टोक्यो: जापान के दक्षिण-पश्चिमी शहर फुकुओका में रहने वाली दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का 19 अप्रैल को 119 वर्ष की आयु में निधन हो गया. सरकार ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. जापान की क्योदो समाचार एजेंसी ने अपनी खबर में कहा है कि दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला केन तनाका का जन्म दो जनवरी 1903 को हुआ था .
वर्ष 1903 में पैदा हुए अन्य प्रसिद्ध लोगों में ब्रिटिश उपन्यासकार जॉर्ज ऑरवेल, फिल्म निर्देशक यासुजीरो ओज़ू और जापानी कवि मिसुजु कानेको शामिल थे. रिपोर्ट के अनुसार, तनाका का जन्म 1904 में रूस-जापानी युद्ध की शुरूआत के ठीक एक साल पहले हुआ था. खबर में कहा गया है कि उन्हें मार्च 2019 में 116 साल की उम्र में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा दुनिया की सबसे उम्रदराज व्यक्ति के रूप में मान्यता दी गई थी.
ये भी पढ़ें- गौतम अडानी बने दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति, वारेन बफेट को पीछे छोड़ा
इसमें कहा गया है कि सितंबर 2020 में 117 साल और 261 दिन की उम्र के बाद तनाका जापान में अब तक की सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गयीं. तनाका के निधन के बाद दुनिया की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति अब लुसिले रैंडन बन गयी हैं जिनकी उम्र 118 साल 73 दिन है जो फ्रांसीसी महिला हैं. स्वास्थ्य, श्रम एवं कल्याण मंत्रालय के अनुसार जापान में अब सबसे उम्रदराज व्यक्ति फुसा तासुमी हैं जो 115 साल की महिला हैं और ओसाका में रहती हैं .
(पीटीआई-भाषा)