नई दिल्लीः ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (Twitter CEO Elon Musk) ने रविवार को घोषणा की कि उपयोगकर्ता रिकमेंडेड वर्सेस फॉलो ट्वीट्स के बीच शिफ्ट करने के लिए ईजी स्वाइप राइट/लेफ्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही फरवरी की शुरुआत में लंबे फॉर्म वाले ट्वीट (Long Form Tweet Feature on Twitter From February) आएंगे. यह मार्कर यूजर इंटरफेस (यूआई) ओवरहाल का हिस्सा है, जिसकी वह ट्विटर के खरीदने के बाद से योजना बना रहे हैं.
"रिकमेंडेड वर्सेस फॉलो ट्वीट्स के बीच शिफ्ट करने के लिए ईजी स्वाइप राइट/लेफ्ट इस हफ्ते के आखिर में रोल आउट हो जाएगा. यह सुविधा बहुत बड़े यूआई ओवरहाउल का पहला भाग है."-एलोन मस्क, ट्विटर के सीईओ
ट्वीट विवरण पर बुकमार्क बटन अगले हफ्ते बादः एलन मस्क ने कहा कि ट्वीट विवरण पर बुकमार्क बटन (Bookmark Button On Tweet Description) एक हफ्ते बाद शुरू होगा. मस्क ने अपने पोस्ट में लिखा है- "लंबे फॉर्म के ट्वीट्स फरवरी की शुरुआत में शुरू होंगे." बता दें कि इससे पहले मस्क ने स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए ट्विटर पर जल्द उन्नत फिल्टर की सुविधा देने की बात कही थी.
ट्विटर एक बहुचर्चित विशेषता भी ला रहा है जो उपयोगकर्ताओं को दिनांक, उपयोगकर्ता, रीट्वीट काउंट, हैशटैग सहित अन्य कैटेगरी के आधार पर फिल्टर करके विशिष्ट ट्वीट्स और प्रोफाइल खोजने (Twitter Advanced Search Feature) में मदद करेगा. पिछले महीने के अंत में मस्क ने घोषणा की थी कि नए नेविगेशन फीचर नए साल में ट्विटर पर आएंगे, उनका लक्ष्य प्लेटफॉर्म को तेज बनाने के लिए पूरे अनुभव को फिर से बदलना है.
ट्विटर प्रमुख ने एक ट्वीट में कहा था, ट्विटर नेविगेशन जनवरी में आ रहा है जो रिकमेंडेड और फॉलो किए गए ट्वीट्स, ट्रेन्ड्स, विषयों आदि के बीच स्विच करने के लिए साइड स्वाइप करने की अनुमति देता है. स्विच करने के लिए होम स्क्रीन के ऊपरी दाईं ओर स्थित स्टार आइकन पर टैप करें.
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें-ट्विटर पर एडवांस्ड सर्च फीचर जल्द, यूजर और पोस्ट सर्च करना होगा आसान