ETV Bharat / international

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वैरिएंट, डेल्टा से भी हो सकता है ज्यादा खतरनाक ! - दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस पॉजिटिविटी रेट 30% बढ़ा

दक्षिण अफ्रीका और बोत्सवाना में पाए गए COVID-19 के एक नए वैरिएंट ने दुनिया भर के विशेषज्ञों और सरकारों की बीच चिंता बढ़ा दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन इसे लेकर बैठक कर रहा है. बताया जा रहा है कि कोरोना का यह नया वैरिएंट कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से भी खतरनाख साबित हो सकता है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

कोरोना वायरस (कॉन्सेप्ट फोटो)
कोरोना वायरस (कॉन्सेप्ट फोटो)
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 1:41 PM IST

हैदराबाद (डेस्क) : दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस (South Africa new COVID19 variant) का नया वैरिएंट मिला. बताया जा रहा है कि यह वैरिएंट बहुत ही खतरनाक हो सकता है. इसने दुनियाभर के वैज्ञानिक और सरकारों की चिंता बढ़ा दी है. वैज्ञानिकों ने कोविड-19 का नया वेरिएंट मिलने का दावा किया है. यूसीएल जेनेटिक्स इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर फ्रेंकोइस बलौक्स के साइंस मीडिया सेंटर में प्रकाशित बयान के अनुसार, इस वेरिएंट से मुख्यत: एचआईवी/एड्स के मरीज संक्रमित हुए हैं.

नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका में अब तक कोरोना के नए वेरिएंट के अब तक 22 मामले पाए गए हैं. लेकिन अब तक डेटा सीमित है, फिलहाल, वैज्ञानिक इस वेरिएंट की गहनता से जांच कर रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दक्षिण अफ्रीका में मिला नया वेरिएंट कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से भी खतरनाख साबित हो सकता है. गौरतलब है कि इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अधिकारियों ने दक्षिण अफ्रीका और पड़ोसी बोत्सवाना में फैल रहे कोरोना के नए वेरिएंट B.1.1529 को लेकर बैठक की थी.

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट

यह भी पढ़ें- प्रजनन दर में कमी का असर : देश में बढ़ेगी बुजुर्गों की तादाद, भारत की आबादी में होगी गिरावट

बताते चलें कि इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के वैरिएंट पाए जा चुके हैं. पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में ही सबसे पहले कोरोना के बीटा वैरिएंट का पता चला था.

WHO की तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव, COVID-19 पर एक वर्चुअल प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि चिंता की बात यह है कि जब आपके पास इतने सारे म्यूटेंट होते हैं, तो इसका प्रभाव इस बात पर पड़ सकता है कि वायरस कैसे व्यवहार करता है. हमें यह समझने में कुछ सप्ताह लगेंगे कि इस संस्करण का किसी भी संभावित टीके पर क्या प्रभाव पड़ता है. गुरुवार को एक ब्रीफिंग में दो दक्षिण अफ्रीकी विश्वविद्यालयों में जीन-अनुक्रमण संस्थान चलाने वाले जैव-सूचना विज्ञान के प्रोफेसर ट्यूलियो डी ओलिवेरा ने कहा कि कोविड के अन्य वैरिएंट से ये 'स्पष्ट रूप से बहुत अलग' है.

यूसीएल(UCL) जेनेटिक्स इंस्टीट्यूट के निदेशक फ्रेंकोइस बलौक्स ने कहा कि नये वैरिएंट प्रतिरक्षा-समझौता से संक्रमित पुराने मरीजों में विकसित होता है, आशंका है कि ये एक अनुपचारित एचआईवी-एड्स रोगी के लिए खतरा है. नए वैरिएंट की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए, महामारी विज्ञानी एरिक फीगल-डिंग ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में पॉजिटिविटी रेट एक प्रतिशत से बढ़कर 30 प्रतिशत हो गई है.

ये भी पढ़ें- Corona Update: देश में कोविड-19 के सक्रिय मामले बढ़े, संख्या 1,10,133 हुई

दक्षिण अफ्रीका में इसका प्रसार अचनाक काफी तेजी से हुआ. एक सप्ताह में पॉजिटिविटी रेट 1% से अचानक 30% में बदल गया. इंपीरियल कॉलेज लंदन के महामारी विज्ञानी नील फर्ग्यूसन ने कहा कि बी.1.1.529 स्पाइक प्रोटीन में म्यूटेशन की 'अभूतपूर्व' संख्या थी और दक्षिण अफ्रीका में मामले की संख्या में हाल ही में तेजी से वृद्धि हुई.

