ETV Bharat / entertainment

My Life In Design : शाहरुख खान ने लॉन्च की गौरी खान की 'कॉफी टेबल बुक', 'पठान' ने पत्नी के लिए कह दी ये बड़ी बात - शाहरुख खान लॉन्च गौरी खान कॉफी टेबल बुक

फिल्म इंडस्ट्री के किंग शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान की कॉफी टेबल बुक 'माई लाइफ इन डिजाइन' को लॉन्च कर इवेंट में उनके लिए बड़ी बात कह दी है. आप भी जानिए 'पठान' ने गौरी के लिए क्या कहा?.

My Life In Design
गौरी खान के साथ शाहरुख खान
author img

By

Published : May 15, 2023, 11:04 PM IST

मुंबई : 'पठान' शाहरुख खान ने सोमवार को मुंबई में इंटीरियर डिजाइन पर बेस्ड पत्नी गौरी खान की कॉफी टेबल बुक 'माई लाइफ इन डिजाइन' लॉन्च कीं. शाहरुख और गौरी ने बुक अनावरण के दौरान पैपराजी के सामने पोज दिया. मीडिया से बातचीत के दौरान, किंग खान ने पत्नी के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की और कई मजेदार बातें शेयर कीं. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे यह सिर्फ एक पति के कर्तव्य से बढ़कर है. शाहरुख ने गौरी की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन पत्नी हैं, जो कि अपनी भूमिका में परफेक्ट हैं.

मीडिया से बातचीत के दौरान शाहरुख खान ने कहा कि 'गौरी और मैं एक-दूसरे को सालों से जानते हैं, वह 14 साल की थी, मैं 18 साल का था और हम एक-दूसरे को सालों से जानते हैं और कभी-कभी जब आप एक-दूसरे को सालों से जानते हैं, तो एक-दूसरे के काम के लिए सराहना की भावना कम होने लगती है. क्योंकि आप एक-दूसरे को हल्के में लेते हैं. मैं लंबे समय से वही कर रहा हूं जो मैं करता हूं और गौरी ने अपनी भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाई है. हमने तीन खूबसूरत बच्चों की परवरिश की है.

  • #WATCH | ..." This overwhelming response we got from the profession that I am in, just to deal with it and lead a normal life, bring up children, she (Gauri Khan) never realised that there was an aspect of her that needed to have some kind of life...this book, I think, stands for… pic.twitter.com/PCEnBRo7TD

    — ANI (@ANI) May 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरी खान के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा 'वह एक फिल्म स्टार की पत्नी हैं, जो कि भगवान और लोगों की कृपा से लोकप्रिय हो गई हैं.' शाहरुख ने आगे कहा 'हमारे दस साल के बच्चे (अबराम) सहित हमारे पूरे परिवार में रचनात्मकता की औसत भावना है और मुझे लगता है कि हमारी शादीशुदा जिंदगी के 23 से 24 साल, हम मुंबई में बसने में इतने व्यस्त थे कि हमने ध्यान भी नहीं दिया. मुझे इस पेशे से मिला है कि मैं सिर्फ इससे निपटने और एक सामान्य जीवन जीने और बच्चों को पालने के लिए हूं. हमने कभी महसूस नहीं किया कि उसका एक पहलू यह भी था कि यह किसी की जिंदगी के लिए जरूरी था.' 'मुझे लगता है कि यह किताब सभी के लिए है.' बुक में उनके मुंबई निवास 'मन्नत' की कुछ विशेष तस्वीरें भी हैं.

इसके साथ ही शाहरुख खान ने कहा 'वह हमारे पूरे घर में सबसे व्यस्त है और जब मैं उससे पूछता हूं कि वह इतना काम क्यों करती है, तो वह कहती हैं कि इससे संतुष्टी मिलती है. इन सबका मतलब है कि हम सभी को एक साथ डिनर करना है और उन डिनर पर हम चर्चा करते हैं, काम पर आपका दिन कैसा रहा और रात के खाने के अंत में चर्चा करना है. परिवार को सफलता का यह मंत्र देने के लिए गौरी को धन्यवाद.'

