ETV Bharat / jagte-raho

मथुरा में बेइज्जती का बदला लेने के लिए की हत्या, गिरफ्तार - mathura murder case

यूपी के मथुरा में बोरी में मिले शव की घटना का अनावरण करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है.

जानकारी देते एसएसपी शलभ माथुर.
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 11:34 PM IST

मथुरा: राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीमगांव रोड किशन तलैया के पास 22 अक्टूबर को प्लास्टिक की बोरी में खून से लथपथ एक शव मिला था, जिसके बाद पुलिस ने घटना की जांच की तो पता चला कि वह शव 45 वर्षीय कुमेश चंद्र शर्मा पुत्र छीतर मल शर्मा निवासी केशोपुर थाना मांट का है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते एसएसपी शलभ माथुर.
आरोपियों ने बताया
आरोपियों ने बताया कि 4 महीने पहले रिंकू ने कुमेश चंद शर्मा से 200 रुपये उधार लिए थे, जिसके एक सप्ताह बाद कुमेश ने राया बाजार में जब रिंकू से 200 रुपये का तगादा किया तो रिंकू ने पैसे नहीं दिए. कुमेश चंद ने रिंकू को सड़क पर ही सबके सामने 5 थप्पड़ जड़ दी. तभी से रिंकू के मन में बदले की भावना पैदा हो गई. दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को रिंकू ने अपने साथी दयाशंकर के साथ मांट रोड दाऊजी कैंटीन के पास देसी शराब के ठेके पर शराब पी. मृतक कुमेश चंद को पूरा नशा होने के बाद रिंकू और दयाशंकर ने कुमेश चंद को दुकान पर ले गए. वहां पर दुकान का शटर बंद करके लकड़ी के तख्त से सिर में बार-बार प्रहार करके कुमेश चंद की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को एक प्लास्टिक के बोरे में भर के दुकान के सामने सड़क के किनारे नाली में फेंक दिया.

मथुरा: राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीमगांव रोड किशन तलैया के पास 22 अक्टूबर को प्लास्टिक की बोरी में खून से लथपथ एक शव मिला था, जिसके बाद पुलिस ने घटना की जांच की तो पता चला कि वह शव 45 वर्षीय कुमेश चंद्र शर्मा पुत्र छीतर मल शर्मा निवासी केशोपुर थाना मांट का है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते एसएसपी शलभ माथुर.
आरोपियों ने बताया
आरोपियों ने बताया कि 4 महीने पहले रिंकू ने कुमेश चंद शर्मा से 200 रुपये उधार लिए थे, जिसके एक सप्ताह बाद कुमेश ने राया बाजार में जब रिंकू से 200 रुपये का तगादा किया तो रिंकू ने पैसे नहीं दिए. कुमेश चंद ने रिंकू को सड़क पर ही सबके सामने 5 थप्पड़ जड़ दी. तभी से रिंकू के मन में बदले की भावना पैदा हो गई. दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को रिंकू ने अपने साथी दयाशंकर के साथ मांट रोड दाऊजी कैंटीन के पास देसी शराब के ठेके पर शराब पी. मृतक कुमेश चंद को पूरा नशा होने के बाद रिंकू और दयाशंकर ने कुमेश चंद को दुकान पर ले गए. वहां पर दुकान का शटर बंद करके लकड़ी के तख्त से सिर में बार-बार प्रहार करके कुमेश चंद की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को एक प्लास्टिक के बोरे में भर के दुकान के सामने सड़क के किनारे नाली में फेंक दिया.
Intro:थाना राया पुलिस द्वारा दिनांक 22 अक्टूबर 2019 को नीमगांव रोड किशन तलैया के पास, सड़क के किनारे एक प्लास्टिक की बोरी में बंद मिले शव की घटना का सफल अनावरण करते हुए, दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है .और घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद कर लिया गया है.


Body:हम आपको बताने की दिनांक 22 अक्टूबर 2019 को राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीमगांव रोड किशन तलैया के पास सड़क के किनारे एक प्लास्टिक की बोरी में खून से लथपथ एक शव मिला था. जिसके बाद पुलिस ने जब घटना की जांच की तो पता चला कि वह शव 45 वर्षीय कुमेश चंद्र शर्मा पुत्र छीतर मल शर्मा निवासी केशोपुर थाना मांट का है. जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में अज्ञातओं के विरुद्ध तहरीर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने दो अभियुक्तों 35 वर्षीय रिंकू पुत्र बच्चू सिंह निवासी खरवा थाना राया मथुरा और दूसरा 25 वर्षीय दयाशंकर पुत्र नेम सिंह निवासी केशोपुर थाना मांट को गिरफ्तार कर लिया.


Conclusion: वही पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 4 महीने पहले रिंकू ने कुमेश चंद शर्मा से 200 रुपए उधार लिए थे .जिसके 1 सप्ताह बाद कुमेश ने राया बाजार में जब रिंकू से 200 रुपए का तगादा किया और जब रिंकू ने पैसे नहीं दिए तो कुमेश चंद ने रिंकू के सड़क पर ही सबके सामने 5 थप्पड़ मार दिए .तभी से रिंकू के मन में बदले की भावना पैदा हो गई और दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को रिंकू ने अपने साथी दयाशंकर के साथ मै मांट रोड दाऊजी कैंटीन के पास देसी शराब के ठेके पर शराब पी. मृतक कुमेश चंद को पूरा नशा होने के बाद ,रिंकू व दयाशंकर कुमेश चंद को रिंकू की किराए की दुकान नीम रोड तिराहे के पास नीमगांव रोड पर ले गए. और वहां पर दुकान का शटर बंद करके लकड़ी के तख्त के पाए से सर में बार-बार प्रहार करके कुमेश चंद की हत्या कर दी. और दुकान में रखे एक प्लास्टिक के बोरे में बंद करके दुकान के सामने सड़क के किनारे नाली में नीमगांव रोड पर शव को फेंक दिया.
बाइट -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शलभ माथुर
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.