ETV Bharat / entertainment

मीका सिंह का घर बसाएंगे शान, 'स्वयंवर' में ढूंढेंगे दुल्हनिया - बॉलीवुड एंटरटेनमेंट खबर

स्टार भारत के शो ‘स्वयंवर- मीका दी वोहती’ में सिंगर मीका सिंह के लिए सिंगर शान दुल्हन ढूंढेंगे. 44 साल के मीका सिंह व शान के बीच अच्छी बॉडिंग है. शान स्वयंवर- मीका दी वोहती को होस्ट करेंगे.

etv bharat
मीका सिंह की दुल्हन ढूंढेंगे शान
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 5:45 PM IST

हैदराबादः बॉलीवुड के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल सिंगर मीका सिंह अब घर बसाने के मूड में हैं. इसी साल उनके लिए शहनाई बजने की तैयारी है. 44 साल के मीका के लिए स्टार भारत के शो ‘स्वयंवर- मीका दी वोहती’ में दुल्हनिया ढूंढी जाएगी. इस शो को उनके दोस्त सिंगर शान होस्ट करेंगे और दुल्हनिया ढूंढने में उनकी मदद करेंगे. गौरतलब है कि मीका सिंह से पहले राखी सावंत, मल्लिका शेरावत, रतन राजपूत और राहुल महाजन समेत कई हस्तियों ने स्वयंवर किया है.

बता दें कि, मीका सिंह और शान के बीच अच्छी बॉंडिंग है. दोनों एक दूसरे काफी समय से जानते हैं. दोनों की बॉडिंग शो में भी देखने को मिलेगी. वहीं, शो को लेकर लोगों का क्रेज बढ़ता जा रहा है. सिंगर के फैंस जानने में इंट्रेस्टेड हैं कि आखिर मीका की होने वाली दुल्हन कैसी होगी. वहीं, शो के बारे में बता दें कि, ‘स्वयंवर- मीका दी वोहती’ एक रियलिटी शो है. इस शो में सिंगर मीका सिंह अपने जीवन साथी की तलाश करेंगे.

यह भी पढ़ें- कर्ज में डूबे पिता राज कपूर को ऋषि कपूर ने बचाया था, इस फिल्म से रातों-रात चमका दी थी किस्मत

सिंगर मीका सिंह ने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए हैं. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म 'सिंबा' में मीका सिंह के 'आंख मारे' गाने को लोगों ने काफी पसंद किया था. गाना रणवीर सिंह और सारा अली खान पर फिल्माया गया था. इस गाने में मीका सिंह के साथ नेहा कक्कड़ थीं. इसके साथ ही उन्होंने 'सावन में लग गई आग', 'पार्टी तो बनती है' जैसे सुपरहिट गाने दिए हैं. सिंगर मीका सिंह का विवादों से भी गहरा नाता है. 2006 में उन्होंने अपने बर्थडे पार्टी में राखी सावंत को किस कर लिया था. मीका सिंह का ये कांड कई दिनों तक सुर्खियों में बना हुआ था.

हैदराबादः बॉलीवुड के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल सिंगर मीका सिंह अब घर बसाने के मूड में हैं. इसी साल उनके लिए शहनाई बजने की तैयारी है. 44 साल के मीका के लिए स्टार भारत के शो ‘स्वयंवर- मीका दी वोहती’ में दुल्हनिया ढूंढी जाएगी. इस शो को उनके दोस्त सिंगर शान होस्ट करेंगे और दुल्हनिया ढूंढने में उनकी मदद करेंगे. गौरतलब है कि मीका सिंह से पहले राखी सावंत, मल्लिका शेरावत, रतन राजपूत और राहुल महाजन समेत कई हस्तियों ने स्वयंवर किया है.

बता दें कि, मीका सिंह और शान के बीच अच्छी बॉंडिंग है. दोनों एक दूसरे काफी समय से जानते हैं. दोनों की बॉडिंग शो में भी देखने को मिलेगी. वहीं, शो को लेकर लोगों का क्रेज बढ़ता जा रहा है. सिंगर के फैंस जानने में इंट्रेस्टेड हैं कि आखिर मीका की होने वाली दुल्हन कैसी होगी. वहीं, शो के बारे में बता दें कि, ‘स्वयंवर- मीका दी वोहती’ एक रियलिटी शो है. इस शो में सिंगर मीका सिंह अपने जीवन साथी की तलाश करेंगे.

यह भी पढ़ें- कर्ज में डूबे पिता राज कपूर को ऋषि कपूर ने बचाया था, इस फिल्म से रातों-रात चमका दी थी किस्मत

सिंगर मीका सिंह ने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए हैं. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म 'सिंबा' में मीका सिंह के 'आंख मारे' गाने को लोगों ने काफी पसंद किया था. गाना रणवीर सिंह और सारा अली खान पर फिल्माया गया था. इस गाने में मीका सिंह के साथ नेहा कक्कड़ थीं. इसके साथ ही उन्होंने 'सावन में लग गई आग', 'पार्टी तो बनती है' जैसे सुपरहिट गाने दिए हैं. सिंगर मीका सिंह का विवादों से भी गहरा नाता है. 2006 में उन्होंने अपने बर्थडे पार्टी में राखी सावंत को किस कर लिया था. मीका सिंह का ये कांड कई दिनों तक सुर्खियों में बना हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.