मुंबई: एक्टर और मॉडल आदित्य सिंह राजपूत की अचानक मौत से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री हैरान है. दरअसल स्प्लिट्सविला फेम आदित्य का शव बाथरुम में मिला था. उनकी मौत का कारण ड्रग ओवरडोज बताया जा रहा है. हाल ही में आदित्य का एक वीडियो सामने आया है जो उन्होंने एक हफ्ते पहले सोशल मीडिया पर अपलोड किया था.
आदित्य का वीडियो हो रहा वायरल
आदित्य की मौत से तकरीबन एक हफ्ते पहले आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की थी. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था ' व्हाट इज हैप्पीनेस अकॉर्डिंग टु यू'. जिसके बाद वीडियो में वे कह रहे हैं कि 'हैप्पीनेस क्या है, हैप्पीनेस है मां के हाथ का खाना, अपने डॉग के साथ खेलना, अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ टाइम स्पेंड करना, पैसे होना भी एक तरह की हैप्पीनेस है. लेकिन सबसे ज्यादा जरुरी है छोटी-छाेटी बातों में खुशियां ढुंढना. तो हां पैसा इंपॉर्टेंट है लेकिन खुशी और शांति होना उससे भी ज्यादा जरूरी है, क्या आप सहमत हैं'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
स्प्लिट्सविला सीजन 9 में आए थे नजर
आदित्य सिर्फ 32 साल के थे और कई सालों से टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हुये थे. वे टेलीविजन सीरियल राजपुताना, लव, आशिकी, कोड रेड, आवाज और स्प्लिट्सविला के सीजन-9 में नजर आ चुके हैं. वहीं अगर फिल्मों की बात करें तो आदित्य मॉम एंड डैड, लवर्स जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीं आदित्य ने बतौर कास्टिंग डायरेक्टर भी काम किया है.
यह भी पढ़ें: Aditya Singh Rajput Dead : बाथरूम में मिला 'स्पिट्सविला' फेम आदित्य सिंह राजपूत का शव, ड्रग ओवरडोज की आशंका