ETV Bharat / international

NATO में सदस्यों को निष्कासित करने का कोई प्रावधान ही नहीं है : नाटो चीफ

नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टनबर्ग ( Jens Stoltenberg) ने साफ किया है कि इसकी संभावना बहुत कम है कि सैन्य संगठन भविष्य में कभी भी अपने रैंक से किसी को भी निष्कासित करने का प्रावधान लाएगा.

NATO (file photo)
नाटो (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 6:06 PM IST

रीगा (लातविया) : नाटो के महासचिव (NATO Secretary General) जेन्स स्टोल्टनबर्ग ( Jens Stoltenberg) ने मंगलवार को कहा कि इसकी संभावना बेहद क्षीण है कि सैन्य संगठन भविष्य में कभी भी अपने रैंक से किसी को भी निष्कासित करने का प्रावधान लाएगा.

नाटो से सदस्य देश के निष्कासन को लेकर 30 सदस्यीय संगठन के सदस्य देशों के बीच तनाव की स्थिति थी. सैन्य गठबंधन के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से दो दिन पहले लातविया के रीगा में स्टोल्टनबर्ग ने कहा, 'नाटो में सदस्यों को निष्कासित करने का कोई प्रावधान नहीं है. और मैं हमारी स्थापना संधि में इसे शामिल करने की सिफारिश भी नहीं करूंगा.'

उन्होंने कहा, 'अगर मैं इसकी सिफारिश करता भी हूं तो, ऐसा कभी नहीं होगा क्योंकि इसके लिए सर्वसम्मति की जरुरत होगी.' वह नाटो में फैसला लेने के लिए सबकी सहमति की बात कर रहे थे जहां संगठन के प्रत्येक सदस्य को एक मत देने का अधिकार है.

पढ़ें- नाटो सदस्यों के बीच खुफिया सूचनाएं साझा करने, सहयोग बढ़ाने पर अमेरिका का जोर

गौरतलब है कि नाटो सदस्य तुर्की ने रूस से मिसाइल प्रणाली खरीद कर कई सदस्य देशों को नाराज कर दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

रीगा (लातविया) : नाटो के महासचिव (NATO Secretary General) जेन्स स्टोल्टनबर्ग ( Jens Stoltenberg) ने मंगलवार को कहा कि इसकी संभावना बेहद क्षीण है कि सैन्य संगठन भविष्य में कभी भी अपने रैंक से किसी को भी निष्कासित करने का प्रावधान लाएगा.

नाटो से सदस्य देश के निष्कासन को लेकर 30 सदस्यीय संगठन के सदस्य देशों के बीच तनाव की स्थिति थी. सैन्य गठबंधन के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से दो दिन पहले लातविया के रीगा में स्टोल्टनबर्ग ने कहा, 'नाटो में सदस्यों को निष्कासित करने का कोई प्रावधान नहीं है. और मैं हमारी स्थापना संधि में इसे शामिल करने की सिफारिश भी नहीं करूंगा.'

उन्होंने कहा, 'अगर मैं इसकी सिफारिश करता भी हूं तो, ऐसा कभी नहीं होगा क्योंकि इसके लिए सर्वसम्मति की जरुरत होगी.' वह नाटो में फैसला लेने के लिए सबकी सहमति की बात कर रहे थे जहां संगठन के प्रत्येक सदस्य को एक मत देने का अधिकार है.

पढ़ें- नाटो सदस्यों के बीच खुफिया सूचनाएं साझा करने, सहयोग बढ़ाने पर अमेरिका का जोर

गौरतलब है कि नाटो सदस्य तुर्की ने रूस से मिसाइल प्रणाली खरीद कर कई सदस्य देशों को नाराज कर दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.