ETV Bharat / international

अमेरिकी मंत्री ने उत्तर कोरिया में खाद्य आपूर्ति की चरमराती स्थिति पर चिंता जताई - दक्षिण कोरिया

अमेरिका के मंत्री ने महामारी के चलते खाद्य वस्तुओं की कमी सहित उत्तर कोरिया के समक्ष आ रही कठिनाइयों पर शुक्रवार को चिंता जताई है.

उत्तर कोरिया में खाद्य आपूर्ति की स्थिति पर चिंता
उत्तर कोरिया में खाद्य आपूर्ति की स्थिति पर चिंता
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 8:39 PM IST

सोल : अमेरिका के एक मंत्री ने महामारी के चलते खाद्य वस्तुओं की कमी सहित उत्तर कोरिया के समक्ष आ रही कठिनाइयों पर शुक्रवार को चिंता जताई और उससे अपने परमाणु कार्यक्रम के संबंध में वार्ता की मेज पर लौटने का फिर से आह्वान किया.

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने हाल में माना था कि देश को खाद्य वस्तुओं की कमी तथा 'अब तक के भीषणतम संकट' का सामना करना पड़ रहा है.

हालांकि, उत्तर कोरिया सरकार ने फिर से कहा है कि जब तक अमेरिका दुश्मनी नहीं त्याग देता तब तक प्योंगयांग वार्ता में पुन: शामिल नहीं होगा.

अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमन ने दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में संवाददाताओं से कहा, 'हम सभी को उत्तर कोरिया के लोगों की चिंता हो रही है जो महामारी के चलते अत्यंत कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं और विशेषकर यह खाद्य सुरक्षा से जुड़ी कठिनाई है.'

इसे भी पढ़े-जर्मनी में बाढ़ के कारण रेलवे को हुआ 1.5 अरब डॉलर का नुकसान

उन्होंने कहा, 'हम उत्तर कोरिया के लोगों के लिए केवल बेहतर परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं.'

शेरमन ने यह बात अपने दक्षिण कोरियाई अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कही जिसमें वे परमाणु वार्ता की मेज पर लौटने के लिए उत्तर कोरिया को राजी करने के प्रयास जारी रखने पर सहमत हुए.

(पीटीआई-भाषा)

सोल : अमेरिका के एक मंत्री ने महामारी के चलते खाद्य वस्तुओं की कमी सहित उत्तर कोरिया के समक्ष आ रही कठिनाइयों पर शुक्रवार को चिंता जताई और उससे अपने परमाणु कार्यक्रम के संबंध में वार्ता की मेज पर लौटने का फिर से आह्वान किया.

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने हाल में माना था कि देश को खाद्य वस्तुओं की कमी तथा 'अब तक के भीषणतम संकट' का सामना करना पड़ रहा है.

हालांकि, उत्तर कोरिया सरकार ने फिर से कहा है कि जब तक अमेरिका दुश्मनी नहीं त्याग देता तब तक प्योंगयांग वार्ता में पुन: शामिल नहीं होगा.

अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमन ने दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में संवाददाताओं से कहा, 'हम सभी को उत्तर कोरिया के लोगों की चिंता हो रही है जो महामारी के चलते अत्यंत कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं और विशेषकर यह खाद्य सुरक्षा से जुड़ी कठिनाई है.'

इसे भी पढ़े-जर्मनी में बाढ़ के कारण रेलवे को हुआ 1.5 अरब डॉलर का नुकसान

उन्होंने कहा, 'हम उत्तर कोरिया के लोगों के लिए केवल बेहतर परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं.'

शेरमन ने यह बात अपने दक्षिण कोरियाई अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कही जिसमें वे परमाणु वार्ता की मेज पर लौटने के लिए उत्तर कोरिया को राजी करने के प्रयास जारी रखने पर सहमत हुए.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.