ETV Bharat / science-and-technology

फेसबुक ने लॉन्च किया बार्स एप, रैप बनाने के साथ ही कर सकेंगे शेयर - latest facebook news

फेसबुक ने टिकटॉक को टक्कर देने के लिए एक नए एप, बार्स को लॉन्च किया है. इससे यूजर्स, रैप को आसानी से बनाकर शेयर कर सकेंगे. बस प्रोफेशनली बनाई गई बीट्स को चुनकर आप अपना रैप म्यूजिक बना सकते हैं. इससे आप खुद के गाने लिखकर, खुद को रिकॉर्ड कर सकते हैं. आपके वीडियो को हिट बनाने के लिए, यह एप कई वीडियो फिल्टर के साथ आता है. फिलहाल, अभी इसका इस्तेमाल केवल एप्पल यूजर्स ही कर सकते हैं.

Facebook, फेसबुक  बार्स ऐप
फेसबुक ने लॉन्च किया बार्स ऐप, रैप बनाने, शेयर करने में रहेगा सहायक
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 5:44 PM IST

नई दिल्ली : चीनी शॉर्ट-वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म-टिकटॉक को कड़ी टक्कर देने के लिए फेसबुक ने इस बार एक नया एप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से रैप्स को क्रिएट और शेयर किया जा सकेगा.

बीएआरएस (बार्स) के नाम से यह एप अमेरिका में एप्पल एप स्टोर पर उपलब्ध है. इससे यूजर्स रैप को आसानी से बनाकर शेयर कर सकेंगे. बार्स की मदद से तमाम उपकरणों और प्रोडक्शन पर भारी निवेश किए बिना ही रैपर्स अपने कंटेंट पर फोकस कर इसके साथ एक्सपेरिमेंट कर सकेंगे.

फेसबुक ने कहा, 'ऑडियो प्रोडक्शन टूल्स काफी जटिल और महंगे होते हैं और इन्हें इस्तेमाल करना भी आसान नहीं होता है. बार्स के साथ आप पेशेवर रूप से तैयार हमारे किसी बीट या धुन का चयन कर सकेंगे, लिरिक्स लिख सकेंगे और खुद-ब-खुद इसे रिकॉर्ड कर सकेंगे.'

कंपनी ने आगे कहा, 'किसी गीत के बोल को लिखने के दौरान इसका प्रवाह सही से बरकरार रहे, इसके लिए बार्स द्वारा आपको स्वत: राइम्स सुझाए जाएंगे. आप चाहे तो चैलेंज मोड में जाकर शब्दों की पंक्तियों में खुद से भी किसी शब्द का सुझाव दे सकते हैं. बार्स में कई तरह के ऑडियो होंगे, जिनमें से किसी एक को चुना जा सकता है. इसमें अपनी रचना को एक अगले स्तर पर ले जाने के लिए विजुअल फिल्टर्स का भी सहारा लिया जा सकता है.'

फेसबुक के आतंरिक आर एंड डी समूह में न्यू प्रोडक्ट एक्सपेरिमेंटेशन (एनपीई) टीम का हाथ इस नए एक्सपेरिमेंटल एप के पीछे है.

संगीत के क्षेत्र में बार्स एनपीई टीम का दूसरा लॉन्च है. इससे पहले इनके द्वारा पिछले साल म्यूजिक वीडियो ऐप 'कोलैब' को लॉन्च किया जा चुका है.

नई दिल्ली : चीनी शॉर्ट-वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म-टिकटॉक को कड़ी टक्कर देने के लिए फेसबुक ने इस बार एक नया एप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से रैप्स को क्रिएट और शेयर किया जा सकेगा.

बीएआरएस (बार्स) के नाम से यह एप अमेरिका में एप्पल एप स्टोर पर उपलब्ध है. इससे यूजर्स रैप को आसानी से बनाकर शेयर कर सकेंगे. बार्स की मदद से तमाम उपकरणों और प्रोडक्शन पर भारी निवेश किए बिना ही रैपर्स अपने कंटेंट पर फोकस कर इसके साथ एक्सपेरिमेंट कर सकेंगे.

फेसबुक ने कहा, 'ऑडियो प्रोडक्शन टूल्स काफी जटिल और महंगे होते हैं और इन्हें इस्तेमाल करना भी आसान नहीं होता है. बार्स के साथ आप पेशेवर रूप से तैयार हमारे किसी बीट या धुन का चयन कर सकेंगे, लिरिक्स लिख सकेंगे और खुद-ब-खुद इसे रिकॉर्ड कर सकेंगे.'

कंपनी ने आगे कहा, 'किसी गीत के बोल को लिखने के दौरान इसका प्रवाह सही से बरकरार रहे, इसके लिए बार्स द्वारा आपको स्वत: राइम्स सुझाए जाएंगे. आप चाहे तो चैलेंज मोड में जाकर शब्दों की पंक्तियों में खुद से भी किसी शब्द का सुझाव दे सकते हैं. बार्स में कई तरह के ऑडियो होंगे, जिनमें से किसी एक को चुना जा सकता है. इसमें अपनी रचना को एक अगले स्तर पर ले जाने के लिए विजुअल फिल्टर्स का भी सहारा लिया जा सकता है.'

फेसबुक के आतंरिक आर एंड डी समूह में न्यू प्रोडक्ट एक्सपेरिमेंटेशन (एनपीई) टीम का हाथ इस नए एक्सपेरिमेंटल एप के पीछे है.

संगीत के क्षेत्र में बार्स एनपीई टीम का दूसरा लॉन्च है. इससे पहले इनके द्वारा पिछले साल म्यूजिक वीडियो ऐप 'कोलैब' को लॉन्च किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ेंः पीएसएलवी-सी51 के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू, कल होगा लॉन्च


इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.