काहिरा : मिस्र में संसदीय चुनाव के पहले चरण के तहत शनिवार को मतदान शुरू हुआ. प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रजेनटेटिव्स) में मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सिसी के समर्थकों के आने की संभावना जताई जा रही है.
ऐसे समय पर यह चुनाव हो रहे हैं जब अरब दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में कोरोना वायरस के मामलों में मामूली वृद्धि हो रही है और अधिकारियों ने महामारी के दूसरी चरण की चेतावनी दी है.
अगस्त में सीनेट चुनावों की तरह, मिस्र के चुनाव अधिकारियों ने कहा कि फेस मास्क मतदाताओं को मुफ्त में दिए जाएंगे और मतदान केन्द्रों को कीटाणु मुक्त किया जाएगा.
दो चरणों में होने वाले चुनाव के लिए छह करोड़ 30 लाख मतदाता हैं. चुनाव परिणामों की घोषणा दिसम्बर की शुरुआत में की जाएगी.
पढ़ें - कुर्दिस्तान डेमोक्रेटिक पार्टी के मुख्यालय पर हमले की अमेरिका ने की निंदा
पहले चरण का मतदान शनिवार और रविवार को मिस्र के 27 प्रांतों में से 14 प्रांतों में हो रहा है, जबकि देश के अन्य 13 प्रांतों में सात से आठ नवम्बर तक दूसरे चरण में मतदान होगा.