके कार्य इतने प्रभावशाली नहीं हैं. वह एक अनपढ़ व्यक्ति की तरह बात करते हैं."

उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान के लोगों में जो भी जागरूकता है, वह भारतीय फिल्मों और संस्कृति की वजह से ही है. 'माई नेम इज खान' और 'लगान' जैसी फिल्मों ने पाकिस्तान में जागरूकता पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं."

अमजद खान ने कहा, "इसलिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को चाहिए कि वह ऐसी मूर्खतापूर्ण टिप्पणी करने के बजाए अपने देश की जीडीपी और आर्थिक संकट पर ध्यान दें."

निर्देशक ने आगे कहा, "हाल ही मैं विश्व बैंक ने उन्हें कर्ज देने से इनकार कर दिया है. इसलिए मेरा उन्हें विनम्र सुझाव है कि आप अपने देश को असहाय होने से पहले उस पर ध्यान दें."

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसूफजई की बायोपिक 'गुल मकई' के डायरेक्टर एच ई अमजद खान
'गुल मकाई' फिल्म में मलाला के प्रारंभिक जीवन और अफगानिस्तान के आतंकी संगठन तालिबान के शासन को दिखाया गया है. फिल्म में मलाला का किरदार रीम शेख ने निभाया है, वहीं उनके अलावा दिव्या दत्ता, अतुल कुलकर्णी, मुकेश ऋषि, पंकज त्रिपाठी और दिवंगत ओमपुरी भी फिल्म में नजर आएंगे.'गुल मकई' 31 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.
Intro:Body:

मुंबई: नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसूफजई के जीवन पर बनी फिल्म 'गुल मकाई' के निर्देशक अमजद खान को लगता है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक अच्छे क्रिकेटर हैं लेकिन अच्छे नेता नहीं. पाक प्रधानमंत्री ने भारतीय सिनेमा और संस्कृति के बारे में कटाक्ष किया था, जिसके बाद अमजद खान ने उनपर यह टिप्पणी की है.

हाल ही में, इमरान ने कहा था कि भारतीय संस्कृति और सिनेमा पाकिस्तान में बढ़ते अपराधों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

आईआईएम एसएएम के गुडविल एम्बेसडर एच ई अमजद खान ने कहा, "प्रधानमंत्री होने के बजाए इमरान खान को क्रिकेट कोच होना चाहिए था. तब शायद पाकिस्तान की क्रिकेट टीम अच्छा कर लेती. एक नेता के तौर पर उनके कार्य इतने प्रभावशाली नहीं हैं. वह एक अनपढ़ व्यक्ति की तरह बात करते हैं."

उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान के लोगों में जो भी जागरूकता है, वह भारतीय फिल्मों और संस्कृति की वजह से ही है. 'माई नेम इज खान' और 'लगान' जैसी फिल्मों ने पाकिस्तान में जागरूकता पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं."

अमजद खान ने कहा, "इसलिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को चाहिए कि वह ऐसी मूर्खतापूर्ण टिप्पणी करने के बजाए अपने देश की जीडीपी और आर्थिक संकट पर ध्यान दें."

निर्देशक ने आगे कहा, "हाल ही मैं विश्व बैंक ने उन्हें कर्ज देने से इनकार कर दिया है. इसलिए मेरा उन्हें विनम्र सुझाव है कि आप अपने देश को असहाय होने से पहले उस पर ध्यान दें."

'गुल मकाई' फिल्म में मलाला के प्रारंभिक जीवन और अफगानिस्तान के आतंकी संगठन तालिबान के शासन को दिखाया गया है. फिल्म में मलाला का किरदार रीम शेख ने निभाया है, वहीं उनके अलावा दिव्या दत्ता, अतुल कुलकर्णी, मुकेश ऋषि, पंकज त्रिपाठी और दिवंगत ओमपुरी भी फिल्म में नजर आएंगे.

'गुल मकई' 31 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.


Conclusion:
Last Updated : Feb 25, 2020, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.