ETV Bharat / international

संसदीय चुनाव के दूसरे दिन मिस्र के लोगों ने किया मतदान

author img

By

Published : Oct 25, 2020, 4:01 PM IST

कोरोना वायरस में लगातार हो रही वृद्धि के बीच मिस्र में हो रहे पहले चरण के संसदीय चुनाव के दूसरे दिन मतदाताओं ने मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान किया.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

काहिरा : मिस्र के लोगों ने रविवार को देश के संसदीय चुनाव के लिए मतदाताओं ने दूसरे दिन मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान किया. इस बीच वहां कोरोना वायरस के मामलों में मामूली उछाल देखने को मिला.

संसद के निचले सदन के लिए मतदान का पहला चरण मिस्र के 27 प्रांतों में से 14 में एक दिन पहले शुरू हुआ था, जिसमें गिजा और एलेक्जेंड्रिया के भूमध्य बंदरगाह शहर शामिल थे.

देश के 13 अन्य प्रांतों में राजधानी काहिरा और सिनाई प्रायद्वीप सहित 7-8 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है.

बता दें कि, मिस्र के निचले सदन में कुल 568 सीटें हैं, जिनपर से 4,000 से अधिक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से आधी सीटों पर स्वतंत्र उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यहां सरकार से जुड़े अधिकारी मजबूत स्थिति में हैं.

सबसे अधिक जनसंख्या वाले अरब देश में कुल 63 मिलियन मतदाता मतदान करेंगे. दिसंबर अंत में परिणाम घोषित किए जाएंगे.

पढ़ें- मिस्र में संसदीय चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान शुरू

ऐसे समय पर यह चुनाव हो रहे हैं जब अरब दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में कोरोना वायरस के मामलों में मामूली वृद्धि हो रही है और अधिकारियों ने महामारी के दूसरी चरण की चेतावनी दी है.

अगस्त में सीनेट चुनावों की तरह, मिस्र के चुनाव अधिकारियों ने कहा कि फेस मास्क मतदाताओं को मुफ्त में दिए जाएंगे और मतदान केन्द्रों को कीटाणु मुक्त किया जाएगा.

काहिरा : मिस्र के लोगों ने रविवार को देश के संसदीय चुनाव के लिए मतदाताओं ने दूसरे दिन मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान किया. इस बीच वहां कोरोना वायरस के मामलों में मामूली उछाल देखने को मिला.

संसद के निचले सदन के लिए मतदान का पहला चरण मिस्र के 27 प्रांतों में से 14 में एक दिन पहले शुरू हुआ था, जिसमें गिजा और एलेक्जेंड्रिया के भूमध्य बंदरगाह शहर शामिल थे.

देश के 13 अन्य प्रांतों में राजधानी काहिरा और सिनाई प्रायद्वीप सहित 7-8 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है.

बता दें कि, मिस्र के निचले सदन में कुल 568 सीटें हैं, जिनपर से 4,000 से अधिक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से आधी सीटों पर स्वतंत्र उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यहां सरकार से जुड़े अधिकारी मजबूत स्थिति में हैं.

सबसे अधिक जनसंख्या वाले अरब देश में कुल 63 मिलियन मतदाता मतदान करेंगे. दिसंबर अंत में परिणाम घोषित किए जाएंगे.

पढ़ें- मिस्र में संसदीय चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान शुरू

ऐसे समय पर यह चुनाव हो रहे हैं जब अरब दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में कोरोना वायरस के मामलों में मामूली वृद्धि हो रही है और अधिकारियों ने महामारी के दूसरी चरण की चेतावनी दी है.

अगस्त में सीनेट चुनावों की तरह, मिस्र के चुनाव अधिकारियों ने कहा कि फेस मास्क मतदाताओं को मुफ्त में दिए जाएंगे और मतदान केन्द्रों को कीटाणु मुक्त किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.