हैदराबाद (डेस्क) : दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस (South Africa new COVID19 variant) का नया वैरिएंट मिला. बताया जा रहा है कि यह वैरिएंट बहुत ही खतरनाक हो सकता है. इसने दुनियाभर के वैज्ञानिक और सरकारों की चिंता बढ़ा दी है. वैज्ञानिकों ने कोविड-19 का नया वेरिएंट मिलने का दावा किया है. यूसीएल जेनेटिक्स इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर फ्रेंकोइस बलौक्स के साइंस मीडिया सेंटर में प्रकाशित बयान के अनुसार, इस वेरिएंट से मुख्यत: एचआईवी/एड्स के मरीज संक्रमित हुए हैं.

नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका में अब तक कोरोना के नए वेरिएंट के अब तक 22 मामले पाए गए हैं. लेकिन अब तक डेटा सीमित है, फिलहाल, वैज्ञानिक इस वेरिएंट की गहनता से जांच कर रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दक्षिण अफ्रीका में मिला नया वेरिएंट कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से भी खतरनाख साबित हो सकता है. गौरतलब है कि इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अधिकारियों ने दक्षिण अफ्रीका और पड़ोसी बोत्सवाना में फैल रहे कोरोना के नए वेरिएंट B.1.1529 को लेकर बैठक की थी.

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट

यह भी पढ़ें- प्रजनन दर में कमी का असर : देश में बढ़ेगी बुजुर्गों की तादाद, भारत की आबादी में होगी गिरावट

बताते चलें कि इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के वैरिएंट पाए जा चुके हैं. पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में ही सबसे पहले कोरोना के बीटा वैरिएंट का पता चला था.

WHO की तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव, COVID-19 पर एक वर्चुअल प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि चिंता की बात यह है कि जब आपके पास इतने सारे म्यूटेंट होते हैं, तो इसका प्रभाव इस बात पर पड़ सकता है कि वायरस कैसे व्यवहार करता है. हमें यह समझने में कुछ सप्ताह लगेंगे कि इस संस्करण का किसी भी संभावित टीके पर क्या प्रभाव पड़ता है. गुरुवार को एक ब्रीफिंग में दो दक्षिण अफ्रीकी विश्वविद्यालयों में जीन-अनुक्रमण संस्थान चलाने वाले जैव-सूचना विज्ञान के प्रोफेसर ट्यूलियो डी ओलिवेरा ने कहा कि कोविड के अन्य वैरिएंट से ये 'स्पष्ट रूप से बहुत अलग' है.

यूसीएल(UCL) जेनेटिक्स इंस्टीट्यूट के निदेशक फ्रेंकोइस बलौक्स ने कहा कि नये वैरिएंट प्रतिरक्षा-समझौता से संक्रमित पुराने मरीजों में विकसित होता है, आशंका है कि ये एक अनुपचारित एचआईवी-एड्स रोगी के लिए खतरा है. नए वैरिएंट की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए, महामारी विज्ञानी एरिक फीगल-डिंग ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में पॉजिटिविटी रेट एक प्रतिशत से बढ़कर 30 प्रतिशत हो गई है.

ये भी पढ़ें- Corona Update: देश में कोविड-19 के सक्रिय मामले बढ़े, संख्या 1,10,133 हुई

दक्षिण अफ्रीका में इसका प्रसार अचनाक काफी तेजी से हुआ. एक सप्ताह में पॉजिटिविटी रेट 1% से अचानक 30% में बदल गया. इंपीरियल कॉलेज लंदन के महामारी विज्ञानी नील फर्ग्यूसन ने कहा कि बी.1.1.529 स्पाइक प्रोटीन में म्यूटेशन की 'अभूतपूर्व' संख्या थी और दक्षिण अफ्रीका में मामले की संख्या में हाल ही में तेजी से वृद्धि हुई.

Last Updated : Nov 26, 2021, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.