मुंबई : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान बिग बॉस ओटीटी 2 पर धमाका करने आ रहे हैं. इस शो की ऑन एयर होने की डेट का भी एलान हो चुका है. बिग बॉस ओटीटी 2 आगामी 17 जून से जियो सिनेमा पर ऑन एयर होने जा रहा है. अब इस शो से जिया खान सुसाइड मामले में चर्तित और एक्टर सूरज पंचोली और पॉपुलर सॉन्ग मणिके मागे हिथे फेम श्रीलंकन सिंगर योहानी का नाम जुड़ रहा है. वहीं, इस शो में मैचमेकर सीमा तापड़िया नाम कंफर्म हो गया है. बता दें, इस शो का पहला सीजन मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने होस्ट किया था और वहीं, पहले सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल चुनी गई थी.
बता दें, मैचमेकर सीम तपाड़िया बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 में भी दिखाई दी थीं. शो में उन्होंने कंटेस्टेंट को एक-दूसरे कनेक्शन कैसे करना है सिखाया था.
सलमान खान का सूरज पंचोली और योहानी से कनेक्शन ?
बता दें, बिग बॉस के पिछले सीजन (टीवी) में सिंगर योहानी ने बतौर गेस्ट शिरकत की थी. उस वक्त योहानी का सॉन्ग मणिके मागे हिथे खूब हिट हुआ था. इस गाने को सलमान खान ने भी पसंद किया था. वहीं, सूरज पंचोली की बात करें तो सलमान खान ने एक्टर की डेब्यू फिल्म हीरो का ट्रेलर लॉन्च किया था. सूरज ने साल 2015 में फिल्म हीरो से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी.
वहीं, हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 का टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें सलमन खान पूरे जोश में दिख रहे हैं. सलमान के साथ मशहूर रैपर रफ्तार को भी फैंस इन्जॉय कर रहे हैं.
बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टे्ंस?
बताया जा रहा है कि संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, कॉमेडियन कुनाल कामरा और सूरज पंचोली के साथ-साथ योहानी को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है. वहीं, शो के कंटेस्टे्ंस में पलक पुर्स्वानी, आवेज दरबार, अंजलि अरोड़ा, जिया शंकर के नाम जुड़े हैं.