ETV Bharat / headlines

मुजफ्फरनगर: अंकतालिका में गड़बड़ी का मामला, छात्रों ने डीएवी कॉलेज में की तालाबंदी

यूपी के मुजफ्फरनगर डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ के पदाधिकारियों के नेतृत्व में बीएससी प्रथम वर्ष (औद्योगिक रसायन) की अंकतालिका में हुई गड़बड़ी को लेकर छात्र-छात्राओं ने आज कॉलेज में तालाबंदी कर दी.

छात्रों ने किया प्रदर्शन
छात्रों ने किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 4:24 PM IST

मुजफ्फरनगर: डीएवी कॉलेज में गत दो वर्ष से छात्र-छात्राओं की बीएससी प्रथम वर्ष की अंकतालिका में गड़बड़ी आ रही है. इस साल भी औद्योगिक रसायन विषय में प्रयोगात्मक अंंकों का योग नहीं किया गया था.

Etv Bharat
छात्रों ने डीएवी कॉलेज में की तालाबंदी.

जब विद्यार्थियों ने इस समस्या से कॉलेज प्रशासन को अवगत कराया, तो कॉलेज यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि यह विश्वविद्यालय की समस्या है, वहीं ठीक करेगा. वहीं विश्वविद्यालय कॉलेज प्रशासन की गलती बता रहा है. इससे परेशान होकर पीड़ित छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी कर दी.

Etv Bharat
छात्रों ने डीएवी कॉलेज में की तालाबंदी .

इससे पहले छात्रों ने जिलाधिकारी महोदय को भी इस मामले से अवगत कराया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. छात्रों की इस समस्या को लेकर कॉलेज का छात्रसंघ पहले भी कॉलेज प्रशासन से मिला था. जिस पर प्राचार्या ने जल्द से जल्द समस्या का निवारण कराने का आश्वासन दिया था. परन्तु अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ.

आज कॉलेज के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कॉलेज की तालाबंदी की और कॉलेज प्रशासन को चेतावनी दी कि जब तक कॉलेज प्रशासन इस समस्या का समाधान नहीं करता है, तब तक कॉलेज की तालाबंदी जारी रहेगी.

प्रदर्शन करने वालों में छात्रसंघ महामंत्री शुभम सैनी, छात्रसंघ सचिव अमन जैन और छात्रों में कपिल कुमार, कुणाल धीमान, सुजी बालियान, राजन, शाहनवाज, वैशाली आदि पदाधिकारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.

मुजफ्फरनगर: डीएवी कॉलेज में गत दो वर्ष से छात्र-छात्राओं की बीएससी प्रथम वर्ष की अंकतालिका में गड़बड़ी आ रही है. इस साल भी औद्योगिक रसायन विषय में प्रयोगात्मक अंंकों का योग नहीं किया गया था.

Etv Bharat
छात्रों ने डीएवी कॉलेज में की तालाबंदी.

जब विद्यार्थियों ने इस समस्या से कॉलेज प्रशासन को अवगत कराया, तो कॉलेज यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि यह विश्वविद्यालय की समस्या है, वहीं ठीक करेगा. वहीं विश्वविद्यालय कॉलेज प्रशासन की गलती बता रहा है. इससे परेशान होकर पीड़ित छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी कर दी.

Etv Bharat
छात्रों ने डीएवी कॉलेज में की तालाबंदी .

इससे पहले छात्रों ने जिलाधिकारी महोदय को भी इस मामले से अवगत कराया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. छात्रों की इस समस्या को लेकर कॉलेज का छात्रसंघ पहले भी कॉलेज प्रशासन से मिला था. जिस पर प्राचार्या ने जल्द से जल्द समस्या का निवारण कराने का आश्वासन दिया था. परन्तु अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ.

आज कॉलेज के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कॉलेज की तालाबंदी की और कॉलेज प्रशासन को चेतावनी दी कि जब तक कॉलेज प्रशासन इस समस्या का समाधान नहीं करता है, तब तक कॉलेज की तालाबंदी जारी रहेगी.

प्रदर्शन करने वालों में छात्रसंघ महामंत्री शुभम सैनी, छात्रसंघ सचिव अमन जैन और छात्रों में कपिल कुमार, कुणाल धीमान, सुजी बालियान, राजन, शाहनवाज, वैशाली आदि पदाधिकारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.