मुंबई : सलमान खान के होस्ट वाले शो बिग बॉस ओटीटी 2 दिन ब दिन कंट्रोवर्शियल होता जा रहा है. शो से पहले ही चार लोगों का पत्ता साफ हो चुका है और अब शो में विदेशी कंटेस्टेंट जैद हदीद ने शो छोड़ने की धमकी दे दी है. जैद हदीद हालिया एपिसोड में आकांक्षा पुरी संग लिप लॉक करने के बाद चर्चा में आए थे. इस किस के बाद सलमान खान ने शो से आकांक्षा पुरी का पत्ता साफ कर दिया था. इसके बाद जैद हदीद ने बीते एपिसोड में बेबिक ध्रुवे पर थूका था, जिसके बाद उनकी खूब किरकिरी हुई थी. हालांकि जैद हदीद ने किस कांड के बाद सलमान खान से हाथ जोड़कर माफी मांग ली है. लेकिन अब वह घर को छोड़कर जाने की धमकी दे चुके हैं और साथ ही अपना सामान पैक कर रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है जैद के बिग बॉस ओटीटी 2 को छोड़कर जाने की जिद के पीछे का कारण.
![Bigg Boss OTT 2](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-07-2023/18945440--_113.png)
बता दें, घर की कैप्टन जिया शंकर को लेकर हुए टॉर्चर टास्क के दौरान बेबिका और जैद आमने-सामने आ गये थे. बेबिका ने जैद को टॉर्चर टास्क में हद से आगे जाने के लिए खूब सुनाई थी और वहीं, जैद ने बेबिका को जवाब देने के लिए थूक दिया था. बेबिका ने घर में जैद की पर्सनल लाइफ को उखाड़ा, जिससे जैद का जमीर टूट सा गया और वह रो पड़े. बेबिका ने कहा था कि जैद की पहली पत्नी अच्छी थी, लेकिन जैद को ऐसी पार्टनर चाहिए जो उसकी हां में हां मिलाए.
![Bigg Boss OTT 2](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-07-2023/18945440--_1.png)
वहीं, जैद जब पूरे घर में इस तरह जलील होने लगे तो उन्होंने कहा कि वह इस शो को छोड़कर जा रहे हैं और यह शो उनके लिए नहीं बना है. अब सोशल मीडिया पर जैद की रोते हुए तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. अब देखना होगा कि क्या बीते दिन रैंकिंग टास्क में घरवालों के निशाने पर रहे जैद वाकई में घर छोड़कर चले जाएंगे.
![Bigg Boss OTT 2](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-07-2023/18945440--_11.png)
-
Last week sabne dekha Salman Khan ka toofan. Ab dekhte hai iss weekend kya hota hai housemates ka haal. 🔥
— JioCinema (@JioCinema) July 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Watch #WeekendKaVaar with Salman Khan tonight at 9pm, streaming free only on #JioCinema.#BiggBossOTT2 #BBOTT2 #BBOTT2onJioCinema @beingsalmankhan pic.twitter.com/0JEREuXJSp
">Last week sabne dekha Salman Khan ka toofan. Ab dekhte hai iss weekend kya hota hai housemates ka haal. 🔥
— JioCinema (@JioCinema) July 8, 2023
Watch #WeekendKaVaar with Salman Khan tonight at 9pm, streaming free only on #JioCinema.#BiggBossOTT2 #BBOTT2 #BBOTT2onJioCinema @beingsalmankhan pic.twitter.com/0JEREuXJSpLast week sabne dekha Salman Khan ka toofan. Ab dekhte hai iss weekend kya hota hai housemates ka haal. 🔥
— JioCinema (@JioCinema) July 8, 2023
Watch #WeekendKaVaar with Salman Khan tonight at 9pm, streaming free only on #JioCinema.#BiggBossOTT2 #BBOTT2 #BBOTT2onJioCinema @beingsalmankhan pic.twitter.com/0JEREuXJSp
घर में नॉमिनेट सदस्य
बता दें, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सायरस भरूचा, पूजा भट्ट, जैद हदीद, मनीषा रानी, फलक नाज, बेबिका ध्रुवे और अविनाश सचदेव नॉमिनेट हुए हैं.
ये भी पढे़ं : Palak Purswani : बिग बॉस OTT 2 फेम पलक पुरसवानी को मिला था प्यार में धोखा, खतरे में आ गई थी एक्ट्रेस के पिता की जान