ETV Bharat / entertainment

Inside Pics : 'द आर्चीज' की स्क्रीनिंग पर शाहरुख संग काजोल की मस्ती, 'किंग खान' का वीर दास पर उमड़ा प्यार, गर्लफ्रेंड संग दिखे ये स्टार्स - द आर्चीज स्क्रीनिंग

The Archies Screening Inside Pics : शाहरुख खान ने वीर दास पर लुटाया प्यार, अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड संग थिएटर में दिख ये स्टार्स, काजोल और शाहरुख खान का अनदेखा मोमेंट..समेत देखें द आर्चीज की स्क्रीनिंग की इनसाइड तस्वीरें

शाहरुख
द आर्चीज
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 6, 2023, 11:58 AM IST

मुंबई : स्टार किड्स से भरी अपकमिंग फिल्म द आर्चीज की बीती रात (5 दिसंबर) को स्क्रीनिंग हुई. इस मौके पर शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान की डेब्यू सीरीज द आर्चीज के प्रीमियर पर पूरे बॉलीवुड को न्योता दिया. इस खास मौके पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगत्स्य नंदा की डेब्यू सीरीज की स्क्रीनिंग पर पूरी बच्चन फैमिली नजर आई. अब इस स्क्रीनिंग की इनसाइड तस्वीरें सामने आई गई है. पॉपुलर ओटोटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर यह सीरीज रिलीज होने जा रही है. वहीं, नेटफ्लिक्स ने ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर द आर्चीज की स्क्रीनिंग की इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं.

अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन और नाती अगस्त्य नंदा संग डैशिंग लुक में नजर आए.

द आर्चीज की स्टारकास्ट ने स्क्रीनिंग मौजूद सभी सितारों का आभार जताया. वहीं, स्क्रीनिंग पर राहुल और अंजली (शाहरुख-काजोल) का प्यार मोमेंट देखने को मिला. वहीं, ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग इस खास मौके पर नजर आए.

वहीं, स्क्रीनिंग से एक शानदार तस्वीर भी सामने आई जिसमें, सभी सितारों को साथ में देखा जा रहा है.

रूमर्ड लवर्स आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे का प्यार स्क्रीनिंग पर साफ नजर आया. द आर्चीज की डायरेक्टर जोया अख्तर के भाई फरहान अख्तर अपनी पत्नी शिबानी दांडेकर संग यहां पहुंचे थें.

इतना ही नहीं, विक्की कौशल के छोटे भाई और एक्टर सनी कौशल को द आर्चीज की स्क्रीनिंग पर गर्लफ्रेंड शरवरी वाग संग देखा गया. वहीं, आखिरी तस्वीर में शाहरुख एक्टर और कॉमेडी के लिए मिले एमी अवार्ड विनर वीर दास पर प्यार लुटाते दिखे. वहीं, वीर दास ने शाहरुख खान की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'किंग से मिला'.

ये भी पढे़ं : WATCH : 'द आर्चीज' की स्क्रीनिंग पर बच्चन फैमिली की हरकत, पैप्स पर भड़कीं जया, तो सास-ननद से कटती दिखीं ऐश्वर्या

ये भी पढे़ं : 'द आर्चीज' की स्क्रीनिंग पर हताश दिखे रणवीर-रणबीर, यूजर्स बोले- 'दीपिका संग एक लव ट्रायंगल तो बनता है'

मुंबई : स्टार किड्स से भरी अपकमिंग फिल्म द आर्चीज की बीती रात (5 दिसंबर) को स्क्रीनिंग हुई. इस मौके पर शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान की डेब्यू सीरीज द आर्चीज के प्रीमियर पर पूरे बॉलीवुड को न्योता दिया. इस खास मौके पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगत्स्य नंदा की डेब्यू सीरीज की स्क्रीनिंग पर पूरी बच्चन फैमिली नजर आई. अब इस स्क्रीनिंग की इनसाइड तस्वीरें सामने आई गई है. पॉपुलर ओटोटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर यह सीरीज रिलीज होने जा रही है. वहीं, नेटफ्लिक्स ने ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर द आर्चीज की स्क्रीनिंग की इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं.

अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन और नाती अगस्त्य नंदा संग डैशिंग लुक में नजर आए.

द आर्चीज की स्टारकास्ट ने स्क्रीनिंग मौजूद सभी सितारों का आभार जताया. वहीं, स्क्रीनिंग पर राहुल और अंजली (शाहरुख-काजोल) का प्यार मोमेंट देखने को मिला. वहीं, ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग इस खास मौके पर नजर आए.

वहीं, स्क्रीनिंग से एक शानदार तस्वीर भी सामने आई जिसमें, सभी सितारों को साथ में देखा जा रहा है.

रूमर्ड लवर्स आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे का प्यार स्क्रीनिंग पर साफ नजर आया. द आर्चीज की डायरेक्टर जोया अख्तर के भाई फरहान अख्तर अपनी पत्नी शिबानी दांडेकर संग यहां पहुंचे थें.

इतना ही नहीं, विक्की कौशल के छोटे भाई और एक्टर सनी कौशल को द आर्चीज की स्क्रीनिंग पर गर्लफ्रेंड शरवरी वाग संग देखा गया. वहीं, आखिरी तस्वीर में शाहरुख एक्टर और कॉमेडी के लिए मिले एमी अवार्ड विनर वीर दास पर प्यार लुटाते दिखे. वहीं, वीर दास ने शाहरुख खान की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'किंग से मिला'.

ये भी पढे़ं : WATCH : 'द आर्चीज' की स्क्रीनिंग पर बच्चन फैमिली की हरकत, पैप्स पर भड़कीं जया, तो सास-ननद से कटती दिखीं ऐश्वर्या

ये भी पढे़ं : 'द आर्चीज' की स्क्रीनिंग पर हताश दिखे रणवीर-रणबीर, यूजर्स बोले- 'दीपिका संग एक लव ट्रायंगल तो बनता है'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.