ETV Bharat / entertainment

Shocking : 'द कपिल शर्मा शो' को बड़ा झटका, कृष्णा अभिषेक के बाद अब इस कॉमेडियन ने छोड़ा शो, जानें वजह - द कपिल शर्मा शो

The Kapil Sharma Show को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. अब शो के मौजूदा सीजन से इस कॉमेडियन ने शो छोड़ दिया है और इस हास्य कलाकार के शो छोड़ने की यह वजह सामने आई है.

Siddharth Sagar
द कपिल शर्मा शो
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 1:10 PM IST

मुंबई : साल 2013 में इंडियन टेलीविजन पर शुरू हुआ वर्ल्डवाइड पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' बीते 10 साल से लोगों को हंसाकर उनपर राज कर रहा है. इन 10 सालों में शो कई बार कपिल के बयानों और शो के हास्य कलाकारों के एक बाद एक शो से किनारा करने पर विवादों में आता रहा है. अब एक बार फिर कपिल शर्मा के शो को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. इस बार शो के चर्चा में आने की वजह है मौजूदा सीजन में अपने कॉमिक अंदाज से दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर रहे कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर, जिन्होंने शो को बाय-बाय बोल दिया है. आइए जानते हैं क्यों.

क्या है शो छोड़ने का वजह ?

'द कपिल शर्मा शो' के मौजूदा सीजन में कई नए कॉमेडियन चेहरे दिख रहे हैं, जिसमें सिद्धार्थ सागर भी उनसे से एक हैं. बता दें, मौजूदा सीजन में सिद्धार्थ ने कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर जैसे दिग्गज कॉमेडियन की जगह ले ली थी. वह रोजाना अपनी कॉमिक टाइमिंग से शो को उठा रहे थे. दर्शक सिद्धार्थ की कॉमेडी देख कृष्णा और सुनील ग्रोवर के कॉमेडी किरदारों को भूलते जा रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ सागर शो में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के चलते फीस बढ़ाने के लिए बोल रहे थे. लेकिन मेकर्स ने सिद्धार्थ की इस बात को सीरियसली नहीं लिया और सिद्धार्थ ने फैसला लिया है कि वह यह शो छोड़ रहे हैं.

Siddharth Sagar
हास्य कलाकार सिद्धार्थ सागर

सिद्धार्थ सागर का रिएक्शन क्या है?

बता दें, जब सिद्धार्थ को 'द कपिल शर्मा शो' में अपना हुनर दिखाने का मौका मिला तो वह दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हुए और शो में शामिल हुए. अब वह वापस दिल्ली लौट गये हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ ने इन खबरों पर अभी कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है. अब कहा जा रहा है कि जिस तरह कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर शो में नहीं लौट हैं, ठीक वैसे ही सिद्धार्थ के लौटने के भी कम चांस हैं.

अब तक ये कॉमेडियन छोड़ चुके हैं शो

बता दें, सिद्धार्थ सागर से पहले 'लाफ्टर क्वीन' भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर, अली असगर, उपासना सिंह और चंदू चायवाले का किरदार निभा चुके चंदन प्रभाकर इस शो से फीस ना बढ़ने के चलते किनारा कर चुके हैं. कहना गलत नहीं होगा कि इन सभी कलाकारों के शो छोड़ने का सबसे बड़ा कारण फीस का ना बढ़ाना ही रहा है. शो छोड़ने वाले यह हास्य कलाकार वो हैं, जिन्होंने कपिल के साथ-साथ शो को बुलंदियों तक पहुंचाया है, लेकिन कपिल के आगे शो छोड़ने वाले इन हास्य कलाकारों की फीस आधी से भी कम थी, ऐसे में इनमें एक टीस थी कि मेहनत बराबर होने के बाद भी मेहताना में इतना फर्क क्यों. इस पर आप क्या कहते हैं?

ये भी पढे़ं : Sunil Grover : 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने का अंजाम!, पहले दूध और अब आलू-प्याज बेच रहा ये मशहूर कॉमेडियन

मुंबई : साल 2013 में इंडियन टेलीविजन पर शुरू हुआ वर्ल्डवाइड पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' बीते 10 साल से लोगों को हंसाकर उनपर राज कर रहा है. इन 10 सालों में शो कई बार कपिल के बयानों और शो के हास्य कलाकारों के एक बाद एक शो से किनारा करने पर विवादों में आता रहा है. अब एक बार फिर कपिल शर्मा के शो को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. इस बार शो के चर्चा में आने की वजह है मौजूदा सीजन में अपने कॉमिक अंदाज से दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर रहे कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर, जिन्होंने शो को बाय-बाय बोल दिया है. आइए जानते हैं क्यों.

क्या है शो छोड़ने का वजह ?

'द कपिल शर्मा शो' के मौजूदा सीजन में कई नए कॉमेडियन चेहरे दिख रहे हैं, जिसमें सिद्धार्थ सागर भी उनसे से एक हैं. बता दें, मौजूदा सीजन में सिद्धार्थ ने कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर जैसे दिग्गज कॉमेडियन की जगह ले ली थी. वह रोजाना अपनी कॉमिक टाइमिंग से शो को उठा रहे थे. दर्शक सिद्धार्थ की कॉमेडी देख कृष्णा और सुनील ग्रोवर के कॉमेडी किरदारों को भूलते जा रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ सागर शो में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के चलते फीस बढ़ाने के लिए बोल रहे थे. लेकिन मेकर्स ने सिद्धार्थ की इस बात को सीरियसली नहीं लिया और सिद्धार्थ ने फैसला लिया है कि वह यह शो छोड़ रहे हैं.

Siddharth Sagar
हास्य कलाकार सिद्धार्थ सागर

सिद्धार्थ सागर का रिएक्शन क्या है?

बता दें, जब सिद्धार्थ को 'द कपिल शर्मा शो' में अपना हुनर दिखाने का मौका मिला तो वह दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हुए और शो में शामिल हुए. अब वह वापस दिल्ली लौट गये हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ ने इन खबरों पर अभी कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है. अब कहा जा रहा है कि जिस तरह कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर शो में नहीं लौट हैं, ठीक वैसे ही सिद्धार्थ के लौटने के भी कम चांस हैं.

अब तक ये कॉमेडियन छोड़ चुके हैं शो

बता दें, सिद्धार्थ सागर से पहले 'लाफ्टर क्वीन' भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर, अली असगर, उपासना सिंह और चंदू चायवाले का किरदार निभा चुके चंदन प्रभाकर इस शो से फीस ना बढ़ने के चलते किनारा कर चुके हैं. कहना गलत नहीं होगा कि इन सभी कलाकारों के शो छोड़ने का सबसे बड़ा कारण फीस का ना बढ़ाना ही रहा है. शो छोड़ने वाले यह हास्य कलाकार वो हैं, जिन्होंने कपिल के साथ-साथ शो को बुलंदियों तक पहुंचाया है, लेकिन कपिल के आगे शो छोड़ने वाले इन हास्य कलाकारों की फीस आधी से भी कम थी, ऐसे में इनमें एक टीस थी कि मेहनत बराबर होने के बाद भी मेहताना में इतना फर्क क्यों. इस पर आप क्या कहते हैं?

ये भी पढे़ं : Sunil Grover : 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने का अंजाम!, पहले दूध और अब आलू-प्याज बेच रहा ये मशहूर कॉमेडियन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.