ETV Bharat / headlines

सोनभद्र: दो करोड़ की हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार - सोनभद्र में तीन तस्कर गिरफ्तार

यूपी के सोनभद्र जिले में एक किलो हेरोइन के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि तस्करों के पास से बरामद हेरोइन की कीमत दो करोड़ है.

हेरोइन की तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
हेरोइन की तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 5:06 PM IST

सोनभद्र: मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोनभद्र पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. जनपद के चोपन थाना की पुलिस, स्वाट टीम, एसओजी एवं सर्विलांस टीम के सामूहिक प्रयास से कार से जा रहे तीन तस्करों के पास से एक किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपए बताई जा रही है.

मुखबिर ने दी थी सूचना

दरअसल पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले मिर्जापुर से सोनभद्र के लिए जा रहे हैं. इस पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और इन्हें चोपन थाना इलाके के बग्घानाला के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब इन से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह लोग इसका धंधा करते हैं और जो मुनाफा होता है उसे आपस में बांट लेते हैं.

पुलिस को कई बार मिली थी तस्करी की शिकायत

विगत कई दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि अवैध रूप से भारी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी जनपद में की जा रही है. वहीं तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक की तरफ से टीम का गठन किया गया, जिसमें क्षेत्राधिकारी ओबरा चोपन थाने की पुलिस, स्वाट टीम यशो जी एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित की गई. इस दौरान गुरुवार की शाम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की मिर्जापुर से बोलेरो गाड़ी के साथ कुछ तस्कर भारी मात्रा में हेरोइन लेकर आ रहे हैं.

गाड़ी से बरामद हुई एक किलो हेरोइन

इस सूचना पर संयुक्त टीम ने अपना जाल बिछाया और चोपन थाना क्षेत्र के बग्घानाला के पास गाड़ी को रोका गया, जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो सीट के नीचे डिब्बे में एक किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई. तलाशी के दौरान पुलिस को गाड़ी में एक अवैध असलहा और 15 कारतूस भी बरामद हुए. पुलिस ने गाड़ी में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में कबूल किया जुर्म

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग मिलकर यह कार्य करते हैं. जो भी मुनाफा होता है, उसे आपस में बांट लेते हैं. अभी कुछ दिन पूर्व ही सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में ही पुलिस ने हरियाणा से बिहार के लिए जा रही 20 लाख कीमत की अंग्रेजी शराब को बरामद किया था. पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भी भेजा था.

होगी कार्रवाई

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि थाना चोपन की पुलिस, स्वाट टीम एसओजी और सर्विलांस टीम के सामूहिक प्रयास से जनपद की पुलिस के हाथ एक बहुत बड़ी कामयाबी लगी है. कल रात नारकोटिक्स के मामले में दो करोड़ की हेरोइन बरामद की गई है साथ में अवैध हथियार बरामद किया गया है. 3 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है, जिसमें दो लोग बिहार के और एक सोनभद्र का है.

सोनभद्र: मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोनभद्र पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. जनपद के चोपन थाना की पुलिस, स्वाट टीम, एसओजी एवं सर्विलांस टीम के सामूहिक प्रयास से कार से जा रहे तीन तस्करों के पास से एक किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपए बताई जा रही है.

मुखबिर ने दी थी सूचना

दरअसल पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले मिर्जापुर से सोनभद्र के लिए जा रहे हैं. इस पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और इन्हें चोपन थाना इलाके के बग्घानाला के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब इन से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह लोग इसका धंधा करते हैं और जो मुनाफा होता है उसे आपस में बांट लेते हैं.

पुलिस को कई बार मिली थी तस्करी की शिकायत

विगत कई दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि अवैध रूप से भारी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी जनपद में की जा रही है. वहीं तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक की तरफ से टीम का गठन किया गया, जिसमें क्षेत्राधिकारी ओबरा चोपन थाने की पुलिस, स्वाट टीम यशो जी एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित की गई. इस दौरान गुरुवार की शाम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की मिर्जापुर से बोलेरो गाड़ी के साथ कुछ तस्कर भारी मात्रा में हेरोइन लेकर आ रहे हैं.

गाड़ी से बरामद हुई एक किलो हेरोइन

इस सूचना पर संयुक्त टीम ने अपना जाल बिछाया और चोपन थाना क्षेत्र के बग्घानाला के पास गाड़ी को रोका गया, जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो सीट के नीचे डिब्बे में एक किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई. तलाशी के दौरान पुलिस को गाड़ी में एक अवैध असलहा और 15 कारतूस भी बरामद हुए. पुलिस ने गाड़ी में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में कबूल किया जुर्म

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग मिलकर यह कार्य करते हैं. जो भी मुनाफा होता है, उसे आपस में बांट लेते हैं. अभी कुछ दिन पूर्व ही सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में ही पुलिस ने हरियाणा से बिहार के लिए जा रही 20 लाख कीमत की अंग्रेजी शराब को बरामद किया था. पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भी भेजा था.

होगी कार्रवाई

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि थाना चोपन की पुलिस, स्वाट टीम एसओजी और सर्विलांस टीम के सामूहिक प्रयास से जनपद की पुलिस के हाथ एक बहुत बड़ी कामयाबी लगी है. कल रात नारकोटिक्स के मामले में दो करोड़ की हेरोइन बरामद की गई है साथ में अवैध हथियार बरामद किया गया है. 3 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है, जिसमें दो लोग बिहार के और एक सोनभद्र का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.