मॉस्को : भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आज अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ मॉस्कों में बैठक करेंगे. इस दौरान रूस के विदेश मंत्री भी मौजूद रहेंगे. चीनी मुखपत्र ने यह जानकारी दी है.बैठक में भारत और चीन के बीच जारी सीमा गतिरोध पर भी चर्चा किए जाने की संभावना है.
बता दें कि विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर आज व कल होने वाली शंघाई सहयोग संगठन की विदेश मंत्रियों की परिषद (सीएफएम) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए मास्को पहुंचे हैं. विदेश मंत्री परिषद की बैठक के साथ अन्य द्विपक्षीय बैठकों में भी हिस्सा लेंगे.
मॉस्को में सीएफएम बैठक आगामी एससीओ शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा करेगी और अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी करेगी. यह तीसरी सीएफएम बैठक होगी, जिसमें भारत एससीओ के सदस्य के रूप में भाग लेगा.
पढ़ें :- मास्को : एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे एस जयशंकर
इससे पहले 2018 में 23-24 अप्रैल को बीजिंग और 2019 में 21-22 मई को बिश्केक (किर्गिज गणराज्य) में दो बैठकों का आयोजन किया गया था.