ETV Bharat / entertainment

Sridevi 5th Death Anniversary : बोनी कपूर को आई श्रीदेवी की याद, शेयर की पहली से आखिरी मुलाकात तक की तस्वीरें - बोनी कपूर का इंस्टाग्राम पोस्ट

लीजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी की 5वीं पुण्यतिथि पर उनके पति और फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने कई सारी पुरानी यादें शेयर की हैं. बोनी ने अपनी पहली मुलाकात से लेकर 'आखिरी तस्वीर' तक की फोटोज पोस्ट की हैं. तो चलिए डालते हैं एक नजर बोनी कपूर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर.

Boney Kapoor and Sridevi
बोनी कपूर और श्रीदेवी
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 7:30 AM IST

मुंबई : लीजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी की आज (24 फरवरी) 5वीं पुण्यतिथि है. आज ही के दिन एक्ट्रेस के निधन की खबर ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था. 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया, जहां वह, बोनी कपूर, बेटी खुशी कपूर और कपूर परिवार के अन्य सदस्य मोहित मारवाह की शादी में शामिल हुए थे. फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने शुक्रवार को पत्नी श्रीदेवी को याद करते हुए अपनी पहली मुलाकात की तस्वीर साझा की है. वहीं, श्रीदेवी की 5वीं पुण्यतिथि से एक दिन पहले बोनी कपूर ने उनकी आखिरी तस्वीर पोस्ट करके उनको याद किया है.

श्रीदेवी की पुण्यतिथि पर फिल्म निर्माता बोनी ने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक पोस्ट शेयर किए हैं. उन्होंने अपनी और श्रीदेवी की एक पुरानी तस्वीर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'मेरी पहली तस्वीर (1984).' इसके अलावा बोनी कपूर ने दो वीडियो भी शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी और श्रीदेवी की पहली मुलाकात और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातों को साझा किया है.

बोनी कपूर ने बताया कि उनकी और श्रीदेवी की पहली बार मुलाकात फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के दौरान हुई. इस फिल्म में वह श्रीदेवी को अनिल कूपर के अपोजिट साइन लाना चाहते थे. जब श्रीदेवी ने फिल्म के लिए 'हां' कर दिया, तब से बोनी कपूर उन्हें इम्प्रेस करने में लग गए. अच्छे-अच्छे कॉस्टयूम, मेकअप सब श्रीदेवी को दिलाया.

अपनी पुरानी यादों को शेयर करते हुए बोनी कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट शेयर किया है, जिसमें श्रीदेवी बोनी कपूर को किस (Kiss) करती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए फिल्म निर्माता ने कैप्शन दिया है, 'बस व्यक्त कर रहा हूं.' इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'सुंदर आत्मा की सुंदर यादें हैं.'

वहीं पुण्यतिथि के एक दिन पहले बोनी ने श्रीदेवी के साथ की आखिरी तस्वीर साझा की थी, जिसके कैप्शन में लिखा, 'आखिरी तस्वीर'. बता दें कि दो दिन पहले, जाह्नवी कपूर ने भी श्रीदेवी को याद करते हुए एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपनी मां से बात करती दिख रही हैं. श्रीदेवी जहां गोल्डन साड़ी में नजर आ रही हैं, वहीं जाह्नवी मल्टी कलर के आउटफिट में दिख रही हैं.

फोटो शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा, 'मैं आज भी हर जगह आपको ढूंढती हूं मां, मैं अब भी वह सब कुछ करती हूं जो मैं करती हूं, इस उम्मीद में कि मैं आपको गौरवान्वित कर सकूं. मैं जहां भी जाती हूं और जो कुछ भी करती हूं, उसे आप से ही शुरू करती हूं और आप पर ही खत्म.' इस पोस्ट पर लोगों के काफी सारे रिएक्शन्स आए थें. जाह्नवी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.

यह भी पढ़ें : Janhvi kapoor : जाह्नवी कपूर को आई 'Mom' की याद, कहा- 'अभी भी आपको हर जगह ढूंढती हूं मां'

मुंबई : लीजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी की आज (24 फरवरी) 5वीं पुण्यतिथि है. आज ही के दिन एक्ट्रेस के निधन की खबर ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था. 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया, जहां वह, बोनी कपूर, बेटी खुशी कपूर और कपूर परिवार के अन्य सदस्य मोहित मारवाह की शादी में शामिल हुए थे. फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने शुक्रवार को पत्नी श्रीदेवी को याद करते हुए अपनी पहली मुलाकात की तस्वीर साझा की है. वहीं, श्रीदेवी की 5वीं पुण्यतिथि से एक दिन पहले बोनी कपूर ने उनकी आखिरी तस्वीर पोस्ट करके उनको याद किया है.

श्रीदेवी की पुण्यतिथि पर फिल्म निर्माता बोनी ने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक पोस्ट शेयर किए हैं. उन्होंने अपनी और श्रीदेवी की एक पुरानी तस्वीर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'मेरी पहली तस्वीर (1984).' इसके अलावा बोनी कपूर ने दो वीडियो भी शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी और श्रीदेवी की पहली मुलाकात और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातों को साझा किया है.

बोनी कपूर ने बताया कि उनकी और श्रीदेवी की पहली बार मुलाकात फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के दौरान हुई. इस फिल्म में वह श्रीदेवी को अनिल कूपर के अपोजिट साइन लाना चाहते थे. जब श्रीदेवी ने फिल्म के लिए 'हां' कर दिया, तब से बोनी कपूर उन्हें इम्प्रेस करने में लग गए. अच्छे-अच्छे कॉस्टयूम, मेकअप सब श्रीदेवी को दिलाया.

अपनी पुरानी यादों को शेयर करते हुए बोनी कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट शेयर किया है, जिसमें श्रीदेवी बोनी कपूर को किस (Kiss) करती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए फिल्म निर्माता ने कैप्शन दिया है, 'बस व्यक्त कर रहा हूं.' इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'सुंदर आत्मा की सुंदर यादें हैं.'

वहीं पुण्यतिथि के एक दिन पहले बोनी ने श्रीदेवी के साथ की आखिरी तस्वीर साझा की थी, जिसके कैप्शन में लिखा, 'आखिरी तस्वीर'. बता दें कि दो दिन पहले, जाह्नवी कपूर ने भी श्रीदेवी को याद करते हुए एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपनी मां से बात करती दिख रही हैं. श्रीदेवी जहां गोल्डन साड़ी में नजर आ रही हैं, वहीं जाह्नवी मल्टी कलर के आउटफिट में दिख रही हैं.

फोटो शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा, 'मैं आज भी हर जगह आपको ढूंढती हूं मां, मैं अब भी वह सब कुछ करती हूं जो मैं करती हूं, इस उम्मीद में कि मैं आपको गौरवान्वित कर सकूं. मैं जहां भी जाती हूं और जो कुछ भी करती हूं, उसे आप से ही शुरू करती हूं और आप पर ही खत्म.' इस पोस्ट पर लोगों के काफी सारे रिएक्शन्स आए थें. जाह्नवी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.

यह भी पढ़ें : Janhvi kapoor : जाह्नवी कपूर को आई 'Mom' की याद, कहा- 'अभी भी आपको हर जगह ढूंढती हूं मां'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.