मुंबई: इशिता दत्ता और वत्सल सेठ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी कपल्स में से एक हैं. यह कपल माता-पिता बनने और अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए काफी एक्साइटेड है. कपल अक्सर अपनी तस्वीरें और रील्स अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. हाल ही में इशिता और वत्सल को एक रेस्तरां के बाहर स्पॉट किया गया, जहां वत्सल अपने प्रेग्नेंट वाइफ की तारीफ करते नजर आए.
एक पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कपल का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में इंशिता जहां व्हाइट और ब्लू कलर के फ्लोरल जंप सूट में नजर आ रही हैं, वहीं वत्सल भी सिर पर कैप पहने व्हाइट पैंट और ब्लू शर्ट में दिखें. इस दौरान वत्सल पैप्स से पूछते हैं, 'कितनी ग्लो कर रही है न मेरी बीवी.' इस पर जवाब देते कहते है, 'बहुत ग्लो कर रही हैं.' पैप्स से बात करते हुए इशिता कहती है, ये बेस्ट है. मुझे मेरे हसबैंड से बहुत तारीफ मिल रही हैं.' इस पर वत्सल कहते है, 'मैं हमेशा तारीफ करता हूं.' इशिता हंसते हुए कहती हैं, 'इतना नहीं, अभी ज्यादा है.'
पोस्ट पर फैंस के काफी कमेंट्स आए हैं. एक फैन ने लिखा है, 'जब टार्जन की मुलाकात दृश्यम से हुई'. वहीं, कई फैंस ने इशिता के होने वाले बच्चे को लेकर कमेंट किया है. किसी ने बेबी गर्ल होने की बात कही है, तो किसी ने बेबी बॉय की. कई फैंस ने कपल पर लाल दिल वाले इमोजी के साथ प्यार लुटाया है.
यह भी पढ़ें: Ishita Dutta : बहुत जल्द मां बनने वाली हैं अजय देवगन की 'बेटी', तस्वीर शेयर कर लिखा- Coming Soon...