ETV Bharat / entertainment

Tamil Superstar Dhanush: तमिल सुपरस्टार धनुष ने माता-पिता को चेन्नई में आलीशान घर किया गिफ्ट - धनुष

तमिल सुपरस्टार धनुष की 'वाथी' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. इसी बीच उन्होंने अपने माता-पिता को चैन्नई में एक आलीशान घर गिफ्ट किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Tamil superstar Dhanush
तमिल सुपरस्टार धनुष
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 12:20 PM IST

Updated : Feb 20, 2023, 12:38 PM IST

चेन्नई: तमिल सुपरस्टार धनुष, जिनकी लेटेस्ट फिल्म 'वाथी' 17 फरवरी को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ से अधिक की कमाई की, एक अलग कारण से चर्चा में है. उन्होंने अपने माता-पिता कस्तूरीराजा और विजयलक्ष्मी को एक आलीशान घर गिफ्ट में दिया है. यह सुंदर और आलीशान घर चेन्नई के पॉश पोएस गार्डन इलाके में स्थित है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता का बंगला था. धनुष फैन क्लब के एक्टर, डायरेक्टर और अध्यक्ष सुब्रमण्यम शिव ने धनुष के अपने माता-पिता को आलीशान घर गिफ्ट में देने के बारे में खबर दी.

  • தம்பி தனுஷின்
    புதிய வீடு
    கோவில் உணர்வு
    எனக்கு😊

    வாழும் போதே
    தாய்,தந்தையை
    சொர்கத்தில் வாழ
    வைக்கும் பிள்ளைகள்,
    தெய்வமாக
    உணர படுகிறார்கள்😊

    மேலும்,
    தன் பிள்ளைகளுக்கும்,
    மற்றவர்களுக்கும்,
    எடுத்துகாட்டாகவும்,
    உதாரணமாகவும்,
    உயர்ந்து விடுகிறார்கள்..💕

    வாழ்க தம்பி,❤️🙏🏻@dhanushkraja pic.twitter.com/kGBywHfr6c

    — Subramaniam Siva Dir (@DirectorShiva_) February 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डायरेक्टर सुब्रमण्यम शिव ने ट्विटर पर शेयर की है तस्वीरें
शिवा ने एक तमिल ट्वीट में कहा: मेरे छोटे भाई धनुष का नया घर मुझे मंदिर जैसा अहसास दे रहा है. अपने जीवनकाल में उन्होंने अपने माता-पिता को स्वर्ग जैसा घर प्रदान किया है और भी सफलता और उपलब्धियां आपको मिले. आप दीघार्यु हों और माता-पिता के सम्मान में युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बने रहें. धनुष एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता हैं. असुरन, थिरुडा थिरुडा जैसी फिल्मों ने उन्हें तमिल फिल्म इंडस्ट्री का सुपरस्टार बना दिया है. हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत से अलग होने की घोषणा की थी, जो दक्षिण भारतीय मेगा स्टार रजनीकांत की बेटी हैं. ऐसी खबरें भी हैं कि उन्होंने अपने बच्चों, यात्रा राजा और लिंगा राजा के लिए सुलह कर ली है. रजनीकांत के प्रयासों के कारण विवाह को सुलझा लिया गया है. हालांकि इन खबरों की अभी पुष्टि नहीं हुई है.

धनुष तमिल फिल्मों के सुपर स्टार हैं, लेकिन उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग बॉलीवुड सहित सभी क्षेत्रीय भाषाओं में भी है. 28 जुलाई 1983 को जन्मे धनुष का मूल नाम वेंकटेश प्रभु कस्तुरी राजा है. अभिनेता के साथ-साथ धनुष निर्देशक, निर्माता, गीतकार और पार्श्व गायक भी हैं. इनकी कई सफल फिल्में भी है. इसके लिए इन्हें 4 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, सात फिल्म फेयर (दक्षिण) पुरस्कार सहित इनके नाम दर्जनों अन्य पुरस्कार है. उन्हें फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 के लिस्ट में 6 बार शामिल किये गये हैं. यह सूची भारतीय हस्तियों की कमाई पर आधारित होता है.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-अभिनेता धनुष ने पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत से 18 साल बाद अलग होने का किया ऐलान

