ETV Bharat / international

सुषमा स्वराज भारत और विश्वभर में महिलाओं की 'चैंपियन' थीं : इवांका ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वरिष्ठ सलाहकार एवं उनकी बेटी इवांका ट्रंप ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि इंवाका ट्रंप भारत और दुनियाभर में महिलाओं की चैंपियन'थीं. पढ़ें पूरी खबर...

इवांका ट्रंप और सुषमा स्वराज
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 7:03 PM IST

वाशिंगटन: सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वरिष्ठ सलाहकार एवं उनकी बेटी इवांका ट्रंप ने कहा है कि पूर्व विदेश मंत्री भारत और दुनियाभर में महिलाओं की 'चैम्पियन' थीं.

स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार रात को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में देहांत हो गया. आपको बता दें कि वह 67 वर्ष की थीं.

इवांका ट्रंप ने बुधवार दोपहर को ट्वीट किया, 'पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के देहांत से भारत ने एक स्नेही और समर्पित नेता तथा जनसेवक खो दिया.' उन्होंने कहा, 'सुषमा स्वराज भारत और दुनियाभर में महिलाओं के लिए चैंपियन थीं और उन्हें जानना सम्मान की बात है.'

etvbharat
इवांका ट्रंप ने किया ट्वीट

गौरतलब है कि इवांका ट्रंप ने महिलाओं समेत कई मुद्दों को लेकर स्वराज से मुलाकात की थीं.

विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा, 'मेरी मित्र और भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं .

etvbharat
विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और सुषमा स्वराज
etvbharat
विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने ट्वीट कर कहा

उन्होंने ट्वीट किया, 'वह एक मजबूत साझेदार थीं जो हमारी इस राय से इत्तेफाक रखतीं थी कि एक अधिक लोकतांत्रिक विश्व अधिक शांतिपूर्ण होता है. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और भारत के लोगों के साथ हैं.

वाशिंगटन: सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वरिष्ठ सलाहकार एवं उनकी बेटी इवांका ट्रंप ने कहा है कि पूर्व विदेश मंत्री भारत और दुनियाभर में महिलाओं की 'चैम्पियन' थीं.

स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार रात को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में देहांत हो गया. आपको बता दें कि वह 67 वर्ष की थीं.

इवांका ट्रंप ने बुधवार दोपहर को ट्वीट किया, 'पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के देहांत से भारत ने एक स्नेही और समर्पित नेता तथा जनसेवक खो दिया.' उन्होंने कहा, 'सुषमा स्वराज भारत और दुनियाभर में महिलाओं के लिए चैंपियन थीं और उन्हें जानना सम्मान की बात है.'

etvbharat
इवांका ट्रंप ने किया ट्वीट

गौरतलब है कि इवांका ट्रंप ने महिलाओं समेत कई मुद्दों को लेकर स्वराज से मुलाकात की थीं.

विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा, 'मेरी मित्र और भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं .

etvbharat
विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और सुषमा स्वराज
etvbharat
विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने ट्वीट कर कहा

उन्होंने ट्वीट किया, 'वह एक मजबूत साझेदार थीं जो हमारी इस राय से इत्तेफाक रखतीं थी कि एक अधिक लोकतांत्रिक विश्व अधिक शांतिपूर्ण होता है. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और भारत के लोगों के साथ हैं.

ZCZC
PRI ESPL INT
.WASHINGTON FES9
SWARAJ-IVANKA TRUMP
Sushma Swaraj was a champion for women in India and across the globe: Ivanka Trump
By Lalit K Jha
         Washington, Aug 8 (PTI) Condoling the demise of Sushma Swaraj, senior advisor to US President Donald Trump and his daughter Ivanka Trump said the former external affairs minister was a champion of women in India and across the globe.
         Swaraj, 67, passed away at the All India Institute of Medical Sciences in New Delhi on Tuesday night after suffering a cardiac arrest.
         "With the passing of former Minister of External Affairs Sushma Swaraj, India has lost a warm and dedicated leader and public servant," Ivanka Trump said in a tweet on Wednesday afternoon.
         "Sushma Swaraj was a champion for women in India and across the globe, and it was an honour to know her," she said.
         Ivanka Trump had met Swaraj on a host of issues, including those related to women.
         "Saddened to hear of the passing of my friend and former India External Affairs Minister Sushma Swaraj," Secretary of State Mike Pompeo said.
         "She was a strong partner who shared our view that a more democratic world is a more peaceful one. Our thoughts are with her family and the people of India," he said in a tweet.
         In a statement, the Global Organization of People of Indian Origin (GOPIO) conveyed their condolences and said "we have worked with Sushmaji since she was the leader of the BJP in Rajya Sabha. In her passing away, we will miss a statesman as well as a sincere and able political leader," GOPIO said. PTI LKJ



ANB
ANB
08080531
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.