ETV Bharat / international

डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस का नाम बदलकर रखा 'कोविड-19' - कोविड 19

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को घातक कोरोना वायरस का नाम बदल कर कोविड-19 कर दिया है. इस बात की घोषणा डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ टैड्रोस ऐडरेनॉम गैबरेयेसस ने की है.

ETV BHARAT
डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ टैड्रोस ऐडरेनॉम गैबरेयेसस
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 11:06 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 12:57 AM IST

जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को घातक कोरोना वायरस का आधिकारिक नाम 'कोविड-19' कर दिया.

इस विषाणु की पहचान पहली बार 31 दिसंबर 2019 को चीन में हुई थी.

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख डॉ. टैड्रोस ऐडरेनॉम गैबरेयेसस ने जिनेवा में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस का नाम बदलने की घोषणा की.

पढें- कोरोना वायरस : चीन में अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि इस बीमारी का नाम बदलकर 'कोविड-19' कर दिया गया है.'

उन्होंने नाम की व्याख्या करते हुए कहा कि 'को' का मतलब 'कोरोना', 'वि' का मतलब 'वायरस' और 'डी' का मतलब 'डिसीज' (बीमारी) है.

जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को घातक कोरोना वायरस का आधिकारिक नाम 'कोविड-19' कर दिया.

इस विषाणु की पहचान पहली बार 31 दिसंबर 2019 को चीन में हुई थी.

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख डॉ. टैड्रोस ऐडरेनॉम गैबरेयेसस ने जिनेवा में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस का नाम बदलने की घोषणा की.

पढें- कोरोना वायरस : चीन में अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि इस बीमारी का नाम बदलकर 'कोविड-19' कर दिया गया है.'

उन्होंने नाम की व्याख्या करते हुए कहा कि 'को' का मतलब 'कोरोना', 'वि' का मतलब 'वायरस' और 'डी' का मतलब 'डिसीज' (बीमारी) है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 12:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.