ETV Bharat / entertainment

Valentine's Day 2023 : सिंगल दिल छोटा ना करें, निराश होने से अच्छा है घर बैठ देखें आज रिलीज हो रहीं ये सीरीज - Valentine Day 2023 the romantics

Valentine's Day 2023 : आखिर प्यार का वो चरम दिन (14 फरवरी) आ ही गया, जिसका कपल को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस दिन सिंगल अपने दिल पर बड़ा पत्थर रख लेते हैं, लेकिन सिंगल निराश तो बिल्कुल भी ना हो, क्योंकि वो बेचैन करने वाले इस दिन को खास बनाने के लिए आज (14 फरवरी) ओटीटी पर रिलीज हो रहीं इन सीरीज से मन बहला लें.

Valentine Day 2023
द रोमांटिक्स
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 10:15 AM IST

Updated : Feb 14, 2023, 1:40 PM IST

हैदराबाद : वैलेंटाइन डे 2023 वीक अब खत्म होने जा रहा है. आज 14 फरवरी है यानि प्यार का सबसे उज्जवल दिन. यह दिन कपल के लिए बेहद खास है. पार्टनर इस दिन को अपने खास के साथ बिताकर उसे यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. जरूरी नहीं यह दिन सिर्फ नौजवान कपल के लिए ही रजिस्टर्ड हो गया है. प्यार की कोई उम्र, कोई सीमा नहीं होती. हर उम्र का कपल इस दिन को खुलकर जीने का हक रखता है. चाहे उम्र कुछ भी हो अपने पार्टनर से प्यार के इजहार में कैसी शर्म. खैर, जो सिंगल हैं, उनका दर्द जिसे समझना चाहिए वो समझ नहीं पाती हैं, फिर इस वीक ऑफ लव में सिंगल के लिए एक-एक दिन निकालना बड़ा भारी पड़ जाता है. प्यार के इस पूरे हफ्ते उन्हें बस इस बात का मलाल रहता है कि उनका भी कोई पार्टनर होना चाहिए, लेकिन सिंगल हताश और निराश तो बिल्कुल भी ना हो. वक्त पर भरोसा रखें..शायद अगले साल तक सिंगल से मिंगल हो जाएंगे. इसलिए इस साल हम आपके लिए कुछ खास तैयारी से आए हैं. दरअसल, सिंगल अपना मन आज 14 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज होने वाली इन सीरीज को देखकर बहला सकते हैं.

14 फरवरी को 'द रोमांटिक्स से लेकर ये ड्रामा और रिएलिटी शो आज ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं.

द रोमांटिक्स (The Romantics)

हिंदी सिनेमा में अपनी रोमांटिक फिल्मों के लिए मशहूर दिवंगत डायरेक्टर यश चोपड़ा ने सदियों तक हर वर्ग के लोगों का मनोरंजन किया. ऐसे में 14 फरवरी को भी बैनर की तरह से दर्शकों का खास ख्याल रखा गया है. इस दिन उनकी एक लव डॉक्यूमेंट्री 'द रोमांटिक्स' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. इसमें शाहरुख खान, सलमान खान, करण जौहर रोमांस की परिभाषा बतलाने आ रहे हैं. सिंगल यहां से कुछ टिप्स ले सकते हैं.

Valentine Day 2023
द रोमांटिक्स

री/मेम्बर (Re/Member)

जिन्हें पार्टनर बनाने का शौक नहीं और जो सख्त सिंगल हैं, उनके लिए भी 14 फरवरी को पक्का इंतजाम है. वह इस दिन हॉरर मूवी देख सकते हैं, क्योंकि नेटफ्लिक्स पर नौजवानों की सीरीज 'री-मेंबर' रिलीज के लिए तैयार है. यकीनन इसे देखकर आपको मजा आने वाला है.

Valentine Day 2023
री-मेंबर

इन लव आल ओवर अगेन (In Love All Over Again)

अब प्यार में डूबे कपल के लिए यह दिन तो कई मायनों में खास है, लेकिन सिंगल भी दिल छोटा ना करें. क्योंकि फुल ऑफ लव और रोमांस से भरी सीरीज 'इन लव आल ओवर अगेन' का लुत्फ उठा सकते हैं.

Valentine Day 2023
इन लव आल ओवर अगेन

'माइनस वन (Minus One)'

हिंदी क्षेत्र से टीवी शो 'माइनस वन' सिंगल के दर्द को मानइस करने के लिए तैयार है. आयुष मेहरा और आयशा अहमद का यह मजेदार रोमांटिक शो इस खास दिन रिलीज हो रहा है.

Valentine Day 2023
माइनस वन

परफेक्ट मैच (Perfect Match)

भले सिंगल का मैच ना हुआ हो, लेकिन विदेशी सीरीज 'परफेक्ट मैच' आपको पार्टनर बनाने में मदद करेगी. यह सीरिज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. सिंगल के लिए मौका है कि वह इस सीरीज को देख अपना मन बहला लें. बता दें, दर्शकों के इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है.

