ETV Bharat / jagte-raho

शामली: पति ने बदला लेने के लिए पत्नी के आशिक को उतारा मौत के घाट, भेजा गया जेल - husband killed her wifes lover in shamli

यूपी के शामली जिले की कांधला पुलिस ने मोनू हत्याकाण्ड की गुत्थी को सुलझाते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि हत्या की वारदात को अवैध सम्बन्धों के कारण अंजाम दिया गया. पुलिस ने हत्यारोपी के कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

shamli news
हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 6:44 AM IST

शामली : जिला पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की वारदात का खुलासा करते हुए एक शख्श को गिरफ्तार कर लिया है. शख्स के कब्जे से पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. जिसके बाद बदला लेने के लिए उसने उसकी हत्या कर दी.

हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार.
क्या है पूरा मामला कांधला पुलिस ने 21 मार्च को क्षेत्र के जंगलों से एक युवक की लाश बरामद की थी. मृतक की पहचान कांधला के नई बस्ती निवासी मोनू (25) के रूप में हुई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी.

पुलिस ने आरोपी गुलफाम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया. हत्यारोपी ने पुलिस को बताया कि उसने होली से कुछ दिन पहले मोनू को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसके बाद से ही उसने मोनू की हत्या करने की ठान ली.

आरोपी ने बताया कि मौका मिलने पर उसने मोनू की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया था. अगले दिन पुलिस को युवक की डेड बॉडी मिली थी. वहीं मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने आरोपी गुलफाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें: शामली: पलायन को मजबूर पूर्व विधायक और मेयर का परिवार, शहर में जाम की समस्या से परेशान

शामली : जिला पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की वारदात का खुलासा करते हुए एक शख्श को गिरफ्तार कर लिया है. शख्स के कब्जे से पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. जिसके बाद बदला लेने के लिए उसने उसकी हत्या कर दी.

हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार.
क्या है पूरा मामला कांधला पुलिस ने 21 मार्च को क्षेत्र के जंगलों से एक युवक की लाश बरामद की थी. मृतक की पहचान कांधला के नई बस्ती निवासी मोनू (25) के रूप में हुई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी.

पुलिस ने आरोपी गुलफाम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया. हत्यारोपी ने पुलिस को बताया कि उसने होली से कुछ दिन पहले मोनू को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसके बाद से ही उसने मोनू की हत्या करने की ठान ली.

आरोपी ने बताया कि मौका मिलने पर उसने मोनू की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया था. अगले दिन पुलिस को युवक की डेड बॉडी मिली थी. वहीं मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने आरोपी गुलफाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें: शामली: पलायन को मजबूर पूर्व विधायक और मेयर का परिवार, शहर में जाम की समस्या से परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.