वॉशिंगटन : अमेरिका में अफ्रीकी-अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत को लेकर विरोध प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेशनल गार्ड के जवानों को हटाने के आदेश दिए थे. ट्रंप के इस बयान के बाद से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि नस्लवाद के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर देशभर में नेशनल गार्ड को सक्रिय किया गया. संवाददाताओं ने जानकारी दी कि शनिवार का दिन वॉशिंगटन डीसी में विरोध प्रदर्शन का सबसे बड़ा दिन था.
हजारों लोगों ने राजधानी की सड़कों, लिंकन मेमोरियल और ह्वाइट हाउस के पास रैलियों का मंचन किया और कैपिटल और स्टेट डिपार्टमेंट के सामने मार्च निकाला.
इसके बाद रविवार को ट्रंप ने विरोध प्रदर्शनों को बढ़ता देख नेशनल गार्ड को राजधानी से वापस लेने का आदेश दिया. इसे लेकर ट्रंप ने कहा कि उन्होंने देश की राजधानी से राष्ट्रीय सुरक्षा बलों की वापसी का आदेश दिया है. उन्होंने आगे कहा कि सब कुछ नियंत्रण में है.
ट्रंप ने कहा, 'मैंने अभी-अभी हमारे नेशनल गार्ड को वॉशिंगटन डीसी से वापस लेने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है. सब कुछ नियंत्रण में है. वह घर जा रहे हैं लेकिन जरूरत हो तो जल्द लौट भी सकते हैं. कल रात कम संख्या में प्रदर्शनकारी नजर आए.'
यह भी पढ़ें : ट्रंप बोले, स्थिति संभालने के लिए सेना का इस्तेमाल नहीं होगा
हालांकि, इससे पहले अमेरिकन अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैकड़ों प्रदर्शनकारी दोपहर के करीब लिंकन मेमोरियल के पास गए और वहां विरोध प्रदर्शन शुरू किया. इस दौरान भीड़ फ्लॉयड का नाम ले रही थी और पुलिस की बर्बरता को खत्म करने की मांग कर रही थी.
गौरतलब है कि अमेरिका के अलावा, ग्रीस, इटली, यूके, डेनमार्क, जर्मनी, फ्रांस, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और कई अन्य देशों में भी फ्लॉयड की मौत के खिलाफ बड़ी संख्या में प्रदर्शन हो रहे हैं.
बता दें 25 मई को अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से नस्लवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी हैं.