मुंबई: वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी ने मेलबर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में तिरंगा फहराया. तिरंगा फहराने के साथ ही उन्होंने बहुत अपने देश के लिए बहुत प्राउड फील किया और सोशल चेंज के लिए सिनेमा की पावर पर जोर दिया. शबाना आजमी ने हाल ही में मेलबर्न में नेशनल फ्लैग तिरंगा फहराया. एक्ट्रेस 14th इंडियन फिल्म फेस्टिवल के लिए मेलबर्न में थीं. आजमी को पिछली बार 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था.
शबाना की घूमर से हुई इंडियन फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत
शबाना आजमी जिन्हें आखिरी बार 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था, ने हाल ही में मेलबर्न में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर ऑस्ट्रेलियाई धरती को रोशन किया. मौका था इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न 2023 का, जहां दिग्गज एक्ट्रेस ने फ्लैग होस्टिंग की. शबाना आजमी 14वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल के लिए ऑस्ट्रेलिया में थीं और उन्होंने मेलबर्न में तिरंगा फहराया. उनकी आने वाली फिल्म 'घूमर' फिल्म महोत्सव की शुरुआत करने वाली फिल्म थी, जिसमें अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर मुख्य भूमिका में हैं.
फ्लैग होस्टिंग एक प्राउड मोमेंट
फ्लैग होस्टिंग के बाद शबाना आजमी ने कहा, 'इंडियन फ्लैग तिरंगे को फहराना एक प्राउड मोमेंट है. तिरंगा फहराने का यह सम्मान पाना, वह ध्वज जिस पर मुझे बहुत गर्व है, वह ध्वज जिसके लिए हम सभी यहां पर एक साथ खड़े हैं. मैं फिर से कहना चाहूंगी कि हम मेलबर्न में भारतीय सिनेमा का जश्न मनाने के लिए आए हैं, और मैं सचमुच मानती हूं कि कला की कोई सीमा नहीं होती और सिनेमा सोशल चेंज का एक साधन हो सकता है'.
मेलबर्न का इंडियन फिल्म फेस्टीवल (आईएफएफएम) भारत के बाहर इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा फेस्टिवल है. इस बार ये फेस्टिवल 11 अगस्त को शुरू हुआ और 20 अगस्त को समाप्त होगा.