Valentine Day 2023
परफेक्टर मैच

ये भी पढे़ं : Best Inspiring Love Stories : तेरे बिना जिंदगी भी लेकिन जिंदगी तो नहीं... इन हस्तियों की लवस्‍टोरी से हो जाएगा प्यार

हैदराबाद : वैलेंटाइन डे 2023 वीक अब खत्म होने जा रहा है. आज 14 फरवरी है यानि प्यार का सबसे उज्जवल दिन. यह दिन कपल के लिए बेहद खास है. पार्टनर इस दिन को अपने खास के साथ बिताकर उसे यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. जरूरी नहीं यह दिन सिर्फ नौजवान कपल के लिए ही रजिस्टर्ड हो गया है. प्यार की कोई उम्र, कोई सीमा नहीं होती. हर उम्र का कपल इस दिन को खुलकर जीने का हक रखता है. चाहे उम्र कुछ भी हो अपने पार्टनर से प्यार के इजहार में कैसी शर्म. खैर, जो सिंगल हैं, उनका दर्द जिसे समझना चाहिए वो समझ नहीं पाती हैं, फिर इस वीक ऑफ लव में सिंगल के लिए एक-एक दिन निकालना बड़ा भारी पड़ जाता है. प्यार के इस पूरे हफ्ते उन्हें बस इस बात का मलाल रहता है कि उनका भी कोई पार्टनर होना चाहिए, लेकिन सिंगल हताश और निराश तो बिल्कुल भी ना हो. वक्त पर भरोसा रखें..शायद अगले साल तक सिंगल से मिंगल हो जाएंगे. इसलिए इस साल हम आपके लिए कुछ खास तैयारी से आए हैं. दरअसल, सिंगल अपना मन आज 14 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज होने वाली इन सीरीज को देखकर बहला सकते हैं.

14 फरवरी को 'द रोमांटिक्स से लेकर ये ड्रामा और रिएलिटी शो आज ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं.

द रोमांटिक्स (The Romantics)

हिंदी सिनेमा में अपनी रोमांटिक फिल्मों के लिए मशहूर दिवंगत डायरेक्टर यश चोपड़ा ने सदियों तक हर वर्ग के लोगों का मनोरंजन किया. ऐसे में 14 फरवरी को भी बैनर की तरह से दर्शकों का खास ख्याल रखा गया है. इस दिन उनकी एक लव डॉक्यूमेंट्री 'द रोमांटिक्स' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. इसमें शाहरुख खान, सलमान खान, करण जौहर रोमांस की परिभाषा बतलाने आ रहे हैं. सिंगल यहां से कुछ टिप्स ले सकते हैं.

Valentine Day 2023
द रोमांटिक्स

री/मेम्बर (Re/Member)

जिन्हें पार्टनर बनाने का शौक नहीं और जो सख्त सिंगल हैं, उनके लिए भी 14 फरवरी को पक्का इंतजाम है. वह इस दिन हॉरर मूवी देख सकते हैं, क्योंकि नेटफ्लिक्स पर नौजवानों की सीरीज 'री-मेंबर' रिलीज के लिए तैयार है. यकीनन इसे देखकर आपको मजा आने वाला है.

Valentine Day 2023
री-मेंबर

इन लव आल ओवर अगेन (In Love All Over Again)

अब प्यार में डूबे कपल के लिए यह दिन तो कई मायनों में खास है, लेकिन सिंगल भी दिल छोटा ना करें. क्योंकि फुल ऑफ लव और रोमांस से भरी सीरीज 'इन लव आल ओवर अगेन' का लुत्फ उठा सकते हैं.

Valentine Day 2023
इन लव आल ओवर अगेन

'माइनस वन (Minus One)'

हिंदी क्षेत्र से टीवी शो 'माइनस वन' सिंगल के दर्द को मानइस करने के लिए तैयार है. आयुष मेहरा और आयशा अहमद का यह मजेदार रोमांटिक शो इस खास दिन रिलीज हो रहा है.

Valentine Day 2023
माइनस वन

परफेक्ट मैच (Perfect Match)

भले सिंगल का मैच ना हुआ हो, लेकिन विदेशी सीरीज 'परफेक्ट मैच' आपको पार्टनर बनाने में मदद करेगी. यह सीरिज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. सिंगल के लिए मौका है कि वह इस सीरीज को देख अपना मन बहला लें. बता दें, दर्शकों के इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है.

Valentine Day 2023
परफेक्टर मैच

ये भी पढे़ं : Best Inspiring Love Stories : तेरे बिना जिंदगी भी लेकिन जिंदगी तो नहीं... इन हस्तियों की लवस्‍टोरी से हो जाएगा प्यार

Last Updated : Feb 14, 2023, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.