जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को घातक कोरोना वायरस का आधिकारिक नाम 'कोविड-19' कर दिया.
इस विषाणु की पहचान पहली बार 31 दिसंबर 2019 को चीन में हुई थी.
डब्ल्यूएचओ के प्रमुख डॉ. टैड्रोस ऐडरेनॉम गैबरेयेसस ने जिनेवा में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस का नाम बदलने की घोषणा की.
पढें- कोरोना वायरस : चीन में अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत
उन्होंने कहा कि इस बीमारी का नाम बदलकर 'कोविड-19' कर दिया गया है.'
उन्होंने नाम की व्याख्या करते हुए कहा कि 'को' का मतलब 'कोरोना', 'वि' का मतलब 'वायरस' और 'डी' का मतलब 'डिसीज' (बीमारी) है.