यह भी पढ़ें: Jawan Release Date : शाहरुख खान की फिल्म के लिए अब नहीं करना पड़ेगा इंतजार, लो आ गई 'जवान' की फाइनल रिलीज डेट

मुंबई : 'पठान' शाहरुख खान ने सोमवार को मुंबई में इंटीरियर डिजाइन पर बेस्ड पत्नी गौरी खान की कॉफी टेबल बुक 'माई लाइफ इन डिजाइन' लॉन्च कीं. शाहरुख और गौरी ने बुक अनावरण के दौरान पैपराजी के सामने पोज दिया. मीडिया से बातचीत के दौरान, किंग खान ने पत्नी के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की और कई मजेदार बातें शेयर कीं. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे यह सिर्फ एक पति के कर्तव्य से बढ़कर है. शाहरुख ने गौरी की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन पत्नी हैं, जो कि अपनी भूमिका में परफेक्ट हैं.

मीडिया से बातचीत के दौरान शाहरुख खान ने कहा कि 'गौरी और मैं एक-दूसरे को सालों से जानते हैं, वह 14 साल की थी, मैं 18 साल का था और हम एक-दूसरे को सालों से जानते हैं और कभी-कभी जब आप एक-दूसरे को सालों से जानते हैं, तो एक-दूसरे के काम के लिए सराहना की भावना कम होने लगती है. क्योंकि आप एक-दूसरे को हल्के में लेते हैं. मैं लंबे समय से वही कर रहा हूं जो मैं करता हूं और गौरी ने अपनी भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाई है. हमने तीन खूबसूरत बच्चों की परवरिश की है.

  • #WATCH | ..." This overwhelming response we got from the profession that I am in, just to deal with it and lead a normal life, bring up children, she (Gauri Khan) never realised that there was an aspect of her that needed to have some kind of life...this book, I think, stands for… pic.twitter.com/PCEnBRo7TD

    — ANI (@ANI) May 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरी खान के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा 'वह एक फिल्म स्टार की पत्नी हैं, जो कि भगवान और लोगों की कृपा से लोकप्रिय हो गई हैं.' शाहरुख ने आगे कहा 'हमारे दस साल के बच्चे (अबराम) सहित हमारे पूरे परिवार में रचनात्मकता की औसत भावना है और मुझे लगता है कि हमारी शादीशुदा जिंदगी के 23 से 24 साल, हम मुंबई में बसने में इतने व्यस्त थे कि हमने ध्यान भी नहीं दिया. मुझे इस पेशे से मिला है कि मैं सिर्फ इससे निपटने और एक सामान्य जीवन जीने और बच्चों को पालने के लिए हूं. हमने कभी महसूस नहीं किया कि उसका एक पहलू यह भी था कि यह किसी की जिंदगी के लिए जरूरी था.' 'मुझे लगता है कि यह किताब सभी के लिए है.' बुक में उनके मुंबई निवास 'मन्नत' की कुछ विशेष तस्वीरें भी हैं.

इसके साथ ही शाहरुख खान ने कहा 'वह हमारे पूरे घर में सबसे व्यस्त है और जब मैं उससे पूछता हूं कि वह इतना काम क्यों करती है, तो वह कहती हैं कि इससे संतुष्टी मिलती है. इन सबका मतलब है कि हम सभी को एक साथ डिनर करना है और उन डिनर पर हम चर्चा करते हैं, काम पर आपका दिन कैसा रहा और रात के खाने के अंत में चर्चा करना है. परिवार को सफलता का यह मंत्र देने के लिए गौरी को धन्यवाद.'

यह भी पढ़ें: Jawan Release Date : शाहरुख खान की फिल्म के लिए अब नहीं करना पड़ेगा इंतजार, लो आ गई 'जवान' की फाइनल रिलीज डेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.