चेन्नई: तमिल सुपरस्टार धनुष, जिनकी लेटेस्ट फिल्म 'वाथी' 17 फरवरी को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ से अधिक की कमाई की, एक अलग कारण से चर्चा में है. उन्होंने अपने माता-पिता कस्तूरीराजा और विजयलक्ष्मी को एक आलीशान घर गिफ्ट में दिया है. यह सुंदर और आलीशान घर चेन्नई के पॉश पोएस गार्डन इलाके में स्थित है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता का बंगला था. धनुष फैन क्लब के एक्टर, डायरेक्टर और अध्यक्ष सुब्रमण्यम शिव ने धनुष के अपने माता-पिता को आलीशान घर गिफ्ट में देने के बारे में खबर दी.

  • தம்பி தனுஷின்
    புதிய வீடு
    கோவில் உணர்வு
    எனக்கு😊

    வாழும் போதே
    தாய்,தந்தையை
    சொர்கத்தில் வாழ
    வைக்கும் பிள்ளைகள்,
    தெய்வமாக
    உணர படுகிறார்கள்😊

    மேலும்,
    தன் பிள்ளைகளுக்கும்,
    மற்றவர்களுக்கும்,
    எடுத்துகாட்டாகவும்,
    உதாரணமாகவும்,
    உயர்ந்து விடுகிறார்கள்..💕

    வாழ்க தம்பி,❤️🙏🏻@dhanushkraja pic.twitter.com/kGBywHfr6c

    — Subramaniam Siva Dir (@DirectorShiva_) February 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डायरेक्टर सुब्रमण्यम शिव ने ट्विटर पर शेयर की है तस्वीरें
शिवा ने एक तमिल ट्वीट में कहा: मेरे छोटे भाई धनुष का नया घर मुझे मंदिर जैसा अहसास दे रहा है. अपने जीवनकाल में उन्होंने अपने माता-पिता को स्वर्ग जैसा घर प्रदान किया है और भी सफलता और उपलब्धियां आपको मिले. आप दीघार्यु हों और माता-पिता के सम्मान में युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बने रहें. धनुष एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता हैं. असुरन, थिरुडा थिरुडा जैसी फिल्मों ने उन्हें तमिल फिल्म इंडस्ट्री का सुपरस्टार बना दिया है. हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत से अलग होने की घोषणा की थी, जो दक्षिण भारतीय मेगा स्टार रजनीकांत की बेटी हैं. ऐसी खबरें भी हैं कि उन्होंने अपने बच्चों, यात्रा राजा और लिंगा राजा के लिए सुलह कर ली है. रजनीकांत के प्रयासों के कारण विवाह को सुलझा लिया गया है. हालांकि इन खबरों की अभी पुष्टि नहीं हुई है.

धनुष तमिल फिल्मों के सुपर स्टार हैं, लेकिन उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग बॉलीवुड सहित सभी क्षेत्रीय भाषाओं में भी है. 28 जुलाई 1983 को जन्मे धनुष का मूल नाम वेंकटेश प्रभु कस्तुरी राजा है. अभिनेता के साथ-साथ धनुष निर्देशक, निर्माता, गीतकार और पार्श्व गायक भी हैं. इनकी कई सफल फिल्में भी है. इसके लिए इन्हें 4 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, सात फिल्म फेयर (दक्षिण) पुरस्कार सहित इनके नाम दर्जनों अन्य पुरस्कार है. उन्हें फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 के लिस्ट में 6 बार शामिल किये गये हैं. यह सूची भारतीय हस्तियों की कमाई पर आधारित होता है.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-अभिनेता धनुष ने पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत से 18 साल बाद अलग होने का किया ऐलान

Last Updated : Feb 20, 2023, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.