ETV Bharat / sitara

अर्जुन रामपाल ने दोनों बेटियों के लिए लिखी ये बात, दिल जीत लेगा एक्टर का पोस्ट - मायरा

बॉलीवुड के हैंडसम और टॉल एक्टर अर्जुन रामपाल अपनी दोनों बेटियों से बहुत प्यार करते हैं. अर्जुन के इंस्टाग्राम पर नजर घुमाएंगे तो उनका हर दूसरा पोस्ट बेटियों के नाम का होगा. अर्जुन वैसे तो बेटियों पर प्यार जताने के लिए कोई खास मौका नहीं ढूंढते है, क्योंकि उनका हर दिन बेटियों के लिए खास होता है. फिर भी अर्जुन ने डॉटर्स डे पर बेटियों के नाम एक प्यार पोस्ट लिखा है.

अर्जुन रामपाल दोनों बेटियों संग
अर्जुन रामपाल दोनों बेटियों संग
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 7:18 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के हैंडसम और टॉल एक्टर अर्जुन रामपाल अपनी दोनों बेटियों से बहुत प्यार करते हैं. अर्जुन के इंस्टाग्राम पर नजर घुमाएंगे तो उनका हर दूसरा पोस्ट बेटियों के नाम का होगा. अर्जुन वैसे तो बेटियों पर प्यार जताने के लिए कोई खास मौका नहीं ढूंढते हैं, क्योंकि उनका हर दिन बेटियों के लिए खास होता है. फिर भी अर्जुन ने डॉटर्स डे पर अपनी दोनों बेटियों के नाम एक प्यारा सा पोस्ट साझा किया है.

अर्जुन रामपाल दोनों बेटियों संग
अर्जुन रामपाल दोनों बेटियों संग

अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर डॉटर्स डे के मौके पर अपनी दोनों बेटी माहिका और मायरा के नाम एक खूबसूरत पोस्ट लिखा है. अर्जुन ने इंस्टा पोस्ट में दोनों बेटियों संग एक फोटो शेयर कर लिखा, 'माई गर्ल्स, मेरी बेटियां, मेरे लिए दुनिया का सबसे बेशकीमती तोहफा, मैं खुशनसीब हूं ख्याल रखना मेरी बेटियों.'

अर्जुन रामपाल दोनों बेटियों संग
अर्जुन रामपाल दोनों बेटियों संग

अर्जुन का पोस्ट बतलाता है कि वह अपनी बेटियों से कितना प्यार करते हैं. अर्जुन को दोनों बेटियां पूर्व पत्नी मेहर जेसिया से हुई हैं. अर्जुन का एक बेटा आरिक रामपाल भी है, जो दोनों बहनों से छोटा है.

अर्जुन का बेटा आरिक उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रियाला से हुआ है. फिलहाल अर्जुन मेहर से कई समय से अलग हैं. अर्जुन और मेहर की शादी 1998 में हुई और साल 2019 से दोनों अलग-अलग हैं. अर्जुन अब विदेशी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स को संग रह रहे हैं.

अर्जुन रामपाल दोनों बेटियों संग
अर्जुन रामपाल दोनों बेटियों संग

अर्जुन रामपाल और ड्रग्स केस

इन दिनों अर्जुन रामपाल ड्रग्स केस को लेकर भी चर्चा में हैं. इस साल उनके घर से ड्रग्स बरामद हुई थी, जिसके बाद एनसीबी उनपर लगातार नजर बनाए हुए हैं. हाल ही में अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई आगिसिल्स डेमेट्रियड्स को एनसीबी ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है.

एनसीबी को आगिसिल्स डेमेट्रियड्स के पास से ड्रग्स बरामद हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगिसिल्स डेमेट्रियड्स के पास से चरस भी बरामद की गई थी.

ये भी पढे़ं : ड्रग्स केस में अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड का भाई गिरफ्तार, NCB ने बरामद की चरस

ये भी पढे़ं : अर्जुन रामपाल ने शेयर की गोवा वेकेशन से फैमली फोटो, देखें तस्वीरें

हैदराबाद : बॉलीवुड के हैंडसम और टॉल एक्टर अर्जुन रामपाल अपनी दोनों बेटियों से बहुत प्यार करते हैं. अर्जुन के इंस्टाग्राम पर नजर घुमाएंगे तो उनका हर दूसरा पोस्ट बेटियों के नाम का होगा. अर्जुन वैसे तो बेटियों पर प्यार जताने के लिए कोई खास मौका नहीं ढूंढते हैं, क्योंकि उनका हर दिन बेटियों के लिए खास होता है. फिर भी अर्जुन ने डॉटर्स डे पर अपनी दोनों बेटियों के नाम एक प्यारा सा पोस्ट साझा किया है.

अर्जुन रामपाल दोनों बेटियों संग
अर्जुन रामपाल दोनों बेटियों संग

अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर डॉटर्स डे के मौके पर अपनी दोनों बेटी माहिका और मायरा के नाम एक खूबसूरत पोस्ट लिखा है. अर्जुन ने इंस्टा पोस्ट में दोनों बेटियों संग एक फोटो शेयर कर लिखा, 'माई गर्ल्स, मेरी बेटियां, मेरे लिए दुनिया का सबसे बेशकीमती तोहफा, मैं खुशनसीब हूं ख्याल रखना मेरी बेटियों.'

अर्जुन रामपाल दोनों बेटियों संग
अर्जुन रामपाल दोनों बेटियों संग

अर्जुन का पोस्ट बतलाता है कि वह अपनी बेटियों से कितना प्यार करते हैं. अर्जुन को दोनों बेटियां पूर्व पत्नी मेहर जेसिया से हुई हैं. अर्जुन का एक बेटा आरिक रामपाल भी है, जो दोनों बहनों से छोटा है.

अर्जुन का बेटा आरिक उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रियाला से हुआ है. फिलहाल अर्जुन मेहर से कई समय से अलग हैं. अर्जुन और मेहर की शादी 1998 में हुई और साल 2019 से दोनों अलग-अलग हैं. अर्जुन अब विदेशी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स को संग रह रहे हैं.

अर्जुन रामपाल दोनों बेटियों संग
अर्जुन रामपाल दोनों बेटियों संग

अर्जुन रामपाल और ड्रग्स केस

इन दिनों अर्जुन रामपाल ड्रग्स केस को लेकर भी चर्चा में हैं. इस साल उनके घर से ड्रग्स बरामद हुई थी, जिसके बाद एनसीबी उनपर लगातार नजर बनाए हुए हैं. हाल ही में अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई आगिसिल्स डेमेट्रियड्स को एनसीबी ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है.

एनसीबी को आगिसिल्स डेमेट्रियड्स के पास से ड्रग्स बरामद हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगिसिल्स डेमेट्रियड्स के पास से चरस भी बरामद की गई थी.

ये भी पढे़ं : ड्रग्स केस में अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड का भाई गिरफ्तार, NCB ने बरामद की चरस

ये भी पढे़ं : अर्जुन रामपाल ने शेयर की गोवा वेकेशन से फैमली फोटो, देखें तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.