ETV Bharat / entertainment

XXL Trailer OUT, सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी का दिखा दमदार काम, शिखर धवन की हुई धांसू एंट्री - डबल एक्सएल ट्रेलर रिलीज

XXL Trailer OUT, फिल्म 'डबल एक्सएल' का मजेदार और फुल ऑफ कॉमेडी ट्रेलर 12 अक्टूबर को रिलीज हो गया है. सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की शानदार परफॉर्मेंस दिख रही है.

XXL Trailer OUT
XXL Trailer OUT
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 2:04 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 2:10 PM IST

हैदराबाद : सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म 'डबल एक्सएल' का मजेदार और फुल ऑफ कॉमेडी ट्रेलर 12 अक्टूबर को रिलीज हो गया है. ट्रेलर में सोनाक्षी और हुमा की शानदार परफॉर्मेंस देखी जा रही है. इससे पहले फिल्म के कई पोस्टर और एक टीजर भी किए गये थे, जो दर्शकों को खूब पसंद आए थे. 'डबल एक्सएल' आगामी 4 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म गुलशन कुमार, टी-सीरीज, वाकाओ फिल्म्स और मुदस्सर अजीज द्वारा प्रस्तुत की जा रही है.

कैसा है फिल्म का ट्रेलर?

3.04 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की एंट्री से होती है, जो कि हुमा कुरैशी के सपने में दिखते हैं. फिल्म की कहानी के मुताबिक, दो प्लस-साइज महिलाओं (सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैश) पर आधारित हैं, जो अपने सपनों की तलाश में निकल पड़ी हैं. पुरुषों की संकीर्ण सोच को साइड में रख ये दोनों महिलाओं अपन सपनों को नई उड़ान देती नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन सतराम रमानी ने किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

क्या है फिल्म का प्लॉट

फिल्म उत्तरी भारत के मशहूर शहर नई दिल्ली और मेरठ साथ ही मुंबई के माहौल को देखते हुए इस फिल्म कहानी को गढ़ा गया है. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी के साथ जहीर इकबाल और महत राघवेंद्र भी अहम भूमिका में होंगे. वहीं, मशहूर भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन भी 'डबल एक्सएल' में बेहद खास अंदाज में नजर आएंगे.

शिखर धवन की बॉलीवुड में एंट्री

वायरल हो रही तस्वीर में शिखर धवन काले कोट और हुमा पिंक रंग की ड्रेस में बेहद सेक्सी और प्लस साइज में नजर आ रही हैं. जबकि इस फिल्म की कहानी प्लस साइज महिलाओं पर ही आधारित है.

क्या बोले शिखर धवन?

फिल्म में काम करने को लेकर शिखर धवन का बयान भी सामने आया है. शिखर ने बताया है, 'बतौर खिलाड़ी लाइफ बहुत बिजी है और मुझे फिल्में देखना बहुत पसंद है, जब मुझे फिल्म ऑफर हुई तो मैंने पहले कहानी जानी, इसने मुझे प्रभावित किया, यह फिल्म महिलाओं से संबंधित बड़ा संदेश देती है'.

ये भी पढे़ं : अनन्या पांडे ने पूरी की फिल्म खो गए हम कहां की शूटिंग, तस्वीरें शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट

हैदराबाद : सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म 'डबल एक्सएल' का मजेदार और फुल ऑफ कॉमेडी ट्रेलर 12 अक्टूबर को रिलीज हो गया है. ट्रेलर में सोनाक्षी और हुमा की शानदार परफॉर्मेंस देखी जा रही है. इससे पहले फिल्म के कई पोस्टर और एक टीजर भी किए गये थे, जो दर्शकों को खूब पसंद आए थे. 'डबल एक्सएल' आगामी 4 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म गुलशन कुमार, टी-सीरीज, वाकाओ फिल्म्स और मुदस्सर अजीज द्वारा प्रस्तुत की जा रही है.

कैसा है फिल्म का ट्रेलर?

3.04 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की एंट्री से होती है, जो कि हुमा कुरैशी के सपने में दिखते हैं. फिल्म की कहानी के मुताबिक, दो प्लस-साइज महिलाओं (सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैश) पर आधारित हैं, जो अपने सपनों की तलाश में निकल पड़ी हैं. पुरुषों की संकीर्ण सोच को साइड में रख ये दोनों महिलाओं अपन सपनों को नई उड़ान देती नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन सतराम रमानी ने किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

क्या है फिल्म का प्लॉट

फिल्म उत्तरी भारत के मशहूर शहर नई दिल्ली और मेरठ साथ ही मुंबई के माहौल को देखते हुए इस फिल्म कहानी को गढ़ा गया है. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी के साथ जहीर इकबाल और महत राघवेंद्र भी अहम भूमिका में होंगे. वहीं, मशहूर भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन भी 'डबल एक्सएल' में बेहद खास अंदाज में नजर आएंगे.

शिखर धवन की बॉलीवुड में एंट्री

वायरल हो रही तस्वीर में शिखर धवन काले कोट और हुमा पिंक रंग की ड्रेस में बेहद सेक्सी और प्लस साइज में नजर आ रही हैं. जबकि इस फिल्म की कहानी प्लस साइज महिलाओं पर ही आधारित है.

क्या बोले शिखर धवन?

फिल्म में काम करने को लेकर शिखर धवन का बयान भी सामने आया है. शिखर ने बताया है, 'बतौर खिलाड़ी लाइफ बहुत बिजी है और मुझे फिल्में देखना बहुत पसंद है, जब मुझे फिल्म ऑफर हुई तो मैंने पहले कहानी जानी, इसने मुझे प्रभावित किया, यह फिल्म महिलाओं से संबंधित बड़ा संदेश देती है'.

ये भी पढे़ं : अनन्या पांडे ने पूरी की फिल्म खो गए हम कहां की शूटिंग, तस्वीरें शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट

Last Updated : Oct 12, 2022, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.