ETV Bharat / international

मास्को परेड 2020 : 'PM मोदी और भारतीय सेना के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है रूस' - रूसी राजदूत

रूस मई 2020 में 'ग्रेट पेट्रियोटिक वॉर' में हुई विजय की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया गया है. एक कार्यक्रम में बोलते हुए भारत में रूस के राजदूत ने कहा कि उनका देश प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. पढ़ें पूरी खबर...

Russia awaits Modi participation in Moscow parade 2020
फाइल फोटो
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 10:05 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी को 'ग्रेट पेट्रियोटिक वॉर' में हुई विजय की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नौ मई 2020 को होने वाली परेड में आमंत्रित किया गया है. इसपर भारत में रूस के राजदूत निकोलाय रिशतोविच कुदाशेव ने कहा कि उनका देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सैनिकों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा यहां आयोजित 72वें अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस महोत्सव में भाग लेते हुए कुदाशेव ने कहा कि रूस 2020 में भारत के साथ सहयोग को नई ऊंचाइयां प्रदान करना चाहता है.

उन्होंने कहा कि साल 2020 कई कारणों से महत्वपूर्ण है. रूसी राजदूत ने कहा, 'हम ग्रेट पेट्रियोटिक वॉर में विजय की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मास्को में नौ मई 2020 को होने वाली परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सैनिकों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.'

पढ़ें-'ग्रेट पैट्रियॉटिक वॉर' जीत की 75 वीं वर्षगांठ पर मोदी का स्वागत करने के लिए उत्सुक है रूस

उन्होंने कहा कि रूस भारत के साथ 'रणनीतिक साझेदारी' की बीसवीं वर्षगांठ और 'विशेष रणनीतिक साझेदारी' की दसवीं वर्षगांठ मनाएगा. रूस ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन की अध्यक्षता करेगा.

कुदाशेव ने मार्च 2014 में क्रीमिया मसले पर मिले भारत के समर्थन का उल्लेख करते हुए आभार जताया.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी को 'ग्रेट पेट्रियोटिक वॉर' में हुई विजय की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नौ मई 2020 को होने वाली परेड में आमंत्रित किया गया है. इसपर भारत में रूस के राजदूत निकोलाय रिशतोविच कुदाशेव ने कहा कि उनका देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सैनिकों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा यहां आयोजित 72वें अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस महोत्सव में भाग लेते हुए कुदाशेव ने कहा कि रूस 2020 में भारत के साथ सहयोग को नई ऊंचाइयां प्रदान करना चाहता है.

उन्होंने कहा कि साल 2020 कई कारणों से महत्वपूर्ण है. रूसी राजदूत ने कहा, 'हम ग्रेट पेट्रियोटिक वॉर में विजय की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मास्को में नौ मई 2020 को होने वाली परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सैनिकों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.'

पढ़ें-'ग्रेट पैट्रियॉटिक वॉर' जीत की 75 वीं वर्षगांठ पर मोदी का स्वागत करने के लिए उत्सुक है रूस

उन्होंने कहा कि रूस भारत के साथ 'रणनीतिक साझेदारी' की बीसवीं वर्षगांठ और 'विशेष रणनीतिक साझेदारी' की दसवीं वर्षगांठ मनाएगा. रूस ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन की अध्यक्षता करेगा.

कुदाशेव ने मार्च 2014 में क्रीमिया मसले पर मिले भारत के समर्थन का उल्लेख करते हुए आभार जताया.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL115
RUSSIA-MODI-PARADE
Russia awaits Modi's participation in Moscow parade 2020: Envoy
         New Delhi, Dec 9 (PTI) Russian Federation Ambassador to India Nikolay Rishatovich Kudashev on Monday said his country was well-prepared to welcome Prime Minister Narendra Modi and Indian troops at the 75th anniversary of the "victory in the great patriotic war" parade in Moscow on May 9, 2020.
         Participating in the 72nd International Human Rights Day celebrations under the auspices of the Ministry of Social Justice and Empowerment here, Kudashev said Russia wants to further elevate its cooperation with India to new heights in 2020 "which is an extraordinary year due to many reasons".
         "We are well-prepared to welcome PM Narendra Modi at the 75th anniversary of the victory in the great patriotic war as well as the Indian troops at the 9th May (2020) parade in Moscow," he said.
         Russia will celebrate the 20th anniversary of its strategic partnership with India and the "10th anniversary of our special and privileged strategic partnership. Russia will chair the BRICS and the SCO summits", he said.
         India and Russia have promoted equal dialogue, consensus-based approach and inclusiveness, he said, adding, "We expect numerous opportunities for our high level mutual engagements."
         Referring to the March 2014 referendum wherein two million Crimeans decided to join back with the Russian Federation in view of denial of human rights and right to speak Russian by Ukraine, Kudashev said, "We are grateful to India for understanding and support in such a situation."
         Minister of State for Social Justice and Empowerment Ramdas Athawale highlighted the need for upholding civil rights and human rights in view of discrimination and atrocities being committed against fellow human beings.
         "There was a need to change the mindset of people who refuse to treat fellow humans with dignity and respect," he said.
         The Indian unit of the France-based International Human Rights Defence Committee was launched on the occasion. PTI JBL
IJT
12092331
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.